PKL 8 में तेलुगु टाइटंस की पहले मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7 पर नजर 

Pro Kabaddi League, PKL में तेलुगु टाइटंस टीम में रोहित कुमार और सिद्धार्थ देसाई जैसे दो दिग्गज रेडर्स शामिल हैं
Pro Kabaddi League, PKL में तेलुगु टाइटंस टीम में रोहित कुमार और सिद्धार्थ देसाई जैसे दो दिग्गज रेडर्स शामिल हैं

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज तक तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) ने पीकेएल (PKL) के खिताब को नहीं जीता है और वो एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंच पाए हैं। हालांकि PKL के लिए सीजन के लिए उनकी टीम काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है और निश्चित ही उनकी नजर पहली बार खिताबी जीत दर्ज करने पर होगी।

तेलुगु टाइटंस की टीम में राहुल चौधरी, दीपक निवास हूडा और धर्मराज चेरलाथन, मेराज शेख, राकेश कुमार, संदीप नरवाल जैसे बड़े खिलाड़ी रहे हैं। इसके बावजूद टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और उनके हाथ निराशा ही लगी है। इस सीजन जरूर टीम अलग नजर आ रही है। PKL 8 में तेलुगु टाइटंस की कप्तानी रोहित कुमार करने वाले हैं, जो अपनी कप्तानी में बेंगलुरु बुल्स को PKL का खिताब जिता चुके हैं।

उनके अलावा टीम में सुरिंदर सिंह, सिद्धार्थ देसाई, ऋतुराज कोरावी जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिनसे इस सीजन टीम को काफी ज्यादा उम्मीद होगी। इस आर्टिकल में हम तेलुगु टाइटंस की पहले मैच के लिए संभावित स्टार्टिंग सेवन लेकर आए हैं।

PKL 8 के लिए तेलुगु टाइटंस की टीम इस प्रकार है:

रोहित कुमार (कप्तान), सिद्धार्थ देसाई, राकेश गौड़ा, रजनीश, गल्ला राजू, हयंसु पार्क, अमित चौहान, अंकित बेनिवाल, टी आदर्श, आकाश चौधरी, आकाश दत्तू अर्सुल, मनीष, सी अरुण, संदीप कंडोला, प्रिंस डी, ऋतुराज कोरावी, सुरिंदर सिंह, मुहम्मद शिहास, पल्ला रामकृष्णा और टेटसुरो अबे।

आइए नजर डालते हैं Pro Kabaddi League 8 के पहले मैच में तेलुगु टाइटंस की सेवन में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है:

#) लेफ्ट कॉर्नर - संदीप कंडोला (डिफेंडर)

#) लेफ्ट इन - सिद्धार्थ देसाई (रेडर)

#) लेफ्ट कवर - सी अरुण (डिफेंडर)

#) सेंटर - रोहित कुमार (कप्तान और रेडर)

#) राइट कवर - सुरिंदर सिंह (डिफेंडर)

#) राइट इन - राकेश गौड़ा (रेडर)

#) राइट कॉर्नर - ऋतुराज कोरावी (डिफेंडर)

Quick Links