U Mumba Defeated Tamil Thalaivas PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का 106वां मैच यू मुम्बा और तमिल थलाइवाज के बीच खेला गया। इस मैच में यू मुम्बा की टीम ने बेहद आसानी के साथ तमिल थलाइवाज को 47-31 से हरा दिया। तमिल थलाइवाज के लिए इस मुकाबले में मोईन शफागी ने एक बार फिर शानदार खेल दिखाया और 10 पॉइंट लिए लेकिन टीम के बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। यू मुम्बा के लिए अजीत चौहान ने 10, मंजीत ने 8 और आमिरमोहम्मद जफरदानेश ने भी 9 पॉइंट लिए। टीम के तीनों ही रेडर्स ने अपना योगदान दिया और इसी वजह से टीम को आसान जीत मिली। यू मुम्बा की इस सीजन की यह सबसे बड़ी जीत है।
तमिल थलाइवाज की शुरुआत इस मैच में बेहद खराब रही। टीम बिना खाता खोले महज साढ़े पांच मिनट के अंदर ही ऑल आउट हो गई। पीकेएल में पहली बार ऐसा हुआ कि कोई टीम बिना खाता खोले ही ऑल आउट हो गई हो। तमिल थलाइवाज को आठवें मिनट में जाकर पहला पॉइंट मिला।इसके बाद तमिल थलाइवाज ने जबरदस्त वापसी की और यू मुम्बा को ऑल आउट दे दिया और मुकाबला बराबरी पर आ गया। हालांकि पहला हाफ खत्म होते-होते यू मुम्बा ने तमिल थलाइवाज के ऊपर 8 पॉइंट की बढ़त ले ली। यू मुम्बा के लिए अजीत चौहान एक बार फिर जबरदस्त खेल दिखा रहे थे। इसी वजह से तमिल थलाइवाज का डिफेंस कमजोर नजर आ रहा था।
तमिल थलाइवाज का डिफेंस हुआ फ्लॉप, प्लेऑफ की राह हुई काफी मुश्किल
दूसरे हाफ में भी यू मुम्बा की बढ़त कायम रही। तमिल थलाइवाज के रेडर्स तो पॉइंट्स ला रहे थे लेकिन उनका डिफेंस काफी खराब खेल दिखा रहा था। एडवांस टैकल के चक्कर में कई पॉइंट तोहफे के तौर पर मुंबई इंडियंस को दे दिए गए। मोईन शफागी ने पहले आधे घंटे में अपना सुपर-10 पूरा कर लिया लेकिन डिफेंस में कप्तान नितेश कुमार, आमिर हुसैन और रौनक जैसे खिलाड़ी बिल्कुल भी अच्छा नहीं कर पा रही थीं। वहीं यू मुम्बा के लिए अच्छी बात यह थी कि इस मैच में उनके तीनों ही रेडर्स मंजीत, अजीत और आमिरमोहम्मद जफरदानेश पॉइंट ला रहे थे। इसी वजह से किसी एक खिलाड़ी पर दबाव नहीं आ रहा था। इसी वजह से उन्होंने तीन बार इस मैच में तमिल थलाइवाज को ऑल आउट दिया और अपनी जीत भी सुनिश्चित कर ली। अब थलाइवाज के लिए प्लेऑफ में जाना काफी मुश्किल हो गया है।