Patna Pirates vs Tamil Thalaivas Head To Head : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में शुक्रवार को तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स और इस सीजन शानदार खेल दिखा रही तमिल थलाइवाज के बीच मुकाबला खेला जाएगा। तमिल थलाइवाज ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं और पटना पाइरेट्स को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कौन सी टीम इस मैच में भारी पड़ती है।
तमिल थलाइवाज इस सीजन काफी अलग ही अंदाज में खेल रही है। कोच धर्मराज चेरालाथन की अगुवाई में टीम ने चैंपियन की तरह खेल दिखाया है। जिस तरह से थलाइवाज ने अपने पिछले मैच में पुनेरी पलटन को हराया था, उसे देखकर यही लगता है कि इस बार थलाइवाज पीकेएल की ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार है। उन्हें बिल्कुल भी कम करके आंका नहीं जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ पटना पाइरेट्स की टीम भी चाहेगी कि इस मैच में थलाइवाज को हराकर जीत का खाता खोला जाए। ऐसे में काफी रोमांचक मुकाबला दोनों ही टीमों के बीच देखने को मिल सकता है।
इस मुकाबले से पहले हम आपको बताते हैं कि Pro Kabaddi League 2024 के इतिहास में तमिल थलाइवाज और पटना पाइरेट्स में से किसका पलड़ा भारी रहा है।
Pro Kabaddi League में पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज
के बीच हेड टू हेड आंकड़े
पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच अभी तक पीकेएल इतिहास में जितने भी मैच हुए हैं, उसमें पटना पाइरेट्स का पलड़ा भारी रहा है। दोनों ही टीमों ने अभी तक कुल मिलाकर 14 मैच आपस में खेले हैं और इस दौरान पटना पाइरेट्स ने 7 मैच जीते हैं और तमिल थलाइवाज को सिर्फ 4 ही मैचों में जीत मिली है। वहीं तीन मैच दोनों टीमों के बीच टाई रहा है। ऐसे में यहां पर पटना की टीम आगे दिखाई देती है लेकिन जिस हिसाब से इस सीजन तमिल थलाइवाज खेल रही है, उसे देखते हुए लगता है कि वो इस आंकड़े को बेहतर कर लेंगे।
मैच - 14
पटना पाइरेट्स ने जीता - 7
तमिल थलाइवाज ने जीता - 4
टाई - 3