UP Yoddhas Defeated U Mumba PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 114वें मैच में यूपी योद्धा ने यू मुम्बा को 30-27 के अंतर से हरा दिया। इस मैच में पूरी तरह से डिफेंडर्स का बोलबाला रहा। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों ही टीमों का कोई भी रेडर सुपर-10 नहीं लगा पाया। यूपी योद्धा के लिए भवानी राजपूत ने सबसे ज्यादा 7 पॉइंट लिए और डिफेंस में यूपी योद्धा ने 4 पॉइंट लिए। जबकि यू मुम्बा की तरफ से रेडिंग में अजीत ने सबसे ज्यादा 5 पॉइंट लिए और डिफेंस में रिंकू और परवेश भैंसवाल ने 3-3 पॉइंट लिए।
दोनों ही टीमों के बीच पहला हाफ काफी कांटे की टक्कर का रहा। दोनों ही टीमों ने ज्यादातर डू और डाई रेड पर खेला। रेडर्स बिल्कुल भी रिस्क नहीं ले रहे थे, क्योंकि दोनों ही टीमों का डिफेंस जबरदस्त खेल दिखा रहा था। यूपी योद्धा के लिए हितेश ने पहले ही हाफ में 4 टैकल पॉइंट हासिल कर लिए। जबकि यू मुम्बा के लिए तीनों ही डिफेंडर्स ने एक-एक पॉइंट लिया। हालांकि एक समय यूपी की टीम ऑल आउट के करीब आ गई थी और उनके तीन ही खिलाड़ी मैट पर बचे थे लेकिन उन्होंने सुपर टैकल करके खुद को ऑल आउट होने से बचा लिया।
दूसरे हाफ में मुकाबला हुआ रोमांचक, यूपी ने आखिरी पलों में मैच किया अपने नाम
दूसरे हाफ में यूपी योद्धा ने यू मुम्बा के ऊपर बड़ी बढ़त बना ली। आधे घंटे का खेल खत्म होने तक यूपी ने यू मुम्बा को ऑल आउट दे दिया और इसी वजह से उनकी बढ़त 8 पॉइंट की हो गई। चौंकाने वाली बात यह थी कि यूपी योद्धा के लिए गगन गौड़ा इस मैच में नहीं चल रहे थे, बल्कि भवानी राजपूत और भरत पॉइंट ला रहे थे और डिफेंस भी अपना काम बखूबी कर रहा था।
हालांकि इसके बाद यू मुम्बा ने जबरदस्त वापसी की और यूपी योद्धा को ऑल आउट दे दिया। यहां से मुकाबला एकदम बराबरी पर आ गया और कोई भी टीम मुकाबला जीत सकती थी। हालांकि आखिर में यूपी ने यह मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत के बाद अब यूपी अंक तालिका में तीसरे पायदान पर आ गई है। जबकि यू मुम्बा के प्लेऑफ का इंतजार और बढ़ गया है। अगर वो इस मैच में जीतते तो लगभग प्लेऑफ में पहुंच जाते।