U Mumba Defeated Dabang Delhi PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 36वें मुकाबले में यू-मुम्बा ने दबंग दिल्ली को 32-26 के अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही यू-मुम्बा ने इस सीजन दबंग दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में मिली हार का बदला पूरा कर लिया। दबंग दिल्ली के लिए इस मैच में नवीन कुमार नहीं खेल रहे थे और इसका असर टीम पर साफ देखने को मिला। रेडिंग में आशु मलिक ने एक तरफ से 11 पॉइंट्स लिए लेकिन उन्हें दूसरे रेडर्स का साथ नहीं मिला। इसी वजह से दबंग दिल्ली को इस सीजन की चौथी हार का सामना करना पड़ा। यू-मुम्बा की तरफ से मंजीत ने इस मैच में काफी अच्छा खेल दिखाया और 9 पॉइंट्स लिए। जबकि डिफेंस में कप्तान सुनील कुमार ने 4 पॉइंट्स हासिल किए।
पहले 10 मिनट के खेल में यू-मुम्बा की टीम आगे रही। उनके लिए रेडिंग में मंजीत पॉइंट्स ला रहे थे और आमिरमोहम्मद जफरदानेश भी उनका अच्छा साथ दे रहे थे। जबकि दबंग दिल्ली के लिए नवीन कुमार इस मैच में भी नहीं खेल रहे थे और इसी वजह से आशु मलिक अकेले पड़ जा रहे थे। आशु को बाकी रेडर्स का उतना साथ नहीं मिल पा रहा था। हालांकि दबंग दिल्ली के लिए अच्छी बात यह थी कि इस मैच में उनका डिफेंस काफी शानदार खेल दिखा रहा था। उन्होंने इसी वजह से यू-मुम्बा को बड़ी बढ़त नहीं लेने दी। पहले हाफ में स्कोर 14-13 से यू-मुम्बा के पक्ष में रहा।
आशु मलिक को नहीं मिला बाकी रेडर्स का साथ
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही यू-मुम्बा ने दबंग दिल्ली को ऑल आउट कर दिया। इसी वजह से यू-मुम्बा को चार पॉइंट की बढ़त मिल गई। आमिरमोहम्मद जफरदानेश और मंजीत मिलकर रेडिंग में पॉइंट्स ला रहे थे और इसी वजह से यू-मुम्बा मैच में बढ़त बनाए हुई थी। आशु मलिक ने सुपर-10 लगाया लेकिन बाकी रेडर्स का साथ नहीं मिलने की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ यू-मुम्बा के लिए रेडर्स और डिफेंस दोनों ने काफी बेहतर खेल दिखाया। इसी वजह से यू-मुम्बा ने इस मुकाबले में शानदार जीत हासिल की।