Bharat Hooda failed PKL 11: यूपी योद्धाज ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के ऑक्शन में भरत हूडा (Bharat Hooda) को 1.30 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्हें उनसे बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद थी। हालांकि, वो PKL 11 के पहले ही मैच में बुरी तरह फ्लॉप हुए और यहां तक कि खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हुए।
PKL 11 का सातवां मैच यूपी योद्धाज और दबंग दिल्ली केसी के बीच खेला गया। ऑक्शन में करोड़पति बने भरत हूडा ने इस मैच के जरिए यूपी योद्धाज के लिए अपना डेब्यू किया, लेकिन वो बिल्कुल भी प्रभावित करने में कामयाब नहीं हुए। भरत ने मैच में 7 रेड की, लेकिन एक भी रेड वो सफलतापूर्वक खत्म नहीं कर पाए।
वो इन 7 रेड में 5 बार आउट हुए और दो बार उन्होंने खाली रेड की। दिल्ली के डिफेंस ने भरत के लिए जो रणनीति बनाई थी, उसमें वो पूरी तरह कामयाब हुए और भरत के पास इसका कोई जवाब नहीं था। उन्हें दो बार विक्रांत और एक-एक बार नितिन पनवार, आशीष और योगेश दहिया ने टैकल किया। आपको बता दें कि भरत का प्रदर्शन पिछले सीजन में भी खराब रहा था और इसी वजह से बेंगलुरु बुल्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। यूपी योद्धाज उम्मीद करेगी कि वो आने वाले मैचों में फॉर्म में जरूर वापसी करेंगे।
PKL 11 में यूपी योद्धाज और दबंग दिल्ली केसी मैच में क्या हुआ?
यूपी योद्धाज और दबंग दिल्ली केसी के बीच PKL 11 का बहुत ही रोमांचक मैच देखने को मिला। काफी समय तक यह मुकाबला बराबरी पर चल रहा था, लेकिन सही समय पर यूपी ने दिल्ली को ऑलआउट किया और इसके बाद मैच में अपनी बढ़त को कमजोर नहीं होने दिया। अंत में यूपी ने यह मैच 28-23 से अपने नाम किया।
इस मैच में यूपी के लिए भवानी राजपूत ने सबसे ज्यादा 7 पॉइंट्स लिए। डिफेंस में योद्धाज के लिए साहुल कुमार ने हाई 5 लगाते हुए 5 टैकल पॉइंट्स लिए। Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में यूपी योद्धाज का अगला मुकाबला 22 अक्टूबर को बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ खेलना है। उनकी कोशिश लगातार दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी।