Puneri Paltan announce Defence Coach PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन की शुरुआत से पहले गत विजेता पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) ने बहुत बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने चैंपियन बन चुके दिग्गज खिलाड़ी जीवा कुमार को डिफेंस कोच बनाया है। यह पहला मौका है जब जीवा कुमार पुणे टीम का हिस्सा बनने वाले हैं और उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
जीवा कुमार बतौर खिलाड़ी PKL के पहले 8 सीजन खेले हैं, जिसमें उन्होंने 136 मैच खेलते हुए 258 पॉइंट्स हासिल किए और 5 हाई 5 भी लगाए। वो अपने करियर में यू मुम्बा, यूपी योद्धाज, बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली केसी के लिए खेले हैं। इस बीच जीवा तीन अलग टीमों (यू मुम्बा, बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली) के लिए खेलते हुए चैंपियन भी बन चुके हैं। गत विजेता ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए डिफेंस कोच का ऐलान करते हुए लिखा,
"जीवा कुमार नए डिफेंस कोच के तौर पर Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए पुनेरी पलटन का हिस्सा होंगे।"
आप पुनेरी पलटन द्वारा किया गया पोस्ट यहां देख सकते हैं:
आपको बता दें कि PKL 11 में पुनेरी पलटन के हेड कोच की जिम्मेदारी बीसी रमेश निभाने वाले हैं। इसके अलावा हाल ही में रोहित कुमार को टीम का नया सहायक कोच बनाया गया था और अब जीवा कुमार भी कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बन गए हैं। असलम इनामदार एक बार फिर टीम की कप्तानी करने वाले हैं।
Pro Kabaddi League का 11वां सीजन जीत सकती है पुनेरी पलटन - असलम इनामदार
पुनेरी पलटन बतौर डिफेंडिंग चैंपियन PKL 11 में आने वाली है और उनके ऊपर अपने टाइटल को डिफेंड करने की जिम्मेदारी होने वाली है। इस बीच कप्तान असलम इनामदार को अपनी टीम से पूरी उम्मीद है कि वो लगातार दूसरी बार Pro Kabaddi League की ट्रॉफी जीत सकते हैं। Sportskeeda को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,
"हमारे लिए ऐसा कोई बड़ा चैलेंज नहीं कि हमें कुछ अलग करना है। हर एक खिलाड़ी ने अपना शत प्रतिशत दिया, तो एक बार फिर हम PKL 11 की ट्रॉफी जीत सकते हैं। डिफेंस और रेडिंग दोनों विभाग हमारे काफी ज्यादा अच्छे हैं। हमारे पास हर तरह के रेडर्स मौजूद हैं। मुझे लगता है कि इस बार हम ट्रॉफी को डिफेंड कर पाएंगे।"