Telugu Titans vs U Mumba Dream 11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का 66वां मैच तेलुगु टाइटंस और यू मुम्बा के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। एक तरफ पवन सेहरावत की टीम है तो दूसरी तरफ दिग्गज डिफेंडर सुनील कुमार की टीम है।यू मुम्बा ने इस सीजन अभी तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 7 मैचों में जीत मिली है और 3 मुकाबले में हार मिली है और एक मैच टीम का टाई रहा है। अंक तालिका में यू मुम्बा की टीम दूसरे पायदान पर है। टीम के लिए इस सीजन अजीत चौहान ने काफी शानदार खेल दिखाया है। वो टीम के लिए सबसे बड़े एक्स फैक्टर साबित हुए हैं। जबकि दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस के कप्तान पवन सेहरावत इंजरी का शिकार हो चुके हैं लेकिन पिछले मैच में उनके बावजूद टीम ने टेबल टॉपर हरियाणा स्टीलर्स को हरा दिया था। इससे पता चलता है कि टाइटंस की टीम में काफी गहराई है और वो बिना पवन सेहरावत के भी मैच जीत सकते हैं। तेलुगु टाइटंस की टीम इस सीजन काफी जबरदस्त खेल दिखा रही है और यू मुम्बा की टीम भी फॉर्म में है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मैच हो सकता है।आइए जानते हैं इस मैच के लिए बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।TEL vs MUM के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 66वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7तेलुगु टाइटंस की संभावित स्टार्टिंग सेवन:शंकर गदई (ऑलराउंडर), विजय मलिक (रेडर), आशीष नरवाल (रेडर), सागर (राइट कवर), अजीत पवार (लेफ्ट कवर), कृष्णन (राइट कॉर्नर) और अंकित (लेफ्ट कॉर्नर)।यू मुम्बा की संभावित स्टार्टिंग सेवन:आमिरमोहम्मद जफरदानेश (रेडर), रोहित राघव (रेडर), अजीत चौहान (रेडर), परवेश भैंसवाल (लेफ्ट कवर), सुनील कुमार (राइट कवर), सोमबीर (लेफ्ट कॉर्नर) और रिंकू (राइट कॉर्नर)।TEL vs MUM के बीच Pro Kabaddi 2024 के 66वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: विजय मलिक (रेडर), आशीष नरवाल (रेडर), अजीत चौहान (रेडर), परवेश भैंसवाल (लेफ्ट कवर), सुनील कुमार (राइट कवर), कृष्णन (राइट कॉर्नर) और अंकित (लेफ्ट कॉर्नर)।कप्तान: अजीत चौहान उपकप्तान: सुनील कुमारFantasy Suggestions #2: आमिरमोहम्मद जफरदानेश (रेडर), विजय मलिक (रेडर) शंकर गदई (ऑलराउंडर), सागर (राइट कवर), अजीत पवार (लेफ्ट कवर), सोमबीर (लेफ्ट कॉर्नर) और रिंकू (राइट कॉर्नर)कप्तान: विजय मलिक उपकप्तान: सोमबीर