Tamil Thalaivas Defeated U Mumba PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में यू मुम्बा ने तमिल थलाइवाज को 35-32 से हरा दिया। तमिल थलाइवाज के रेडर्स और डिफेंडर्स दोनों ही इस मैच में फ्लॉप रहे। तमिल थलाइवाज की इस सीजन यह लगातार चौथी हार है। जबकि यू मुम्बा ने शानदार जीत हासिल करके पॉइंट्स टेबल में भी अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है। थलाइवाज के लिए इस मैच में मोईन शफागी ने सबसे ज्यादा 10 पॉइंट लिए लेकिन उन्हें बाकी प्लेयर्स का साथ नहीं मिला और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।
यू-मुम्बा के लिए अजीत चौहान ने शुरुआत में ही सुपर रेड लगा दिया। उन्होंने एक ही रेड में तीन पॉइंट्स लिए। तमिल थलाइवाज के लिए दिक्कत यह रही कि पहले 10 मिनट के खेल में सचिन तंवर को एक भी पॉइंट्स नहीं मिला। हालांकि डिफेंस जरूर थलाइवाज का बेहतर कर रहा था और इसी वजह से यू मुम्बा को बड़ी लीड नहीं मिली। हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया यू मुम्बा की पकड़ मजबूत होती गई। टीम ने तमिल थलाइवाज को ऑल आउट दे दिया और इसी वजह से पहले हाफ में ही उनके पास दोगुने की बढ़त हो गई। पहला हाफ 23-12 से यू मुम्बा के पक्ष में रहा।
रेडर्स के फ्लॉप परफॉर्मेंस की वजह से तमिल थलाइवाज को मिली हार
दूसरे हाफ में भी कहानी वही रही। तमिल थलाइवाज की टीम बिल्कुल भी यू मुम्बा का मुकाबला नहीं कर पा रही थी। टीम के डिफेंडर्स तो थोड़ा बहुत पॉइंट्स ला भी रहे थे लेकिन रेडर्स बिल्कुल नहीं चल रहे थे। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पीकेएल 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी सचिन तंवर 28 मिनट के खेल के बाद अपना पहला पॉइंट ला पाए। इसी वजह से ईरानियन डिफेंडर मोईन शफागी को रेडिंग के लिए भेजा गया और उन्होंने सचिन से ज्यादा बेहतर किया। मोईन ने 10 पॉइंट रेडिंग में लिए।
तमिल थलाइवाज के रेडर्स बिल्कुल भी नहीं चले। जबकि यू मुम्बा के लिए मंजीत और अजीत दोनों ने काफी जबरदस्त खेल दिखाया। थलाइवाज का कोई भी रेडर्स सुपर 10 नहीं लगा पाया। यहां तक कि 5 पॉइंट भी नहीं ले सका। इसी वजह से टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा।