Tamil Thalaivas announced Captain PKL 11: तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के लिए अपने कप्तान और उपकप्तान का ऐलान कर दिया है। सागर राठी एक बार फिर टीम की कप्तानी करने वाले हैं और पिछले सीजन की तरह इस बार भी दो खिलाड़ियों को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। साहिल गुलिया और सचिन तंवर को उपकप्तान बनाया गया है।
सागर राठी ने सबसे पहले सीजन 9 में तमिल थलाइवाज की कप्तानी की थी और टीम ने इसी सीजन में पहली बार प्ले-ऑफ तक का सफर तय किया था। इसके बाद PKL 10 में भी वो टीम के कप्तान थे, लेकिन टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। हालांकि, एक बार फिर सागर पर भरोसा जताया गया है और उन्हें टीम की कमान संभालने का मौका मिला है। थलाइवाज ने सोशल मीडिया के जरिए कप्तान का ऐलान किया।
आप तमिल थलाइवाज द्वारा किया गया पोस्ट यहां पर देख सकते हैं:
सागर राठी का साथ देते हुए साहिल गुलिया और Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी सचिन तंवर दिखाई देंगे। सचिन को थलाइवाज ने ऑक्शन में 2.15 करोड़ रुपये में खरीदा था और वो पहली बार इस टीम का हिस्सा बने हैं। इसके साथ उन्हें बड़ी जिम्मेदारी भी मिली है। तमिल थलाइवाज ने पोस्ट करते हुए लिखा,
"बिना किसी शक के सबसे बेहतरीन रेडर्स में से एक सचिन तंवर को उपकप्तान बनाया गया है। वो कप्तान सागर का सपोर्ट करने में अहम भूमिका निभाने वाले हैं।"
Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में कैसा रहा था तमिल थलाइवाज का प्रदर्शन?
तमिल थलाइवाज ने PKL 10 में कुल मिलाकर 22 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 9 मैचों को जीता और 13 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 51 अंकों के साथ वो पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर रहे थे और वो प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब नहीं हुए थे। टीम जरूर पिछले सीजन में उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए थे, लेकिन वो Pro Kabaddi League सीजन 11 के लिए उन्होंने अपने कोर खिलाड़ियों पर भरोसा जताया और इसके साथ ही ऑक्शन में सचिन तंवर को खरीदते हुए अपने स्क्वाड को मजबूत किया है।