Gujarat Giants vs U Mumba Head To Head Record : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में बुधवार को गुजरात जायंट्स और यू-मुम्बा के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की कहानी इस सीजन अभी तक काफी अलग रही है। गुजरात जायंट्स ने जहां पहले मैच में जीत हासिल की है तो यू-मुम्बा को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में यू-मुम्बा चाहेगी कि वो इस मैच में जरूर जीत हासिल करें। ऐसे में काफी दिलचस्प मुकाबला हो सकता है।
गुजरात जायंट्स ने अपने पहले मैच में परदीप नरवाल की बेंगलुरू बुल्स को हराया था। उनके लिए किसी एक खिलाड़ी ने बहुत ज्यादा बेहतर नहीं खेला था, बल्कि लगभग पूरी टीम ने थोड़ा-थोड़ा योगदान दिया था। हालांकि कप्तान नीरज कुमार और रेडर राकेश से इस मैच में उम्मीदें रहेंगी कि ये खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करें। पिछले मैच में ये प्लेयर कोई कमाल नहीं कर पाए थे। यू-मुम्बा की अगर बात करें तो पिछले मैच में उनका डिफेंस अच्छा नहीं खेला था। कप्तान सुनील कुमार एक भी प्वॉइंट नहीं ला सके थे। ऐसे में इस मुकाबले में उनके डिफेंडर्स को अपने रेडर्स का साथ देना होगा। तभी टीम मुकाबले को जीत सकती है।
इस मुकाबले से पहले हम आपको बताते हैं कि Pro Kabaddi League 2024 के इतिहास में गुजरात जायंट्स और यू-मुम्बा में से किसका पलड़ा भारी रहा है।
Pro Kabaddi League में गुजरात जायंट्स और यू-मुम्बा
के बीच हेड टू हेड आंकड़े
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अभी तक गुजरात जायंट्स और यू-मुम्बा के बीच कुल मिलाकर 14 मैच खेले गए हैं और इस दौरान गुजरात ने ही ज्यादातर मौकों पर जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में गुजरात ने 9 मैच जीते हैं और यू-मुम्बा ने 4 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि एक मुकाबला दोनों टीमों के बीच टाई रहा है। यानि कुल मिलाकर 14 मैच हुए हैं, जिसमें गुजरात जायंट्स का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। यू-मुम्बा इस आंकड़े को थोड़ा बेहतर करना चाहेगी।
मैच - 14
गुजरात जायंट्स ने जीता - 9
यू-मुम्बा ने जीता - 4
टाई - 1