PKL 11 Gujarat Giants vs Bengaluru Bulls : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में रविवार को गुजरात जायंट्स और बेंगलुरू बुल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। गुजरात जायंट्स का इस सीजन का यह पहला मैच होगा और बेंगलुरू बुल्स अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी। बुल्स को पहले मैच में हार मिल चुकी है। उन्हें अपनी कमियों और कमजोरियों के बारे में भी पता चल गया होगा। वहीं गुजरात का यह पहला ही मैच है तो उनके परफॉर्मेंस पर निगाहें रहेंगी कि वो अपने सीजन का आगाज किस तरह से करते हैं।
बेंगलुरू बुल्स को अपने पहले मैच में मिल चुकी है हार
बेंगलुरू बुल्स के लिए सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। दिग्गज रेडर परदीप नरवाल बुरी तरह फ्लॉप रहे। वो मात्र 3 ही रेड प्वॉइंट हासिल कर पाए। ऐसा लगता है कि पिछले सीजन की खराब फॉर्म उनकी अभी भी बरकरार है। परदीप के अंदर एक बार फिर से स्पीड की कमी दिखी। टीम के बाकी रेडर्स भी उन्हें उतना अच्छा सपोर्ट नहीं दे पाए। जबकि डिफेंडर्स भी कुछ खास योगदान नहीं दे सके। अब देखने वाली बात होगी कि दूसरे मैच में टीम किस तरह से वापसी करती है। गुजरात की अगर बात करें तो उनकी टीम लगभग पिछले सीजन जैसी ही है। हालांकि इस बार गुमान सिंह को उन्होंने काफी महंगे दाम में खरीदा था। उनके परफॉर्मेंस पर सबकी निगाहें रहेंगी।
इस मुकाबले से पहले हम आपको बताते हैं कि Pro Kabaddi League में बेंगलुरू बुल्स और गुजरात जायंट्स के बीच हेड टू हेड आंकड़ों में कौन भारी रहा है।
Pro Kabaddi League में गुजरात जायंट्स और बेंगलुरू बुल्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े
गुजरात जायंट्स और बेंगलुरू बुल्स के बीच पीकेएल में अभी तक जितने भी मुकाबले हुए हैं, उसमें गुजरात की टीम हावी रही है। गुजरात ने बेंगलुरू के खिलाफ ज्यादा मैच जीते हैं। दोनों ही टीमों ने आपस में कुल मिलाकर 13 मैच खेले हैं। इस दौरान गुजरात जायंट्स ने 7 और बेंगलुरू बुल्स ने 5 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है।
मैच - 13
गुजरात जायंट्स ने जीता - 7
बेंगलुरू बुल्स ने जीता - 5
टाई - 1