Sumit Sangwan All Time PKL 7: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में मौजूदा समय में यूपी योद्धाज की कप्तानी कर रहे सुमित सांगवान ने हाल ही में अपनी ऑलटाइम PKL 7 का चयन किया है। उनकी टीम में डुबकी किंग परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) समेत कई दिग्गजों को जगह मिली है।
सुमित सांगवान ने Sportskeeda को इंटरव्यू दिया और इस दौरान उनसे ऑलटाइम Pro Kabaddi League 7 चुनने को कहा गया। लेफ्ट कॉर्नर की टीम में तीन रेडर्स और 4 डिफेंडर्स शामिल हैं। उन्होंने अपनी टीम में राइट कॉर्नर पर रविंदर पहल और लेफ्ट कॉर्नर पर खुद को रखा है।
लेफ्ट कवर पर उनकी टीम में दिग्गज मंजीत छिल्लर और राइट कवर पर यू मुम्बा के मौजूदा कप्तान सुनील कुमार को जगह दी गई है। बतौर रेडर्स उन्होंने अपनी टीम में रिकॉर्ड ब्रेकर परदीप नरवाल, 'कैप्टन कूल' अनूप कुमार और राकेश कुमार को शामिल किया है। सुमित की टीम में शामिल 7 में से 3 खिलाड़ी अभी भी PKL खेल रहे हैं।
सुमित सांगवान की ऑलटाइम Pro Kabaddi League प्लेइंग 7 इस प्रकार है:
सुमित सांगवान (लेफ्ट कॉर्नर), अनूप कुमार (रेडर), परदीप नरवाल (रेडर), मंजीत छिल्लर (लेफ्ट कवर), सुनील कुमार (राइट कवर), राकेश कुमार (रेडर) और रविंदर पहल (राइट कॉर्नर)।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में अभी तक कैसा रहा है सुमित सांगवान का प्रदर्शन?
सुमित सांगवान PKL 2024 में यूपी योद्धाज के लिए खेल रहे हैं और सुरेंदर गिल की गैरमौजूदगी में वो टीम की कमान संभाल रहे हैं। वो कप्तानी के साथ-साथ बतौर खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीजन उन्होंने 17 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 53 टैकल पॉइंट्स स्कोर किए हैं। व दो हाई 5 भी लगा चुके हैं और प्रति मैच वो औसतन 2.82 सफल टैकल कर रहे हैं।
यूपी योद्धाज के प्रदर्शन की बात की जाए, तो उन्होंने Pro Kabaddi League 2024 में 17 में से 9 मुकाबले जीते हैं, 6 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है और दो मैच उनके टाई के जरिए समाप्त हुए हैं। वो 56 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने पिछले 5 में से तीन मैच जीते हैं और सिर्फ एक में उन्हें हार मिली है।