U Mumba Captain on Team Preparation PKL 11: यू मुम्बा ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के लिए सुनील कुमार को कप्तान बनाया है, जोकि पहली बार इस फ्रैंचाइजी के लिए खेलने वाले हैं। सुनील के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है और वो आगामी सीजन के लिए काफी ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि उनका लक्ष्य यू मुम्बा को चैंपियन बनाने का है।
यू मुम्बा के कप्तान सुनील कुमार ने Sportskeeda को इंटरव्यू दिया और इस दौरान जब उनसे टीम की सबसे बड़ी ताकत के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मुम्बा एक परिवार है और सभी साथ मिलकर प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। अपनी टीम की ताकत के बारे में बात करते हुए सुनील कुमार ने कहा,
"हमारी टीम काफी ज्यादा मजबूत है। टीम एक परिवार की तरह होनी चाहिए और इसी तरह सभी खिलाड़ी को रहना होता है। खिलाड़ी अगर इधर-उधर हो गए तो वो टीम नहीं रहती और आप कभी भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि पूरी टीम एक साथ है और हम सभी जमकर अभ्यास कर रहे हैं। खिलाड़ी सीनियर और कोच की बात सुन रहे हैं और उसके ऊपर काम भी कर रहे हैं। यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।"
आपको बता दें कि भले ही यू मुम्बा के पास सुनील कुमार, रिंकू और परवेश जैसे डिफेंडर्स मौजूद हैं, लेकिन फिर भी सुनील कुमार को लगता है कि डिफेंस से ज्यादा रेडिंग टीम की मजबूती है। सुनील के मुताबिक मुम्बा के पास ऐसे रेडर्स हैं जिन्हें Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा।
यू मुम्बा के कप्तान ने कहा,
"डिफेंस से ज्यादा अच्छी हमारी रेडिंग यूनिट है। आपको पता भी नहीं हमारे पास ऐसे रेडर्स हैं, जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे। दोनों साइड (रेडिंग और डिफेंस) से हम मजबूत हैं, बस यह देखना होगा कि हम कितनी जल्दी लय हासिल करने में कामयाब होते हैं। शुरुआत से हमें मोमेंटम मिलता है, तो काफी अच्छा रहेगा। "
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए अपनी तैयारी को लेकर यू मुम्बा के कप्तान ने क्या कहा?
यू मुम्बा की टीम Pro Kabaddi League सीजन 11 के लिए काफी ज्यादा संतुलित दिखाई दे रही है। एक तरफ डिफेंस में उनके पास सुनील कुमार, सोमबीर, रिंकू, परवेश भैंसवाल, गोकुलकनन, बिट्टू जैसे विकल्प हैं, तो रेडिंग में मंजीत दहिया, आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश, अजीत चौहान, रोहित जैसे रेडर्स मौजूद हैं। टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है।
Pro Kabaddi League की ट्रॉफी दूसरी बार जीतने के लिए यू मुम्बा कड़ी मेहनत कर रही है और काफी समय से वो जबरदस्त ट्रेनिंग कर रहे हैं। टीम के कप्तान सुनील कुमार भी आगामी सीजन के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं और वो अपनी तैयारी से काफी ज्यादा संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं। दिग्गज डिफेंडर ने कहा,
"मैं एक महीने से कैंप में अभ्यास कर रहा हूं और अपनी तैयारी से काफी ज्यादा संतुष्ट भी हूं। जो भी खिलाड़ी अच्छे से प्रैक्टिस करता है, उसमें आत्मविश्वास की कमी नहीं होती। सुबह हम स्पीड, स्ट्रेंथ और फिटनेस पर काम कर रहे हैं। शाम को हम मैट पर कोच के साथ अपनी स्किल्स और कॉम्बिनेशन पर काम करते हैं। मुझे उम्मीद है कि PKL 11 में अच्छा प्रदर्शन करूंगा। 18 अक्टूबर को हमारा पहला मैच दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ है और हमारे सामने दो बेहतरीन रेडर्स (नवीन कुमार और आशु मलिक) होने वाले हैं। पहले मैच से ही अच्छा करने की कोशिश रहेगी और हमें जीत के साथ सीजन की शुरुआत करनी है।"
इस सीजन फैंस को आखिरकार सुनील कुमार और परवेश भैंसवाल का रीयूनियन देखने को भी मिलेगा। आपको बता दें कि Pro Kabaddi League में यह दोनों खिलाड़ी गुजरात जायंट्स के लिए साथ खेल चुके हैं और कवर की उनकी जोड़ी काफी खतरनाक मानी जाती है। सुनील कुमार एक बार फिर परवेश के साथ खेलने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
भले ही परवेश के लिए Pro Kabaddi League के पिछले दो सीजन कुछ खास नहीं रहे हैं, लेकिन सुनील उनकी फॉर्म से ज्यादा चिंतित नहीं हैं। उनका मानना है कि खिलाड़ी की फॉर्म ऊपर नीचे हो सकती है। उन्होंने अपना उदाहरण भी दिया और बताया कि 8वां सीजन उनके लिए यादगार नहीं रहा था, लेकिन इसके बाद उन्होंने अच्छा किया। परवेश को लेकर सुनील ने कहा,
"मेरा प्रदर्शन सीजन 8 में गुजरात जायंट्स के लिए कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन 9वें सीजन में मैंने जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए 60 से ज्यादा पॉइंट्स स्कोर किए थे। खिलाड़ी की फॉर्म ऊपर-नीचे हो सकती है। ऐसा नहीं है कि परवेश अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। मैं उनके साथ बचपन से खेल रहा हूं। PKL में जरूर पिछले दो सीजन हम साथ में नहीं खेले। हम दोनों काफी खुश हैं कि यू मुम्बा ने हमें मौका दिया।"