Most Super 10 & High 5 PKL 2024: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के 83वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा और तमिल थलाइवाज (42-30) को शिकस्त दी। 84वें मैच में पुनेरी पलटन ने रोमांचक जीत दर्ज की और गुजरात जायंट्स (34-33) को हराया।
इन दोनों मैचोंं में दो रेडर्स ने सुपर 10 लगाए और दो डिफेंडर्स ने हाई 5 लगाए। गुजरात जायंट्स के कप्तान गुमान सिंह (16 रेड पॉइंट्स) और पुनेरी पलटन के कप्तान आकाश शिंदे (12 रेड पॉइंट्स) ने सुपर 10 लगाए। तमिल थलाइवाज के लेफ्ट कॉर्नर नितेश कुमार (5 टैकल पॉइंट्स) और हरियाणा स्टीलर्स के उपकप्तान एवं राइट कॉर्नर राहुल सेतपाल (6 टैकल पॉइंट्स) ने हाई 5 लगाए।
84वें मैच के बाद Pro Kabaddi League सीजन 11 में सबसे ज्यादा सुपर 10 दबंग दिल्ली केसी के कप्तान आशु मलिक (12 सुपर 10) ने लगाए हैं और सबसे ज्यादा हाई 5 तमिल थलाइवाज के नितेश कुमार (5 हाई 5) ने लगाए हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको PKL 2024 में सबसे ज्यादा सुपर 10 और हाई 5 लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में सबसे ज्यादा सुपर 10 किन खिलाड़ी ने लगाए हैं?
1) आशु मलिक (दबंग दिल्ली केसी) - 14 मैचों के बाद 12 सुपर 10
2) देवांक (पटना पाइरेट्स) - 13 मैचों के बाद 9 सुपर 10
3) नितिन कुमार (बंगाल वॉरियर्स) - 13 मैचों के बाद 6 सुपर 10
3) पवन कुमार सेहरावत (तेलुगु टाइटंस) - 9 मैचों के बाद 6 सुपर 10
3) अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 14 मैचों के बाद 6 सुपर 10
Pro Kabaddi League सीजन 11 में हाई 5 लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी?
1) नितेश कुमार (तमिल थलाइवाज) - 14 मैचों के बाद 5 हाई 5
2) गौरव खत्री (पुनेरी पलटन) - 15 मैचों के बाद 4 हाई 5
2) नितिन रावल (बेंगलुरु बुल्स) - 14 मैचों के बाद 4 हाई 5
2) हितेश (यूपी योद्धाज) - 14 मैचों के बाद 4 हाई 5
2) योगेश दहिया (दबंग दिल्ली केसी) - 13 मैचों के बाद 4 हाई 5