U Mumba Qualify For Playoffs PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन की छठी प्लेऑफ की टीम का फैसला हो गया है। यू मुम्बा की टीम ने प्लेऑफ में अब अधिकारिक तौर पर जगह बना ली है। यू मुम्बा ने सीजन के आखिरी लीग मैच में बंगाल वारियर्स को 36-27 से हरा दिया और इसके साथ ही प्लेऑफ में भी एंट्री कर ली है। यू मुम्बा के लिए इस मैच में कप्तान सुनील कुमार ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और एक और हाई फाइव लगा दिया। बंगाल वारियर्स की तरफ से उनके कप्तान नितेश कुमार ने शानदार खेल दिखाते हुए 8 पॉइंट लिए और रेडिंग में प्रणय राने ने 12 पॉइंट लिए।
पहले 10 मिनट के दौरान बंगाल वारियर्स की टीम का दबदबा देखने को मिला। इस मैच में बंगाल ने कई सारे नए खिलाड़ियों को मौका दिया। फजल अत्राचली, मनिंदर सिंह और एस विश्वास जैसे खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे। हालांकि आखिरी लीग मैच होने की वजह से बंगाल की टीम काफी खुलकर खेल रही थी। यू मुम्बा के लिए अजीत चौहान एक बार फिर नहीं चल पा रहे थे। उन्होंने 13वें मिनट में जाकर अपना खाता खोला। यू-मुम्बा के डिफेंडर्स ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे। खासकर कप्तान सुनील कुमार और परवेश भैंसवाल की जोड़ी शानदार खेल दिखा रही थी। वहीं अजीत चौहान ने जैसे ही अपना खाता खोला, वैसे ही वो अपने पूरे लय में आ गए और बंगाल को पहला हाफ खत्म-खत्म होते ऑल आउट दे दिया। इसी वजह से यू मुम्बा की टीम ने पहला हाफ खत्म होते होते 8 पॉइंट की बढ़त बना ली।
यू मुम्बा ने शानदार अंदाज में प्लेऑफ में बनाई जगह
दूसरे हाफ की शुरुआत में भी यू मुम्बा की तरफ से बड़ी रेड लग गई और इसी वजह से यू मुम्बा की बढ़त काफी बड़ी हो गई। इसके बाद आधे घंटे का खेल खत्म होते-होते यू मुम्बा ने बंगाल वारियर्स को ऑल आउट दे दिया और इसी वजह से उनकी जीत भी तय हो गई। यू मुम्बा ने कई सीजन के बाद इस बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। उनकी जगह प्लेऑफ में तो पहले ही तय हो चुकी थी, बस आज औपचारिक रूप से इसके ऊपर मुहर लग चुकी है।