Narender Kandola About Tamil Thalaivas' Preparations for PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में तमिल थलाइवाज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को तेलुगु टाइटंस के साथ खेला जाएगा। Pro Kabaddi League के 5वें सीजन में पदार्पण करने वाले तमिल थलाइवाज अभी तक महज एक बार PKL 9 में प्लेऑफ तक पहुंच पाई हैं। इसके अलावा टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस दौरान आगामी PKL 11 के मद्देनजर टीम की तैयारियां और अभ्यास को लेकर एक खिलाड़ी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।Pro Kabaddi League के 9वें सीजन में तमिल थलाइवाज के लिए अपना डेब्यू करने वाले नरेंदर कंडोला लगातार इसी टीम का हिस्सा हैं। इस बीच नरेंदर ने Sportskeeda को इंटरव्यू दिया और आगामी सीजन में टीम की संभावनाओं पर बात करते हुए उन्होंने तमिल थलाइवाज के स्क्वाड को बेहद संतुलित बताया है और कहा है कि हम सभी एक साथ मिलकर मैट पर शानदार प्रदर्शन करेंगे। नरेंदर ने कहा, मुझे पूरी उम्मीद है कि टीम के रेडर और डिफेंडर टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। तमिल थलाइवाज बेहद संतुलित टीम है। हम मैट पर शानदार प्रदर्शन करते हुए PKL 11 में अधिकतम मैच जीतने का प्रयास करेंगे। तमिल थलाइवाज इससे पहले एक बार प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल रही है। ऐसे में हम इस बार खिताबी जीत हासिल करने का प्रयास करेंगे। हमारी तैयारी अच्छी जा रही है। फिलहाल टीम का कोई भी खिलाड़ी चोटिल नहीं है। हम सभी कोच के साथ मिलकर एक यूनिट के तौर जमकर अभ्यास कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postसचिन और नरेंदर की जोड़ी दिखा सकती है PKL 11 में कमालPro Kabaddi League 11 में सचिन तंवर की एंट्री तमिल थलाइवाज के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। फ्रैंचाइजी ने सचिन को PKL 11 ऑक्शन में 2.15 करोड़ रुपए खर्च करते हुए खरीदा है। सचिन और नरेंदर की जोड़ी रेडिंग में शानदार प्रदर्शन कर सकती है। वहीं, टीम में सागर राठी और साहिल गुलिया के रूप दो शानदार डिफेंडर खिलाड़ी भी मौजूद हैं। बता दें कि, नरेंदर कंडोला ने बीते PKL 10 में 21 मुकाबले खेलते हुए कुल 195 पॉइंट्स हासिल किए थे। वहीं, नरेंदर ने अपने डेब्यू Pro Kabaddi League सीजन-9 में इससे भी शानदार प्रदर्शन दर्ज करते हुए 23 मैचों में कुल 249 पॉइंट्स हासिल किए थे। View this post on Instagram Instagram Post