Bengaluru Bulls Big Defeat last match also in PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में बेंगलुरु बुल्स जाते-जाते अपना आखिरी मैच भी हार गई। यूपी योद्धा ने उन्हें 44-30 से हरा दिया। इस मैच में यूपी योद्धा के लिए शिवम चौधरी ने 13 और कप्तान सुरेंदर गिल ने 9 पॉइंट लिए। जबकि बेंगलुरु बुल्स के लिए सुशील ने 12 और कप्तान परदीप नरवाल ने 6 पॉइंट लिए।
यूपी योद्धा ने इस मुकाबले के लिए अपनी पूरी टीम ही चेंज कर दी। इसकी वजह यह थी कि वो प्लेऑफ में पहले ही पहुंच चुके थे और यह मुकाबला उनके लिए सिर्फ औपचारिकता मात्र था। इसी वजह से इस मुकाबले में सुरेंदर गिल, सचिन और केशव कुमार जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला और बेंगलुरु बुल्स ने इसका पूरा फायदा उठाया। बुल्स ने पहले 10 मिनट में ही यूपी योद्धा के ऊपर बढ़त बना ली। इस मैच में बुल्स के रेडर्स लगातार पॉइंट्स ला रहे थे। इस दौरान परदीप नरवाल ने पीकेएल इतिहास में अपने 1800 रेड पॉइंट्स भी पूरे किए। वो यह कारनामा करने वाले प्रो कबड्डी लीग के पहले खिलाड़ी बने। पहले हाफ में बेंगलुरु बुल्स की टीम एक पॉइंट से आगे रही।
बेंगलुरु बुल्स ने दूसरे हाफ में आकर एक बार फिर गंवाया मुकाबला
जैसा हर मैच में होता आया था वैसा ही इस मैच में भी हुआ। पहले हाफ में बढ़त बनाने के बावजूद बेंगलुरु बुल्स सेकेंड हाफ में आकर पीछे हो गई। आधे घंटे का खेल समाप्त होने तक यूपी योद्धा ने उनके ऊपर सात पॉइंट की बढ़त बना ली। उन्होंने इस दौरान बुल्स को ऑल आउट भी दिया। यूपी योद्धा के लिए इस मैच में कप्तान सुरेंदर गिल और शिवम चौधरी रेडिंग में शानदार खेल दिखा रहे थे। जबकि डिफेंस में गंगाराम चौधरी और सचिन जैसे खिलाड़ी बेहतर खेल दिखा रहे थे।
बेंगलुरु बुल्स की टीम ने इसके बाद वापसी करने की कोशिश जरूर की लेकिन वो मुकाबला नहीं जीत पाए। इस तरह बेंगलुरु बुल्स के सीजन का अंत काफी निराशा के साथ हुआ। वो इस सीजन 22 में से केवल 2 ही मैच जीत पाए और बाकी 18 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं एक मैच टीम का टाई रहा। अंक तालिका में बुल्स की टीम सबसे आखिरी पायदान पर रही।