Dabang Delhi KC Possible Playing 7 PKL 11: दबंग दिल्ली केसी ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के लिए 7 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें ज्यादातर खिलाड़ी प्लेइंग 7 का हिस्सा रहते हैं। इस बीच ऑक्शन में उन्होंने सिद्धार्थ देसाई समेत 10 खिलाड़ियों को खरीदते हुए अपने स्क्वाड को मजबूत बनाया। दिल्ली की टीम के लिए प्लेइंग 7 चुनने में ज्यादा दिक्कत नहीं आनी चाहिए और यहां हम उसी के ऊपर नज़र डालेंगे।
दबंग दिल्ली केसी की Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए क्या हो सकती है बेस्ट 7?
योगेश और आशीष (कॉर्नर)
दबंग दिल्ली केसी ने PKL 10 में दो युवा डिफेंडर्स (योगेश और आशीष) को कॉर्नर पर खेलने का मौका दिया था। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया। एक तरफ योगेश लीग के टॉप डिफेंडर्स में शामिल थे, तो दूसरी तरफ आशीष ने भी निरंतरता के साथ परफॉर्म किया। इसी वजह से इन दोनों खिलाड़ियों को रिटेन किया गया और यह स्टार्टिंग 7 का प्रमुख हिस्सा होने वाले हैं।
विक्रांत और नितिन पनवार (दबंग दिल्ली केसी)
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में दबंग दिल्ली केसी के लिए कवर पर विक्रांत और नितिन पनवार स्टार्टिंग 7 का हिस्सा बनते हुए दिख सकते हैं। विक्रांत पिछले सीजन में दिल्ली के लिए खेले थे और उन्हें 18 मैचों में खेलने का मौका मिला था। लेफ्ट कवर ने भले ही सिर्फ 25 पॉइंट्स हासिल किए, लेकिन साथी डिफेंडर्स का साथ उन्होंने अच्छे से निभाया। दूसरी तरफ नितिन पनवार पिछले सीजन में यूपी योद्धाज के लिए खेले थे और उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे। यहां वो अपने प्रदर्शन से टीम में जगह पक्की करना चाहेंगे।
नवीन कुमार, आशु मलिक और सिद्धार्थ देसाई (रेडर्स)
दबंग दिल्ली केसी के लिए रेडिंग का जिम्मा नवीन कुमार, आशु मलिक और सिद्धार्थ देसाई के ऊपर होने वाला है। नवीन और आशु लगातार दिल्ली के लिए खेल रहे हैं और अच्छा भी कर रहे हैं। इसी वजह से दोनों को रिटेन भी किया गया है। हालांकि, यह दोनों राइट के रेडर्स हैं और उनका साथ देने के लिए सिद्धार्थ देसाई को लेकर आए हैं, जोकि लेफ्ट साइड से रेड कर सकते हैं। Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में इन तीनों की तिकड़ी कमाल कर सकती है।