U Mumba vs Bengal Warriorz Match Tied : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का पहला टाई मैच हमें देखने को मिल चुका है। बंगाल वारियर्स और यू-मुम्बा के बीच खेला गया मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ। दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ और इसके बाद आखिर में मैच टाई हो गया। इस मैच में डिफेंडर्स का बोलबाला देखने को मिला। यू-मुम्बा की तरफ से सोमबीर ने हाई फाइव लगाया और रिंकू ने 3 प्वॉइंट लिए। जबकि बंगाल की तरफ से नितेश कुमार ने 4, मयूर कदम ने 6 और फजल अत्राचली ने 3 प्वॉइंट लिए।
दोनों ही टीमों के बीच शुरुआत में काफी कांटे की टक्कर देखने को मिली। दोनों ही टीमों के रेडर्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। बंगाल वारियर्स की तरफ से मनिंदर सिंह और यू-मुम्बा के लिए मंजीत रेडिंग में प्वॉइंट ला रहे थे। पहले 10 मिनट में रेडर्स का ही बोलबाला देखने को मिला और बंगाल की टीम एक प्वॉइंट से आगे रही। इसके बाद धीरे-धीरे बंगाल ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया। यू-मुम्बा के लिए दिक्कत यह थी कि इस मैच में आमिरमोहम्मद जफरदानेश नहीं चल पा रहे थे। पहले हाफ में वो केवल एक ही प्वॉइंट ले पाए। इसी वजह से मंजीत अकेले पड़ गए और बंगाल वारियर्स ने बढ़त बना ली। पहले हाफ में बंगाल वारियर्स की टीम 20-13 से आगे रही। मनिंदर सिंह ने पहले हाफ में 7 प्वॉइंट लिए।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों के डिफेंडर्स ने दिखाया अपना दमखम
दूसरे हाफ में भी बंगाल वारियर्स ने अपनी बढ़त लगातार बरकरार रखी। आमिरमोहम्मद जफरदानेश के नहीं चलने की वजह से यू-मुम्बा ने दो युवा ऑलराउंडर शुभम कुमार और रोहित राघव को मैट पर उतारा। हालांकि ये खिलाड़ी भी कुछ खास नहीं कर पाए। बंगाल वारियर्स के लिए सबसे अच्छी बात यह थी कि इस मैच में नितेश कुमार काफी लय में दिख रहे थे और इसी वजह से डिफेंस में फजल अत्राचली को पूरा सपोर्ट मिल रहा था। नितेश और फजल ने मिलकर यू-मुम्बा के रेडर्स पर लगाम लगा दी।
यू-मुम्बा का डिफेंस इस मैच में अच्छा खेल रहा था लेकिन रेडर्स उस हिसाब से परफॉर्म नहीं कर पा रहे थे। इसके बावजूद पहले आधे घंटे तक यू-मुम्बा ने काफी हद तक वापसी कर ली थी और केवल 2 ही प्वॉइंट से बंगाल की टीम आगे थी। इसके बाद यू-मुम्बा ने बंगाल को ऑल आउट करके 27-27 की बराबरी कर ली। इसी बीच सोमबीर ने अपना हाई फाइव भी पूरा कर लिया और यू-मुम्बा ने पहली बार मैच में बढ़त बनाई। हालांकि इसके बाद आखिर में जाकर मैच 31-31 से टाई हो गया।