Senior National Kabaddi Championship : सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप का आगाज जल्द ही होने वाला है। इसके लिए एक-एक करके सभी स्टेट की टीमों का भी ऐलान हो रहा है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के भी स्क्वाड का ऐलान हो गया है। हालांकि महाराष्ट्र की टीम को बड़ा झटका लगा है। दिग्गज खिलाड़ी असलम ईनामदार इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। असलम को लेकर पहले से ही यह कंफर्म हो गया था कि वो टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। इसी वजह से उनकी अनुपस्थिति में आकाश शिंदे को महाराष्ट्र का कप्तान बनाया गया है। अब उनके ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारी है।हालांकि असलम ईनामदार की अनुपस्थिति के बावजूद महाराष्ट्र की टीम काफी शानदार दिखाई दे रही है। इसकी वजह यह है कि उनकी टीम में अजीत चौहान और आकाश शिंदे जैसे खिलाड़ी हैं। अजीत चौहान ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के दौरान काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने 23 मैचों में 186 पॉइंट्स हासिल किए थे और कई मैच यू मुम्बा को अपने दम पर जिताए थे। वो टॉप रेडर्स में से एक थे। वहीं शिवम पटारे भी स्क्वाड का हिस्सा हैं, जिन्होंने हरियाणा स्टीलर्स को पीकेएल का चैंपियन बनाने में अपना अहम योगदान दिया था। उन्होंने पीकेएल के 11वें सीजन के दौरान 24 मैचों में 167 पॉइंट्स हासिल किए थे। अन्य रेडर्स में आकाश शिंदे और प्रणय राने हैं।इनका भी प्रदर्शन पीकेएल में काफी अच्छा रहा था। View this post on Instagram Instagram Postअगर डिफेंडर्स की बात करें तो यहां पर भी महाराष्ट्र के पास ऑप्शन की कमी नहीं है। पीकेएल स्टार्स में संकेत सावंत और मयूर कदम को टीम में शामिल किया गया है। संकेत सावंत ने पुनेरी पलटन के लिए लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है। जबकि मयूर कदम बंगाल वारियर्स के लिए खेल रहे थे। तेलुगु टाइटंस के लिए खेलने वाले शंकर गदई को भी महाराष्ट्र के स्क्वाड में शामिल किया गया है। ऐसे में महाराष्ट्र का डिफेंस भी काफी शानदार नजर आ रहा है और दूसरी टीमों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए महाराष्ट्र का स्क्वाडआकाश शिंदे (कप्तान), अजीत चौहान, शिवम पटारे, प्रणय राणे, तेजस पाटिल, अक्षय ,सूर्यवंशी, शंकर गदई, आकाश रुदेले, संकेत सावंत, मयूर कदम, ऋषिकेष भोजाने और संभाजी वाबले।