Tamil Thalaivas PKL 10 Performance: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 10वें सीजन में तमिल थलाइवाज का प्रदर्शन बेहद औसत रहा था। प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर रहते हुए तमिल टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी। PKL सीजन-10 में इस टीम ने कुल 22 मैच खेलते हुए 9 में जीत हासिल की और 13 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान अपने आखिरी लीग मुकाबले में थलाइवाज ने बंगाल वॉरियर्स को 74-37 के बड़े अंतर से हराया था।
Pro Kabaddi League के सीजन-10 में तमिल थलाइवाज का 22 मैचों में रेड स्ट्राइक रेट 37.47 फीसदी था। इसके अलावा डिफेंस टैकल स्ट्राइक रेट 43.93 फीसदी रहा। इस सीजन डिफेंस के मुकाबले तमिल थलाइवाज का रेडिंंग अटैक उनका कमजोर पक्ष साबित हुआ।
Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में Tamil Thalaivas के टॉप रेडर और डिफेंडर
Tamil Thalaivas के टॉप-3 रेडर
1. नरेंदर- PKL सीजन-10 में तमिल थलाइवाज के अटैक की अगुवाई करते हुए नरेंदर टीम के टॉप रेडर रहे। उन्होंने इस सीजन कुल 21 मुकाबले खेलते हुए 186 प्वाइंट हासिल किए। वो सीजन के 5वें शीर्ष रेडर खिलाड़ी भी थे।
2. अजिंक्य पवार- स्टार रेडर आजिंक्य पवार ने Pro Kabaddi League सीजन-10 में तमिल कुल 21 मैचों में 124 रेड प्वाइंट हासिल करने में सफलता प्राप्त की थी। पवार का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था।
3. विशाल चहल- तमिल थलाइवाज के राइट रेडर विशाल चहल ने PKL सीजन-10 में कुल 10 मुकाबले खेलते हुए 34 रेड प्वाइंट प्राप्त किए थे।
Tamil Thalaivas के टॉप 3 डिफेंडर्स कौन थे?
1. साहिल गुलिया- तमिल थलाइवाज के लेफ्ट कॉर्नर डिफेंडर साहिल गुलिया ने PKL सीजन-10 में कुल 22 मैच खेलते हुए 69 टैकल प्वाइंट हासिल किए थे।
2. सागर- PKL सीजन-10 में राइट कॉर्नर डिफेंस संभालते हुए सागर ने कुल 18 मैचों में 66 टैकल अपने नाम किए थे।
3. एम. अभिषेक- Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में राइट कवर डिफेंस की जिम्मेदारी संभालते हुए अभिषेक ने 22 मुकाबलों में 39 टैकल प्वाइंट अर्जित किए थे।