Tamil Thalaivas vs Dabang Delhi Dream11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में रविवार का पहला मुकाबला तमिल थलाइवाज और दबंग दिल्ली के बीच खेला जाना है। दिल्ली ने अपनी खराब लय को पीछे छोड़ते हुए एक अच्छी वापसी कर ली है और टीम ने फिर से टॉप-6 में अपनी जगह बना ली है। दूसरी ओर थलाइवाज की टीम का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है और अब वे टॉप-6 से बाहर हैं। दिल्ली ने पिछले पांच में से एक भी मैच में हार नहीं झेली है तो वहीं थलाइवाज को पिछले पांच में से तीन मैचों में हार मिली है।
थलाइवाज के लिए सबसे बड़ी समस्या सचिन तंवर हैं। टीम ने जब उनके ऊपर 2.15 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी तो उन्हें लगा था कि सचिन उनके लिए ढेर सारे पॉइंट्स लेंगे लेकिन ऐसा हरगिज नहीं हो पाया। सचिन बुरी तरीके से फ्लॉप हुए हैं और इस सीजन नरेंदर कंडोला भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं। टीम के डिफेंडर नितेश कुमार ने ही अच्छा प्रदर्शन किया है और इस सीजन 50 टैकल पॉइंट्स लेने वाले केवल दूसरे डिफेंडर हैं। 14 मैचों में 159 रेड पॉइंट्स ले चुके आशु मलिक दिल्ली की सबसे बड़ी ताकत हैं। नवीन कुमार की वापसी के बाद उन्हें भी काफी मजबूती मिल रही है। इसके अलावा डिफेंस में योगेश ने लगातार अच्छा काम किया है।
आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम11 टीम क्या हो सकती है।
TAM vs DEL के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 87वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7
तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन
चंद्रन रंजीत, रोनक, आशीष, मोईन शफागी, नितेश कुमार, आमिर बस्तामी, साहिल गुलिया
दबंग दिल्ली की संभावित स्टार्टिंग सेवन
नवीन कुमार, गौरव छिल्लर, संदीप, आशीष, आशू मलिक, योगेश, आशीष
TAM vs DEL के बीच Pro Kabaddi 2024 के 87वें मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestions #1: मोईन शफागी (डिफेंडर), नितेश कुमार (लेफ्ट कॉर्नर), नवीन कुमार (रेडर), आशु मलिक (रेडर), योगेश (राइट कॉर्नर), आशीष (लेफ्ट कॉर्नर), संदीप (लेफ्ट कवर)
कप्तान: आशु मलिक उपकप्तान: मोईन शफागी
Fantasy Suggestions #2: मोईन शफागी (डिफेंडर), नितेश कुमार (लेफ्ट कॉर्नर), नवीन कुमार (रेडर), आशु मलिक (रेडर), योगेश (राइट कॉर्नर), आशीष (लेफ्ट कॉर्नर), आमिर बस्तामी (डिफेंडर)
कप्तान: आशु मलिक उपकप्तान: नवीन कुमार