Ajay Thakur Joins Puneri Paltan As New Assistant Coach PKL 2024 : प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन की चैंपियन पुनेरी पलटन ने इस सीजन लगातार हार के बाद बड़ा फैसला लिया है। टीम ने पूर्व कप्तान अजय ठाकुर को अपना असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है। इससे पहले बीच सीजन ही अशोक शिंदे को टीम का नया हेड कोच बनाया गया था और अब अजय ठाकुर को असिस्टेंट कोच बना दिया गया है। इसकी जानकारी पुनेरी पलटन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए दी है।
पुनेरी पलटन के हेड कोच इससे पहले बीसी रमेश थे लेकिन लगातार हार के बाद उन्हें कोच पद से हटा दिया गया था। उन्हें एडवाइजरी टीम में शामिल किया गया और इसके बाद अशोक शिंदे को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। अब अजय ठाकुर को अशोक शिंदे के असिस्टेंट के रूप में नियुक्त किया गया है।
पुनेरी पलटन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। टीम ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पोस्ट पर कहा,
पुनेरी पलटन की टीम 2016 कबड्डी वर्ल्ड कप विनिंग प्लेयर और पद्म श्री और अर्जुन अवार्डी अजय ठाकुर का हमारे नए असिस्टेंट कोच के रुप में स्वागत करती है। उनके चैंपियनशिप माइंडसेट से हमें बाकी बचे मैचों के लिए काफी मदद मिलेगी।
Pro Kabaddi League में अजय ठाकुर के आंकड़े
अजय ठाकुर की अगर बात करें तो कबड्डी की दुनिया में उनका बड़ा नाम है। ना केवल भारत के लिए बल्कि प्रो कबड्डी लीग में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अपने करियर में कुल मिलाकर 121 मैच पीकेएल में खेले थे और इस दौरान 816 पॉइंट्स हासिल किए थे। उनकी गिनती पीकेएल के सबसे सफल रेडर्स में होती है। वो कई टीमों के लिए खेलते नजर आए थे। आखिरी बार अजय ठाकुर 2021 के सीजन में दबंग दिल्ली की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे।
आपको बता दें कि पुनेरी पलटन का परफॉर्मेंस प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के दौरान अच्छा नहीं रहा है। टीम ने अभी तक 17 मैच खेले हैं जिसमें से 7 मैचों में उन्हें जीत मिली है और 7 ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है और तीन मुकाबले टीम के टाई रहे हैं।