Puneri Paltan Blockbuster announcement ahead PKL 11: पुनेरी पलटन ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के शुरू होने से कुछ दिन पहले ब्लॉकबस्टर ऐलान किया है और पिछले सीजन के फाइनल के हीरो को बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। पुणे ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि असलम इनामदार टीम की कप्तानी करेंगे और अब इस बात की घोषणा कर दी गई है कि पकंज मोहिते टीम के उपकप्तान होने वाले हैं।
पंकज मोहिते ने अपने PKL करियर की शुरुआत पुनेरी पलटन के लिए सीजन 7 में की थी। इसके बाद से वो लगातार इसी टीम के लिए खेले हैं और यहां तक कि पिछले सीजन में मिली खिताबी जीत में उनका अहम योगदान रहा था। पंकज ने सीजन 10 में 110 पॉइंट्स स्कोर किए थे और वो फाइनल के बेस्ट रेडर भी बने थे, जहां उन्होंने सर्वाधिक 9 पॉइंट्स हासिल किए थे।
पुनेरी पलटन ने अपनी टीम के अहम सदस्य के ऊपर भरोसा जताया है और Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पुणे ने इस बात का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया, जहां उन्होंने फैंस को अपडेट देते हुए लिखा कि कप्तान असलम इनामदार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे हमारे नए उपकप्तान पंकज मोहिते।
आप पुनेरी पलटन द्वारा किया गया पोस्ट यहां देख सकते हैं:
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए पुनेरी पलटन ने लिए हैं कई बड़े फैसले
गत विजेता के ऊपर लगातार दूसरी बार Pro Kabaddi League का टाइटल जीतने का दबाव होने वाला है। इस बीच उन्होंने अपने कप्तान और कोच को नहीं बदला है। पिछले सीजन की तरह इस बार भी असलम कप्तान और बीसी रमेश टीम के हेड कोच होने वाले हैं। हालांकि, सपोर्टिंग स्टाफ में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
रोहित कुमार को जहां टीम का सहायक कोच बनाया गया है, तो दिग्गज जीवा कुमार को डिफेंस कोच नियुक्त किया है। इसके अलावा अब पंकज मोहिते को उपकप्तान बनाया गया है। यह सभी फैसले दिखाते हैं कि पुनेरी पलटन इस सीजन को बिल्कुल भी हल्के में नहीं रही है। वो अपना पहला मैच 19 अक्टूबर को Pro Kabaddi League के पिछले सीजन की रनरअप हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ खेलेंगे। आपको बता दें कि हरियाणा की टीम में इस बार पुणे के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मदरेज़ा शादलू शामिल हैं।