Pro Kabaddi League: PKL में आज होने वाले मैचों का प्रीव्यू, संभावित प्लेइंग 7, लाइव प्रसारण कब और कहां देखें?

PKL में आज PUN vs PAT और TEL vs HAR के मैच होने वाले हैं (Photo: Pro Kabaddi League)
PKL में आज PUN vs PAT और TEL vs HAR के मैच होने वाले हैं (Photo: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में 28 दिसंबर को दो मुकाबले खेले जाएंगे। PKL 8 का 17वां मुकाबला पुनेरी पलटन और पटना पाइरेट्स (PUN vs PAT) के बीच खेला जाएगा, तो 18वां मुकाबला तेलुगु टाइटंस vs हरियाणा स्टीलर्स (TEL vs HAR) के बीच होने वाला है। दोनों मुकाबले बेंगलुरु में खेले जाने वाले हैं।

पुनेरी पलटन vs पटना पाइरेट्स

पुनेरी पलटन ने टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोल लिया है, लेकिन टीम के रेडर्स जरूर चिंता का विषय बने हुए हैं। पंकज मोहिते, मोहित गोयत और असलम इमानदार जैसे युवा रेडर्स ने काफी प्रभावित किया है, लेकिन राहुल चौधरी जैसे अनुभवी रेडर अबतक छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। दूसरी तरफ डिफेंडर्स ने जरूर लय हासिल की है और वो उनके ऊपर ही ज्यादा निर्भर करने वाले हैं। दूसरी तरफ पटना पाइरेट्स के रेडर्स अच्छा कर रहे हैं और उनके सामने पुनेरी पलटन के डिफेंडर्स की चुनौती होगी। साथ ही में मोहम्मदरेजा चिनायेह एक बार फिर डिफेंस में काफी अहम होने वाले हैं।

पुनेरी पलटन

मोहित गोयत, अबिनेश नदराजन, संकेत सावंत, असलम इमानदार, विशाल भारद्वाज, सोमबीर और पंकज मोहिते

पटना पाइरेट्स

नीरज कुमार, मोनू गोयत, प्रशांत कुमार राय, सचिन तंवर, सुनील, सजिन सी और मोहम्मद रेजाचिनायेह।

तेलुगु टाइटंस vs हरियाणा स्टीलर्स

दोनों ही टीमों को भले ही अभी तक PKL में एक भी जीत नहीं मिली है, लेकिन दोनों ही मैचों में वो जीतने के काफी करीब आए थे, लेकिन अंतिम मिनट में हुई गलती उनके ऊपर ज्यादा भारी पड़ी थी। सिद्धार्थ देसाई शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन अगर उन्हें दूसरे रेडर्स का साथ नहीं मिलेगा तो उनके ऊपर ज्यादा दबाव आ जाएगा। दूसरी तरफ हरियाणा स्टीलर्स मैच के आखिर में जाकर ज्यादा गलतियां कर रही है और अगर वो इसमें सुधार करते हैं तो निश्चित ही उन्हें पहली जीत जरूर मिलेगी।

तेलुगु टाइटंस

सिद्धार्थ देसाई, रोहित कुमार, संदीप कंडोला, ऋतुराज कोरावी, सुरिंदर सिंह, सी अरुण और अंकित बेलीवाल।

हरियाणा स्टीलर्स

विकास कंडोला, मीतू कुमार, सुरेंदर नाडा, जयदीप कुलदीप, श्रीकांत तेवतिया, रोहित गुलिया और मोहित।

PKL में आज होने वाले मैचों का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?

पुनेरी पलटन vs पटना पाइरेट्स का मुकाबला शाम 7:30 बजे और तेलुगु टाइटंस vs हरियाणा स्टीलर्स का मुकाबला रात 8:30 बजे से खेला जाएगा। PKL के इन दोनों मैचों का प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Quick Links