PKL 11 Pune Leg Matches Live Telecast Details : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज से पुणे लेग का आगाज हो रहा है। इस दौरान कई सारे जबरदस्त मुकाबले खेले जाएंगे। पुणे लेग के दौरान ही इस सीजन का सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी खेला जाएगा। इस बार 26 दिसंबर को प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे और 27 दिसंबर को दोनों सेमीफाइनल मैच होंगे। जबकि 29 दिसंबर को प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का फाइनल होगा। इस तरह नए सीजन के आगाज से पहले पीकेएल का चैंपियन मिल जाएगा।
पुणे लेग के पहले दिन इन टीमों के बीच होगा मुकाबला
पुणे लेग के दौरान कई सारे जबरदस्त मैच खेले जाने हैं। इसकी वजह यह है कि इस लेग के दौरान टामों के बीच प्लेऑफ में जाने की होड़ रहेगी। सभी टीमें कोशिश करेंगी कि ज्यादा से ज्यादा मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई जाए। इसी वजह से यह लेग सबसे रोमांचक हो सकता है। पुणे लेग का पहला मैच बेंगलुरु बुल्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच यू मुम्बा और मेजबान पुनेरी पलटन के बीच होगा।
बेंगलुरु बुल्स का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम ने अभी तक केवल 2 ही मैच जीते हैं और टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। जबकि गुजरात जायंट्स भी प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। गुजरात जायंट्स को अपने बचे हुए सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी। यू मुम्बा और पुनेरी पलटन जरूर प्लेऑफ की तगड़ी दावेदार हैं। इन्होंने इस सीजन अभी तक काफी शानदार खेल दिखाया है और ऐसा लगता है कि इनका प्लेऑफ में जाना तय है।
Pro Kabaddi 2024 में 3 दिसंबर को होने वाले मैचों की लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देखें ?
Pro Kabaddi 2024 में मंगलवार 3 दिसंबर को होने वाले दोनों ही मैचों की लाइव टेलीकास्ट आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और मोबाइल पर हॉटस्टार पर देख सकते हैं। बेंगलुरु बुल्स और गुजरात जायंट्स के बीच पहला मुकाबला रात 8 बजे से जबकि यू मुम्बा और मेजबान पुनेरी पलटन के बीच दूसरा मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा।