Rahul Chaudhary Big Accusation On PKL Coaches : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के इतिहास में अभी तक कई सारे शानदार खिलाड़ी हुए हैं। इन्हीं में से एक राहुल चौधरी भी हैं, जो अपने जमाने के दिग्गज रेडर थे। राहुल चौधरी ने अपने पीकेएल करियर में कई सारे रिकॉर्ड बनाए हैं। हालांकि प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के ऑक्शन के दौरान वो अनसोल्ड रहे थे और इसके बाद उन्होंने पीकेएल से संन्यास ले लिया। अब राहुल चौधरी ने एक बड़ा आरोप प्रो कबड्डी लीग के कोचों पर लगाया है। राहुल चौधरी का कहना है कि पीकेएल में कुछ कोच ऐसे हैं जो खिलाड़ियों को साइन करने के एवज में उनसे उनकी आधी सैलरी ले लेते हैं।
राहुल चौधरी हाल ही में सागर सिन्हा के पोडकास्ट में शामिल हुए थे और उन्होंने इस दौरान कई बड़े खुलासे किए। खासकर पीकेएल के कोचों पर उन्होंने जमकर निशाना साधा। पहले राहुल चौधरी ने कहा कि कुछ कोच को उनसे जलन थी और इसी वजह से उन्हें पीकेएल ऑक्शन के दौरान नहीं खरीदा गया। इसके बाद उन्होंने एक और बड़ा आरोप लगाया कि कुछ कोच खिलाड़ियों से उनकी आधी सैलरी ले लेते हैं और फिर उन्हें साइन करते हैं।
राहुल चौधरी ने पीकेएल के कोचों पर लगाया बड़ा आरोप
राहुल चौधरी के मुताबिक पीकेएल का ऑक्शन कुछ कोचों के लिए एक गेम बन गया है। इसके मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी फॉर्म में ना हो और अगर कोच के साथ उसकी बनती हो या फिर वो अपनी आधी सैलरी देने के लिए तैयार हो जाए तो फिर उसे ऑक्शन में सेलेक्ट किया जा सकता है। राहुल चौधरी ने कहा,
कोचों का यह गेम बन गया है। आप कोच के पास जाइए और उनके सामने पैरों पर गिरकर गिड़गिड़ाइए। या फिर एक शर्त रख दीजिए कि अपने सैलरी का 50 प्रतिशत हिस्सा कोच को दे देंगे तो फिर आपके सेलेक्ट होने का चांस है। कोच ही आखिरी बॉस होता है। वो जिसे टीम में चाहता है, उसी खिलाड़ी को सेलेक्ट करता है। कई सारे खिलाड़ी होते हैं जो ऑक्शन में कभी अनसोल्ड नहीं होते हैं, जबकि वो पिछले छह सीजन में सिर्फ दो या चार ही पॉइंट लिए होते हैं।