Pro Kabaddi League: ऑक्शन के बाद यूपी योद्धाज की संभावित बेस्ट प्लेइंग 7 पर नज़र

Pro Kabaddi League
PKL 11 में किसे मिलेगी यूपी योद्धाज की प्लेइंग 7 में जगह (Photo: Pro Kabaddi League)

UP Yoddhas Best Playing 7 after PKL 11 Auction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के लिए यूपी योद्धाज ने सिर्फ 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया था और ऐसे में PKL 11 ऑक्शन उनके लिए काफी अहम था। यूपी ने 8 खिलाड़ियों को खरीदा और इस बीच उन्होंने दोनों विभागों को मजबूत करने का प्रयास किया।

परदीप नरवाल और नितेश कुमार जैसे बड़े खिलाड़ियों को योद्धाज ने रिलीज कर दिया था। उनकी कमी पूरी करने के लिए यूपी ने अच्छे विकल्प चुने हैं और 11वें सीजन के लिए टीम काफी ज्यादा संतुलित दिखाई दे रही है। इस आर्टिकल में हम आपको यूपी की बेस्ट संभावित प्लेइंग 7 के बारे में आपको बताने वाले हैं।

Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए यूपी योद्धाज की बेस्ट प्लेइंग 7 इस प्रकार है:

सुमित सांगवान (लेफ्ट कॉर्नर)

सुमित PKL के सातवें सीजन से यूपी योद्धाज के लिए खेल रहे हैं और पिछले सीजन भी वो टीम के बेस्ट डिफेंडर साबित हुए थे। PKL में एक बार फिर लेफ्ट कॉर्नर की जिम्मेदारी उनकी होने वाली है और उन्हें उम्मीद होगी कि इस बार उन्हें दूसरे डिफेंडर्स से बेहतर समर्थन मिलेगा।

भरत हूडा (लेफ्ट इन)

यूपी योद्धाज ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन में भरत हूडा को 1.30 करोड़ रुपये में खरीदा। भले ही भरत के लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन फिर भी योद्धाज ने भरत के ऊपर भरोसा जताते हुए उनके लिए इतनी बड़ी प्राइस लगाई है। भरत रेडिंग के साथ-साथ डिफेंस में भी अपना योगदान देते हैं।

भवानी राजपूत (सेंटर)

PKL 10 में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेलने वाले भवानी राजपूत इस सीजन यूपी योद्धाज के लिए खेलने वाले हैं। भवानी ने बतौर सपोर्टिंग रेडर काफी अच्छा काम किया है और यूपी को उम्मीद होगी कि वो सुरेंदर गिल और भरत का अच्छा साथ देंगे। निश्चित तौर पर उन्हें स्टार्टिंग सेवन में मौका मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।

महेंदर सिंह (लेफ्ट कवर)

यूपी योद्धाज ने Pro Kabaddi League के पिछले कुछ सीजन में लेफ्ट कवर पर अलग-अलग खिलाड़ियों को मौका दिया है, लेकिन कोई भी खिलाड़ी इस जगह को अपने नाम नहीं कर पाए हैं। ऑक्शन में योद्धाज ने महेंदर सिंह को खरीदा है और निश्चित तौर पर वो शुरुआती 7 का हिस्सा बनते हुए दिख रहे हैं। उनका अनुभव टीम के काफी काम आ सकता है।

आशु सिंह (राइट कवर)

Pro Kabaddi League में पिछले कुछ सीजन में आशु सिंह यूपी योद्धाज के लिए खेल रहे हैं और काफी हद तक उन्होंने अच्छा भी किया है। इसी वजह से योद्धाज ने उनके ऊपर फिर से भरोसा जताया है और वो महेंदर सिंह के साथ कवर की जिम्मेदारी संभालते हुए दिख सकते हैं।

सुरेंदर गिल (राइट इन)

यूपी योद्धाज के लिए अगर किसी रेडर ने लगातार निरंतरता के साथ परफॉर्म किया है तो वो सुरेंदर गिल ही हैं। हालांकि, पिछले दो सीजन में इंजरी ने उनका मोमेंटम जरूर ब्रेक लिया, लेकिन टीम का उनके ऊपर से विश्वास खत्म नहीं हुआ है। उन्हें रिटेन किया गया है और वो इस बार लीड रेडर की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। गिल भी रेडिंग के साथ डिफेंस में योगदान देते हैं।

साहुल कुमार (राइट कॉर्नर)

नितेश कुमार को रिलीज करने के बाद यूपी योद्धाज ने बतौर राइट कॉर्नर यूपी के ही साहुल कुमार पर विश्वास जताया है। साहुल Pro Kabaddi League के कुछ सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेले हैं और उन्होंने अच्छा भी किया था। यूपी को साहुल और सुमित की जोड़ी से बेहतर तालमेल की उम्मीद होगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now