Tamil Thalaivas vs Haryana Steelers Dream11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में शुक्रवार का पहला मैच तमिल थलाइवाज और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाना है जो सीजन का 83वां मुकाबला भी होगा। टेबल के टॉप पर बैठी हरियाणा नौवें स्थान वाली थलाइवाज के लिए काफी कड़ी चुनौती पेश करने वाली है। हरियाणा जीत की हैट्रिक के साथ पिछले पांच में से चार मैच जीत चुकी है। थलाइवाज ने पिछले मैच में लगातार दो हार के क्रम को तोड़ते हुए जीत दर्ज की थी। थलाइवाज इस सीजन 13 में से पांच मैच ही जीत सकी है तो वहीं हरियाणा 14 में से 11 मैच जीत चुकी है।
हरियाणा की टीम एकजुट होकर खेल रही है, लेकिन मोहम्मदरेज़ा शादलू का प्रभाव टीम पर काफी है। 49 टैकल पॉइंट्स के साथ वह संयुक्त रूप से सीजन के बेस्ट डिफेंडर हैं। विनय 99 रेड पॉइंट्स ले चुके हैं और लगातार अच्छी निरंतरता दिखा रहे हैं। इन दोनों के अलावा राहुल सेतपाल (41 टैकल पॉइंट) ने भी दमदारी दिखाई है। हरियाणा की सबसे खास बात यही रही है कि वे किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हैं। दूसरी ओर थलाइवाज के लिए सचिन तंवर को लीग का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाने का दांव पूरी तरह उल्टा पड़ गया है। सचिन लगातार फेल हो रहे हैं और अब उन्हें ड्रॉप भी किया जाने लगा है। थलाइवाज के लिए केवल नितेश कुमार (45 टैकल पॉइंट्स) ही अच्छा प्रदर्शन कर सके हैं।
TAM vs HAR के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 83वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7
तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन
नरेंदर कंडोला, रौनक, आशीष, मोईन शफागी, नितेश कुमार, आमिर बस्तामी, साहिल गुलिया
हरियाणा स्टीलर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
नवीन, संजय, जयदीप, विनय, शिवम पटारे, राहुल, मोहम्मदरेज़ा शादलू
TAM vs HAR के बीच Pro Kabaddi 2024 के 83वें मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestions #1: शिवम पटारे (रेडर), राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर), मोहम्मदरेज़ा शादलू (ऑलराउंडर), विनय (रेडर), आमिर बस्तामी (डिफेंडर), मोईन शफागी (ऑलराउंडर), नितेश कुमार (लेफ्ट कॉर्नर)
कप्तान: मोहम्मदरेज़ा शादलू, उपकप्तान: विनय
Fantasy Suggestions #2: नरेंदर कंडोला (रेडर), राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर), मोहम्मदरेज़ा शादलू (ऑलराउंडर), विनय (रेडर), आमिर बस्तामी (डिफेंडर), मोईन शफागी (ऑलराउंडर), नितेश कुमार (लेफ्ट कॉर्नर)
कप्तान: मोहम्मदरेज़ा शादलू उपकप्तान: नरेंदर कंडोला