Rahul Chaudhari Slams PKL Coaches For Not Picking Hin In PKL : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में कई सारे धमाकेदार मुकाबले खेले जा रहे हैं। आईपीएल की तरह पीकेएल में भी ऑक्शन के जरिए खिलाड़ियों का चयन किया जाता है और कई बार दिग्गज खिलाड़ियों को भी अनसोल्ड रहना पड़ता है। कुछ ऐसा ही दिग्गज रेडर राहुल चौधरी के साथ हुआ था, जब उन्हें पीकेएल के 11वें सीजन की नीलामी के दौरान नहीं चुना गया था। इसको लेकर राहुल चौधरी ने अब बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पीकेएल के कोच उनसे जलते हैं कि आखिर मैं उनसे ज्यादा मशहूर क्यों हो गया और इसी वजह से उनका चयन पीकेएल में नहीं किया गया।
राहुल चौधरी की अगर बात करें तो वो पीकेएल इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने शुरुआती सीजन में कई सारे बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। हालांकि इस सीजन के ऑक्शन के दौरान उनके लिए किसी ने भी बोली नहीं लगाई। वो पिछले सीजन भी अनसोल्ड रहे थे लेकिन आखिर में जयपुर पिंक पैंथर्स ने उन्हें खरीद लिया था।
राहुल चौधरी ने पीकेएल के कोचों पर साधा निशाना
वहीं सागर सिन्हा के शो में बातचीत के दौरान राहुल चौधरी से एक फैन ने उनके पीकेएल में अनसोल्ड जाने का कारण पूछा। इस पर राहुल चौधरी ने कहा,
मुझे लगता है कि जो खिलाड़ी मेरे साथ खेल रहे थे मैं उनसे ज्यादा पॉपुलर बन गया। वही मशहूर होना मेरे लिए प्रॉब्लम बन गया। सीजन 1 के दौरान जब कुछ अर्जुन अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी लीग का हिस्सा थे तो मैं उस सीजन का बेस्ट रेडर बना था। मैं टूर्नामेंट का पोस्टर ब्वॉय बन गया था। अब वे खिलाड़ी कोच बन गए हैं। वे इस चीज को हजम नहीं कर पाए कि मैं उनसे ज्यादा फेमस हो गया। एक तरह से मशहूर होने की वजह से मुझे नुकसान उठाना पड़ा। यही मेरी दुश्मन बन गई। इसी वजह से मुझे लगता है कि मैं अनसोल्ड रहा।
आपको बता दें कि राहुल चौधरी ने अपने पीकेएल करियर में कुल मिलाकर 154 मुकाबले खेले थे और इस दौरान 1045 रेड पॉइंट हासिल किए थे।