Telugu Titans Beats U Mumba PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 66वें मैच में तेलुगु टाइटंस ने यू मुम्बा को 31-29 से हरा दिया। इस मैच में पवन सेहरावत एक बार फिर नहीं खेले लेकिन इसके बावजूद टीम ने जीत हासिल की। टाइटंस के लिए इस मैच में आशीष नरवाल ने सबसे ज्यादा 8 पॉइंट लिए। जबकि यू मुम्बा की तरफ से मंजीत ने सबसे ज्यादा 7 पॉइंट लिए। तेलुगु टाइटंस ने पवन सेहरावत के बिना लगातार दूसरी जीत हासिल की और टॉप 6 में जगह बना ली है।
पहले 10 मिनट के खेल में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों ही टीमों के रेडर्स और डिफेंडर्स पॉइंट्स ला रहे थे और इसी वजह से मुकाबला एकदम बराबरी का लग रहा था। पहले हाफ में पूरी तरह से डिफेंस ने डॉमिनेट किया, क्योंकि दोनों ही टीमें ज्यादा स्कोर नहीं कर पाईं। इसकी वजह यह थी कि दोनों ही टीमें डू और डाई पर खेल रही थीं और कोई भी रिस्क लेने को तैयार नहीं था। रेडर्स उतने पॉइंट्स नहीं ला पा रहे थे और इसी वजह से पहला हाफ 12-12 से बराबर रहा।
अजीत चौहान के फ्लॉप होने की वजह से यू मुम्बा को मिली हार
सेकेंड हाफ जैसे ही शुरु हुआ कुछ देर बाद तेलुगु टाइटंस ने यू मुम्बा को ऑल आउट दे दिया और चार पॉइंट की बढ़त बना ली। यू मुम्बा के लिए इस मैच में अजीत चौहान बिल्कुल भी नहीं चले। वो छह रेड में एक भी पॉइंट नहीं ला सके और इसी वजह से उन्हें सब्सीट्यूट कर दिया गया। आमिरमोहम्मद जफरदानेश भी बिल्कुल नहीं चल पा रहे थे। केवल मंजीत ही रेडिंग में अकेले पॉइंट्स ला रहे थे। तेलुगु टाइटंस के लिए भी उनके रेडर्स ज्यादा पॉइंट्स नहीं ला पा रहे थे। विजय मलिक तो बिल्कुल नहीं चल रहे थे और केवल आशीष नरवाल ही रेडिंग में लगातार पॉइंट्स ला रहे थे। हालांकि डिफेंस टीम का अच्छा चल रहा था और इसी वजह से वो लीड लिए हुए थे।
मैच के आखिरी कुछ मिनट में यू मुम्बा ने वापसी की अच्छी कोशिश की और लीड घटकर सिर्फ एक ही पॉइंट की रह गई। लेकिन तेलुगु टाइटंस ने आखिरी मिनट में सुपर टैकल कर लिया और बढ़त तीन पॉइंट की कर ली। हालांकि जब मैच में 30 सेकेंड का समय बचा तब तेलुगु टाइटंस के मात्र दो ही खिलाड़ी मैट पर बचे लेकिन इसके बाद उन्होंने आखिरी रेड में मैच अपने नाम कर लिया।