"मुझे लेगेसी छोड़नी है", PKL चैंपियन ने किया बड़ा खुलासा; स्टार ऑलराउंडर की तारीफों के भी बांधे पुल

Neeraj
PKL चैंपियन ने किए कई बड़े खुलासे (photo credit- X/@HaryanaSteelers)
PKL चैंपियन ने किए कई बड़े खुलासे (photo credit- X/@HaryanaSteelers)

Rahul Setpal credit Nitin Rawal for his career: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में अपनी डिफेंसिव स्किल का शानदार नमूना पेश करने के बाद अब राहुल सेतपाल ने 71वीं साीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप भी जीती है। फिलहाल वह देश के सबसे बेहतरीन राइट कॉर्नर डिफेंडर्स में से एक हैं। पानीपत के छोटे से गांव से शुरू हुआ उनका सफर अब काफी आगे तक पहुंच चुका है, लेकिन वो इसे अभी और भी आगे लेकर जाना चाहते हैं। किसी भी एथलीट को आगे जाने के लिए सपोर्ट की जरूरत होती है और जब अच्छा सपोर्ट मिल जाता है तो उनका करियर निखर जाता है। राहुल ने अब बताया है कि उन्हें किसने सपोर्ट किया और आगे का उनका क्या लक्ष्य है।

Ad

मध्यमवर्गीय परिवार से होने के कारण उन्हें खेल को लेकर काफी रोकटोक भी देखने को मिली। उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह खेल पर ध्यान लगाएं। वह चाहते थे कि वह पढ़ाई करें, लेकिन उनकी मां ने उन्हें खेलने के लिए प्रेरित किया और उनका समर्थन किया। नितिन रावल जब उनके मेंटोर बने और उन्हें सपोर्ट करना शुरू किया तभी से राहुल का करियर एकदम से बदल गया।

उन्होंने बताया, नितिन रावल ने मुझे लगातार समर्थन दिया है और आर्थिक रूप से भी मेरी मदद की। उनकी वजह से ही मैं और मेरा भाई आज यहां तक पहुंचे हैं।

youtube-cover
Ad

2019 में यू मुंबा ने राहुल को साइन किया और उन्होंने अपना पहला ही टैकल पवन सेहरावत के रूप में किया था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। हरियाणा स्टीलर्स ने उन्हें 40.7 लाख रूपये देकर साइन किया था और अब वह लगातार खुद को टॉप डिफेंडर के रूप में साबित करते आ रहे हैं। PKL के 11वें सीजन में हरियाणा को चैंपियन बनाने में उनका अहम योगदान रहा था। 24 मैचों में उन्होंने 73 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे।

भविष्य के बारे में उन्होंने कहा, आगे जाकर मैं भारत के लिए खेलना चाहता हूं क्योंकि मैंने सीनियर नेशनल पूरा कर लिया है। मैं अधिक से अधिक समय तक खेलना चाहता हूं और अपनी लेगेसी छोड़ना चाहता हूं। मुझे लगता है कि मैं जिस तरह के अच्छे प्रदर्शन कर रहा हूं टीमों को मेरे ऊपर भरोसा है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications