Rahul Setpal credit Nitin Rawal for his career: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में अपनी डिफेंसिव स्किल का शानदार नमूना पेश करने के बाद अब राहुल सेतपाल ने 71वीं साीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप भी जीती है। फिलहाल वह देश के सबसे बेहतरीन राइट कॉर्नर डिफेंडर्स में से एक हैं। पानीपत के छोटे से गांव से शुरू हुआ उनका सफर अब काफी आगे तक पहुंच चुका है, लेकिन वो इसे अभी और भी आगे लेकर जाना चाहते हैं। किसी भी एथलीट को आगे जाने के लिए सपोर्ट की जरूरत होती है और जब अच्छा सपोर्ट मिल जाता है तो उनका करियर निखर जाता है। राहुल ने अब बताया है कि उन्हें किसने सपोर्ट किया और आगे का उनका क्या लक्ष्य है।
मध्यमवर्गीय परिवार से होने के कारण उन्हें खेल को लेकर काफी रोकटोक भी देखने को मिली। उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह खेल पर ध्यान लगाएं। वह चाहते थे कि वह पढ़ाई करें, लेकिन उनकी मां ने उन्हें खेलने के लिए प्रेरित किया और उनका समर्थन किया। नितिन रावल जब उनके मेंटोर बने और उन्हें सपोर्ट करना शुरू किया तभी से राहुल का करियर एकदम से बदल गया।
उन्होंने बताया, नितिन रावल ने मुझे लगातार समर्थन दिया है और आर्थिक रूप से भी मेरी मदद की। उनकी वजह से ही मैं और मेरा भाई आज यहां तक पहुंचे हैं।
2019 में यू मुंबा ने राहुल को साइन किया और उन्होंने अपना पहला ही टैकल पवन सेहरावत के रूप में किया था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। हरियाणा स्टीलर्स ने उन्हें 40.7 लाख रूपये देकर साइन किया था और अब वह लगातार खुद को टॉप डिफेंडर के रूप में साबित करते आ रहे हैं। PKL के 11वें सीजन में हरियाणा को चैंपियन बनाने में उनका अहम योगदान रहा था। 24 मैचों में उन्होंने 73 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे।
भविष्य के बारे में उन्होंने कहा, आगे जाकर मैं भारत के लिए खेलना चाहता हूं क्योंकि मैंने सीनियर नेशनल पूरा कर लिया है। मैं अधिक से अधिक समय तक खेलना चाहता हूं और अपनी लेगेसी छोड़ना चाहता हूं। मुझे लगता है कि मैं जिस तरह के अच्छे प्रदर्शन कर रहा हूं टीमों को मेरे ऊपर भरोसा है।