जयपुर के पूर्निमा यूनिवर्सिटी में खेले जा रहे 67वें सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के तीसरे दिन कुल मिलाकर 14 मुकाबले खेले जाने थे, लेकिन 12 मुकाबले ही खेले गए। ओडिशा vs बंगाल और विदर्भ vs त्रिपुरा के मुकाबले कल नहीं खेले जा सके। सेना के लिए नवीन कुमार, हरियाणा के लिए परदीप नरवाल ने जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया।
इसके अलावा पोंडिचेरी ने उत्तर प्रदेश जैसी मजबूत टीम को हराते हुए बड़ा उलटफेर किया। हिमाचल प्रदेश की टीम को भी हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: Senior National Kabaddi Championship 2020- दूसरे दिन हुए सभी मैचों का राउंड अप, दिग्गज खिलाड़ी हुए फ्लॉप
आइए नजर डालते हैं तीसरे दिन हुए सभी मैचों के नतीजों पर:
-) तेलंगाना vs आंध्रा प्रदेश
ग्रुप एच के मुकाबले में तेलंंगाना की टीम ने आंध्रा प्रदेश को 51-17 के विशाल अंतर से हराया।
-) सेना vs पंजाब
ग्रुप बी के मुकाबले में सेना ने पंजाब को 34-22 से हराया। नवीन कुमार ने सुपर 10 लगाते हुए 14 अंक हासिल किए, तो नितेश कुमार ने भी हाई 5 लगाया।
-) मणिपुर vs जम्मू-कश्मीर
ग्रुप सी के मुकाबले में जम्मू-कश्मीर की टीम ने मणिपुर को 40-32 के अंतर से शिकस्त दी।
-) तमिलनाडु vs गोवा
ग्रुप डी के मुकाबले में तमिलनाडु की टीम ने गोवा को 54-22 के बड़े अंतर से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की।
-) छत्तीगढ़ vs मध्य प्रदेश
ग्रुप एफ के मुकाबले में मध्य प्रदेश ने 45-26 से छत्तीसगढ़ को मात दी।
-) राजस्थान vs उत्तरांचल
ग्रुप जी के मुकाबले में राजस्थान की टीम ने उत्तरांचल को 55-27 से करारी शिकस्त दी। दीपक हूडा ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 8 अंक हासिल किए।
-) बिहार vs तेलंगाना
ग्रुप एच के एकतरफा मुकाबले में बिहार ने तेलंगाना को 52-20 से हराया। नवीन ने 17 अंक हासिल करके शानदार प्रदर्शन किया।
-) असम vs केरल ( C Direction)
ग्रुप के मुकाबले में केरल ने सागर कृष्णा के हाई 5 की बदौलत असम को 45-17 से हराया।
-) महाराष्ट्र vs हिमाचल प्रदेश
ग्रुप सी के मैच में महाराष्ट्र की टीम ने हिमाचल प्रदेश को 46-20 से हराया। विशाल भारद्वाज ने हाई 5 लगाया, लेकिन अजय ठाकुर खाता खोलने में भी नाकाम रहे।
-)हरियाणा vs दिल्ली
ग्रुप डी के मुकाबले में परदीप नरवाल के सुपर 10 की बदौलत हरियाणा की टीम ने दिल्ली को 42-30 से हराया।
-)उत्तर प्रदेश vs पोंडिचेरी
पोंडिचेरी ने ग्रुप ई के मुकाबले में बड़ा उलटफेर करते हुए उत्तर प्रदेश को 19-12 से हराया। राहुल चौधरी एक बार फिर फ्लॉप रहे।
-) कर्नाटक vs केरल
ग्रुप एफ के मुकाबले में कर्नाटक की टीम ने केरल को एकतरफा मुकाबले में 56-39 से हराया।