UP Yoddhas vs Jaipur Pink Panthers Dream 11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में गुरुवार 28 नवंबर को यूपी योद्धा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यूपी की टीम अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रही है और जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने पिछले मैच में शानदार जीत हासिल की थी।यूपी योद्धाज की टीम इस सीजन किसी-किसी मैच में तो काफी अच्छा खेल दिखाती है। लेकिन किसी-किसी मैच में एकदम ही खराब परफॉर्मेंस टीम का रहता है। तमिल थलाइवाज के खिलाफ टीम को जिस तरह से हार मिली थी, उससे जरूर वो निराश होंगे। यूपी योद्धा ने जीता हुआ मुकाबला गंवा दिया था। भरत का रेडिंग में ना चलना टीम के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है। हितेश और सुमित भी निरंतरता के साथ परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं।जयपुर पिंक पैंथर्स की अगर बात करें तो वो पूरी तरह से अर्जुन देशवाल के ऊपर ही डिपेंड हैं। हालांकि पिछले मैच में रीजा मीरबाघेरी ने जरुर बेहतर खेल दिखाया था लेकिन इसके बावजूद टीम के अन्य खिलाड़ियों का चलना जरुरी होगा। आइए जानते हैं इस मैच के लिए बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।UP vs JAI के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 81वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7यूपी योद्धा की संभावित स्टार्टिंग सेवनगगन गौड़ा (रेडर), भवानी राजपूत (रेडर), भरत हूडा (रेडर), सुमित सांगवान, (लेफ्ट कॉर्नर), हितेश (लेफ्ट कवर), आशु सिंह (राइट कवर) और महेंद्र सिंह (लेफ्ट कवर)।जयपुर पिंक पैंथर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनअर्जुन देशवाल (रेडर), विकाश कंडोला (रेडर), नीरज नरवाल (रेडर), अंकुश राठी (लेफ्ट कॉर्नर), रेज़ा मीरबघेरी (लेफ्ट कवर), सुरजीत सिंह (राइट कवर) और लकी शर्मा (राइट कॉर्नर)। View this post on Instagram Instagram PostUP vs JAI के बीच Pro Kabaddi 2024 के 81वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: गगन गौड़ा (रेडर), भवानी राजपूत (रेडर), अर्जुन देशवाल (रेडर), सुमित सांगवान (लेफ्ट कॉर्नर), हितेश (लेफ्ट कवर), सुरजीत सिंह (राइट कवर) और लकी शर्मा (राइट कॉर्नर)।कप्तान: अर्जुन देशवाल उपकप्तान: गगन गौड़ाFantasy Suggestions #2: भरत हूडा (रेडर), अर्जुन देशवाल (रेडर), गगन गौड़ा (रेडर), अंकुश राठी (लेफ्ट कॉर्नर), रेज़ा मीरबघेरी (लेफ्ट कवर), आशु सिंह (राइट कवर) और लकी शर्मा (राइट कॉर्नर)।कप्तान: गगन गौड़ा उपकप्तान: अर्जुन देशवाल