City Wise PKL 11 Schedule: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन-11 का आगाज आगामी 18 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस दौरान PKL ने मैचों का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। शेड्यूल के मद्देनजर PKL सीजन-11 का आयोजन कुल 3 जगहों पर किया जाएगा, जिसके लिए अलग-अलग समय सीमा का चयन किया गया है। बता दें कि, PKL 11 हैदराबाद, नोएडा और पुणे में आयोजित किया जाएगा। Pro Kabaddi League सीजन-11 का शेड्यूल जारी होते ही प्रशंसक अपनी पसंदीदा टीमों को एक बार फिर मैट पर जोर-आजमाइश करते देखने के लिए उत्साहित हो रहे हैं।
जानें कब-कब किस शहर में खेले जाएंगे PKL 11 के मुकाबले?
PKL 11 के मद्देनजर एक ओर जहां पुनेरी पलटन अपनी खिताबी जीत को बरकरार रखने के मंसूबे से उतरेगी, वहीं दूसरी टीमें भी ट्रॉफी के लिए अपना दमखम दिखाती नजर आने वाली हैं। इस बीच जारी शेड्यूल के मुताबिक PKL 11 की शुरुआत हैदराबाद से होगी, जिसके बाद लीग का कारवां नोएडा पहुंचेगा। वहीं, अंतिम रूप से मैचों के आयोजन के लिए पुणे को मेजबानी सौंपी गई है। इस दौरान PKL 11 आयोजन के बीच दो दिनों (1 नवंबर और 2 दिसंबर) को रेस्ट डे के तौर पर रखा गया है।
हैदराबाद
हैदराबाद स्थित गचीबोली इनडोर स्टेडियम में 18 अक्टूबर को PKL का पहला मुकाबला तेलुगु टाइटंस के बीच खेला जाएगा। हैदराबाद में आखिरी मुकाबले का आयोजन 9 नवंबर को बेंगलुरु बुल्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच होगा। इस बीच 1 नवंबर को महज रेस्ट डे रखा गया है, जिस दिन कोई भी मुकाबला नहीं खेला जाएगा।
नोएडा
PKL 11 के दूसरे दौर में 10 नवंबर से मैचों का आयोजन नोएडा स्थित इनडोर स्टेडियम में किया जाएगा। 10 नवंबर को यूपी योद्धा और यू मुम्बा के मुकाबले के साथ दूसरे दौर की शुरुआत होगी। हीं, नोएडा में अंतिम मुकाबला 1 दिसंबर को बंगाल वॉरियर्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाएगा। इस दौरान दूसरे दौर में सभी मुकाबले बगैर किसी रेस्ट डे के लगातार आयोजिक किए जाएंगे। हालांकि, दूसरे दौर के मुकाबलों की समाप्ति के बाद 2 दिसंबर को रेस्ट डे सुनिश्चित किया गया है।
पुणे
PKL 11 का तीसरा दौर 3 दिसंबर से बेंगलुरु बुल्स और गुजरात जायंट्स के मुकाबले के साथ होगा। वहीं, तीसरे दौर के मुकाबलों का समापन 24 दिसंबर को बंगाल वॉरियर्स और यू मुम्बा के बीच होने वाले मैच के साथ होगा। इस दौरान 3 दिसंबर से 24 दिसंबर तक लगातार बगैर किसी रेस्ट डे के मैच आयोजित किए जाएंगे।