U Mumba appointed Rakesh Kumar Head Coach: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में एलिमिनेटर में हारने वाली यू मुंबा ने अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। कुछ दिनों पहले ही मुंबा ने अपने हेड कोच गोलामरेजा मजांदरानी को हटा दिया था। अब टीम ने अपने नए हेड कोच के नाम का ऐलान कर दिया है। PKL के दिग्गज रहे राकेश कुमार को मुंबा ने अपना नया हेडकोच नियुक्त किया है। लंबे समय बाद राकेश की लीग में कोच के रूप में वापसी हो रही है। वह इससे पहले हरियाणा स्टीलर्स के भी कोच रह चुके हैं। मुंबा को उम्मीद होगी कि राकेश की कोचिंग में टीम नया इतिहास रचेगी।लीग के सातवें सीजन में राकेश ने अपने कोचिंग करियर की शुरुआत की थी। हरियाणा स्टीलर्स ने उन्हें कोच बनाया था। उन्होंने लीग में अपना आखिरी मैच 2017 में खेले गए सीजन में ही खेल लिया था। 2019 में वह कोच के रूप में लीग में वापस आए थे। जब हरियाणा ने उन्हें अपना कोच बनाया था तब उनकी उम्र केवल 36 साल थी। कोच के रूप में अपने पहले ही सीजन में उन्होंने हरियाणा को प्लेऑफ तक पहुंचाया था। हालांकि, अगले सीजन टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी इसके बाद राकेश को हटा दिया गया था। View this post on Instagram Instagram Post2017 में तेलुगु टाइटंस के लिए अपना आखिरी PKL सीजन खेलने वाले राकेश कुमार का लीग में करियर बेहतरीन रहा है। उन्होंने इस लीग में 59 मैच खेलकर 260 पॉइंट अपने नाम किए थे। राकेश एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी थे। PKL में उन्होंने 186 पॉइंट रेड में और 74 पॉइंट टैकल में हासिल किए थे। दो सीजन उन्होंने यू मुंबा के लिए भी खेला था। खिलाड़ी के रूप में मुंबा के साथ रह चुके राकेश अब कोच के रूप में वापस मुंबा में लौटे हैं। लंबे समय बाद हो रही उनकी इस वापसी को देखने के लिए कबड्डी के फैंस भी काफी उत्सुक होंगे क्योंकि राकेश को एक काफी अच्छा कबड्डी का जानकारा माना जाता है। उनके साथी रह चुके अनूप कुमार और अजय ठाकुर जैसे दिग्गज भी कोचिंग करते हुए दिखाई देने वाले हैं।