71st Senior Men's Nationals Day 3 Results: सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों के नाम फाइनल हो चुके हैं। टूर्नामेंट के तीसरे दिन राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खेले गए। पवन सहरावत की टीम को प्री क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उनकी टीम चंडीगढ़ को गोवा के खिलाफ 45-33 के अंतर से हार मिली है। डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा ने प्री क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु को 48-41 से हराया था, लेकिन क्वार्टर फाइनल में उन्हें सर्विसेज के खिलाफ 43-32 से हार का सामना करना पड़ा। सर्विसेज की टीम में नवीन कुमार खेल रहे थे।
राहुल चौधरी की उत्तर प्रदेश ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए दिन के अपने दोनों मुकाबले जीतते हुए सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया है। प्री क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश ने तेलांगना को 46-23 के अंतर से हराया था। इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में गोवा को 51-26 के बड़े अंतर से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। रेलवे की टीम ने राजस्थान को 54-31 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। पंजाब की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंची है। उन्होंने महाराष्ट्र को 35-26 के अंतर से हराया है।
सर्विसेज की टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश के खिलाफ 57-22 के अंतर से जीत हासिल की थी। पंजाब ने भी प्री क्वार्टर फाइनल में बिहार के खिलाफ 47-18 के बड़े अंतर से जीत हासिल किया है। महाराष्ट्र को उड़ीसा के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल में 43-26 के अंतर से जीत हासिल की है। रेलवे ने कर्नाटक के खिलाफ 48-27 के तो वहीं हिमाचल प्रदेश को राजस्थान के खिलाफ 53-51 के अंतर से हार मिली है। सर्विसेज की टीम ने अब तक जैसा प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए उन्हें खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
प्री क्वार्टर फाइनल के रिजल्ट
हरियाणा 48-41 तमिलनाडु
सर्विसेज 57-22 मध्यप्रदेश
पंजाब 47-18 बिहार
महाराष्ट्र 43-26 उड़ीसा
रेलवे 48-27 कर्नाटक
राजस्थान 53-51 हिमाचल प्रदेश
उत्तर प्रदेश 46-23 तेलंगाना
गोवा 45-33 चंडीगढ़
क्वार्टर फाइनल के रिजल्ट
सर्विसेज 43-32 हरियाणा
पंजाब 35-26 महाराष्ट्र
रेलवे 54-31 राजस्थान
उत्तर प्रदेश 51-26 गोवा