Puneri Paltan Defeated U Mumba PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के 32वें मुकाबले में पुनेरी पलटन ने यू-मुम्बा को 35-28 हरा दिया। पुनेरी पलटन के लिए इस मुकाबले में कप्तान असलम ईनामदार ने सुपर-10 लगाया और मोहित गोयत ने भी 9 प्वॉइंट लिए। जबकि डिफेंस में गौरव खत्री ने कहर ढा दिया। उन्होंने अकेले सात प्वॉइंट लिए। यू-मुम्बा की तरफ से सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट अजीत चवान ने लिया। उन्होंने कुल मिलाकर 9 प्वॉइंट्स लिए। हालांकि टीम का डिफेंस फ्लॉप रहा और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।
पुनेरी पलटन ने शुरुआत काफी शानदार अंदाज में की और बढ़त बना ली। हालांकि इसके बाद यू-मुम्बा ने सुपर टैकल के जरिए वापसी की और खुद एक प्वॉइंट की बढ़त बना ली। पहले 10 मिनट के अंदर दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। चौंकाने वाली बात यह रही कि पुनेरी पलटन का डिफेंस पहले 10 मिनट के खेल में एक भी प्वॉइंट हासिल नहीं कर पाया। हालांकि पुनेरी पलटन के कप्तान असलम ईनामदार इस मैच में काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे थे। इसी वजह से पुनेरी पलटन ने पहले हाफ में ही पुनेरी पलटन को ऑल आउट दे दिया और बड़ी बढ़त बना ली। पहले हाफ में पुनेरी पलटन की टीम 22-16 से आगे रही।
गौरव खत्री ने डिफेंस में कहर ढाते हुए 7 प्वॉइंट लिए
दूसरे हाफ में भी पुनेरी पलटन का शानदार प्रदर्शन बरकरार रहा। गौरव खत्री ने शुरुआत में तो प्वॉइंट नहीं लिए थे लेकिन इसके बाद देखते ही देखते हाई फाईव लगा दिया। यू-मुम्बा का डिफेंस इस मैच में काफी खराब खेल दिखा रहा था। खासकर टीम के दोनों कॉर्नर रिंकू और सोमबीर प्वॉइंट्स नहीं ला पा रहे थे। इसी वजह से यू-मुम्बा की टीम पुनेरी पलटन की बराबरी नहीं कर पा रही थी। यू-मुम्बा के लिए रेडिंग में अजीत चवान ही केवल रेडिंग में प्वॉइंट्स ला रहे थे। आमिरमोहम्मद जफरदानेश और मंजीत का प्रदर्शन इस मुकाबले में खराब रहा। पुनेरी पलटन के लिए कप्तान असलम ईनामदार ने सुपर-10 लगाया। आखिरी 5 मिनट में पुनेरी पलटन डू और डाई पर खेलने लगी, ताकि यू-मुम्बा को स्कोर बराबर करने का समय ना मिले और ऐसा ही हुआ।