Telugu Titans vs Patna Pirates Head To Head : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में सोमवार को तेलुगु टाइटंस और पटना पाइरेट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। पटना की टीम अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है, जबकि तेलुगु टाइटंस लगातार मैचों में हार के बाद आ रही है। पटना को जिस तरह से पिछले मैच में जीत मिली थी, उससे उनका कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा बढ़ गया होगा।
पटना पाइरेट्स ने अपने पिछले मैच में तमिल थलाइवाज को हराया था। एक समय वो मुकाबले में काफी पीछे थे लेकिन इसके बाद सेकेंड हाफ में जबरदस्त वापसी करते हुए तमिल थलाइवाज को शिकस्त दे दी थी। युवा रेडर देवांक ने अकेले 25 प्वॉइंट हासिल किए थे। अब पटना की टीम तेलुगु टाइटंस को हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी। इस शानदार जीत के बाद टीम पूरी तरह से एकजुट हो गई होगी। वहीं दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस के लिए पिछले मैच में कप्तान पवन सेहरावत ने शानदार प्रदर्शन किया था और अकेले 18 प्वॉइंट लिए थे। हालांकि उन्हें बाकी खिलाड़ियों का बिल्कुल भी साथ नहीं मिला था। इसी वजह से तेलुगु टाइटंस को सीजन की तीसरी हार मिली थी। पिछले सीजन जैसा हाल उनका इस बार भी हो रहा है।
इस मुकाबले से पहले हम आपको बताते हैं कि Pro Kabaddi League के इतिहास में तेलुगु टाइटंस और पटना पाइरेट्स में किसका पलड़ा भारी रहा है।
Pro Kabaddi League में तेलुगु टाइटंस और पटना पाइरेट्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े
तेलुगु टाइटंस की टीम भले ही पिछले कुछ सीजन से निराशाजनक खेल दिखा रही है लेकिन हेड टू हेड मैचों में उन्होंने पटना पाइरेट्स को कड़ी टक्कर दी है। दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल मिलाकर 23 मैच खेले गए हैं। इसमें से 10 मैच में तेलुगु टाइटंस ने जीत हासिल की है, जबकि पटना पाइरेट्स को 12 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं एक मैच दोनों टीमों के बीच टाई रहा है। पटना पाइरेट्स ने सिर्फ दो मैच ज्यादा जीते हैं। ऐसे में इस बार भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है।
मैच - 23
तेलुगु टाइटंस ने जीता - 10
पटना पाइरेट्स ने जीता - 12
टाई - 1