प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के दूसरे दिन 23 अक्टूबर को पीकेएल (PKL) के तीन मैच खेले गए। गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants), दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) और पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने जीत के साथ अपने PKL अभियान की शुरुआत की। यह तीनों ही मैच काफी ज्यादा जबरदस्त थे।
गुजरात जायंट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को रोमांचक मुकाबले में 34-27 से हराया, तो चौथे मुकाबले में दबंग दिल्ली ने एकतरफा मुकाबले में पुनेरी पलटन को 41-30 से शिकस्त दी। PKL के छठा मैच काफी ज्यादा रोमांचक रहा और अंत में पटना पाइरेट्स ने 42-39 से हरियाणा स्टीलर्स को हराते हुए अपने अभियान की शुरुआत की।
आपको बता दें कि PKL के दूसरे दिन डिफेंस में गिरीश मारूती एर्नाक (7 टैकल पॉइंट्स), सुरेंदर नाडा (5 टैकल पॉइंट्स), संदीप नरवाल (3 टैकल पॉइंट्स) ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इसके अलावा रेडिंग में नवन गोयत (15 रेड और एक टैकल पॉइंट), मोनू गोयत (14 रेड और एक टैकल पॉइंट) और अर्जुन देशवाल (10 रेड पॉइंट्स) ने सुपर 10 लगाते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया।
PKL मैच 4, गुजरात जायंट्स (34) vs (27) जयपुर पिंक पैंथर्स
परफेक्ट रेडर ऑफ द मैच - अर्जुन देशवाल (गुजरात जायंट्स)
डिफेंडर ऑफ द मैच - गिरीश मारूती एर्नाक (गुजरात जायंट्स)
गेम चेंजर ऑफ द मैच - राकेश नरवाल (गुजरात जायंट्स)
मोमेंट ऑफ द मैच - गिरीश मारूती एर्नाक (गुजरात जायंट्स)
PKL मैच 5, दबंग दिल्ली (41) vs (30) पुनेरी पलटन
परफेक्ट रेडर ऑफ द मैच - नवीन कुमार (दबंग दिल्ली)
डिफेंडर ऑफ द मैच - संदीप नरवाल (दबंग दिल्ली)
गेम चेंजर ऑफ द मैच - विजय मलिक (दबंग दिल्ली)
मोमेंट ऑफ द मैच - जोगिंदर नरवाल (दबंग दिल्ली)
PKL मैच 6, पटना पाइरेट्स (42) vs (39) हरियाणा स्टीलर्स
परफेक्ट रेडर ऑफ द मैच - मोनू गोयत (पटना पाइरेट्स)
डिफेंडर ऑफ द मैच - सुरेंदर नाडा (हरियाणा स्टीलर्स)
गेम चेंजर ऑफ द मैच - सचिन तंवर (पटना पाइरेट्स)
मोमेंट ऑफ द मैच - मोनू गोयत (पटना पाइरेट्स)