Sunil Kumar Completes 350 Tackle Points In PKL : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में यू-मुम्बा के कप्तान सुनील कुमार ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। सुनील कुमार ने पीकेएल में अपने 350 टैकल पॉइंट्स पूरे कर लिए हैं। उन्होंने पटना पाइरेट्स के खिलाफ मैच में यह बड़ा रिकॉर्ड बनाया। सुनील कुमार को इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए महज एक टैकल पॉइंट्स की जरूरत थी और उन्होंने जल्द ही यह रिकॉर्ड पूरा कर लिया। सुनील कुमार ने अपने 144वें मैच के दौरान प्रो कबड्डी लीग में 150 टैकल पॉइंट्स पूरे किए। वो यह कारनामा करने वाले पीकेएल के मात्र सातवें खिलाड़ी बने।
सुनील कुमार की अगर बात करें तो पीकेएल में वो अभी तक कई टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने जयपुर पिंक पैंथर्स की कप्तानी करते हुए उन्हें 10वें सीजन में खिताब भी जिताया था। इसके बाद अब इस सीजन यू-मुम्बा की कप्तानी कर रहे हैं। उन्हें ऑक्शन के दौरान यू-मुम्बा ने काफी महंगे दाम में खरीदा था।
पीकेएल में कुल मिलाकर सात डिफेंडर 350 टैकल पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं
Pro Kabaddi League में इससे पहले कई सारे दिग्गज डिफेंडर ऐसे हैं जो 350 टैकल पॉइंट्स ले चुके हैं। लिस्ट में पहले नंबर पर सुल्तान फजल अत्राचली हैं, जिनके आस-पास भी कोई नहीं है। फजल अत्राचली अभी तक 174 मैचों में 504 टैकल पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। जबकि दूसरे नंबर पर राइट कवर स्पेशलिस्ट सुरजीत सिंह हैं, जिन्होंने 154 मैचों में 410 टैकल पॉइंट्स हासिल किए हैं। सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स के मामले में मंजीत छिल्लर तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान 132 मैचों में 391 पॉइंट्स हासिल किए थे।
इस लिस्ट में चौथे पायदान पर गिरीश एर्नाक हैं, जिन्होंने 147 मैचों में 362 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे। जबकि राइट कॉर्नर स्पेशलिस्ट नितेश कुमार लिस्ट में छठे पायदान पर हैं। उन्होंने अभी तक 134 मैचों में 361 टैकल पॉइंट्स हासिल किए हैं। नितेश कुमार के नाम पीकेएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा 100 टैकल पॉइंट्स हासिल करने का रिकॉर्ड भी है। उनके इस रिकॉर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। पिछले सीजन मोहम्मदरेजा शादलू इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे थे लेकिन वो इसे तोड़ नहीं पाए थे।