Jaipur Pink Panthers vs Tamil Thalaivas Head To Head : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में रविवार को जयपुर पिंक पैंथर्स और तमिल थलाइवाज के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैच में हार मिली है और इसी वजह से इस मुकाबले में जीत हासिल करना जरूरी है। कोई भी टीम नहीं चाहेगी कि लगातार दो मैचों में उन्हें शिकस्त मिले। इससे पूरा मोमेंटम बिगड़ जाता है।
जयपुर पिंक पैंथर्स को हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अर्जुन देशवाल इंजरी की वजह से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और इसी वजह से टीम भी मैच हार गई थी। जयपुर की टीम अर्जुन देशवाल पर काफी ज्यादा डिपेंड रहती है और इसी वजह से जब वो नहीं चलते हैं तो टीम भी ढेर हो जाती है। तमिल थलाइवाज की अगर बात करें तो पिछले मुकाबले में वो जीता हुआ मैच हार गए थे। टीम ने पटना पाइरेट्स के खिलाफ एक समय 11 प्वॉइंट्स की बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन इसके बावजूद मुकाबला गंवा दिया था। टीम के डिफेंस ने काफी खराब प्रदर्शन किया था।
इस मुकाबले से पहले हम आपको बताते हैं कि Pro Kabaddi League के इतिहास में जयपुर पिंक पैंथर्स और तमिल थलाइवाज में से किसका पलड़ा भारी रहा है।
Pro Kabaddi League में जयपुर पिंक पैंथर्स और तमिल थलाइवाज के बीच हेड टू हेड आंकड़े
पीकेएल इतिहास में जयपुर पिंक पैंथर्स और तमिल थलाइवाज के बीच हुए मुकाबलों में पूरी तरह से जयपुर की टीम हावी रही है। तमिल थलाइवाज की टीम हेड टू हेड मैचों में जयपुर पिंक पैंथर्स के आस-पास भी नहीं है। दोनों ही टीमों के बीच अभी तक कुल मिलाकर 10 मैच खेले गए हैं। इस दौरान जयपुर पिंक पैंथर्स ने छह मुकाबले जीते हैं और तमिल थलाइवाज को सिर्फ दो ही मैचों में जीत मिली है। जबकि दो मैच टाई पर समाप्त हुए हैं। इससे पता चलता है कि जयपुर का पलड़ा थलाइवाज के ऊपर पूरी तरह से भारी रहा है।
मैच - 10
जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीता - 6
तमिल थलाइवाज ने जीता - 2
टाई - 2