Create
  • Sports News
  • Cricket
  • IPL 2024
  • SRH vs RCB Live Score Updates: SRH बनाम RCB का लाइव स्कोर और गेंद-दर-गेंद कमेंट्री के लिए स्पोर्ट्सकीड़ा को फॉलो करें

SRH vs RCB Live Score Updates: SRH बनाम RCB का लाइव स्कोर और गेंद-दर-गेंद कमेंट्री के लिए स्पोर्ट्सकीड़ा को फॉलो करें

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedApr 25, 2024 23:28 IST

SRH vs RCB Live Score IPL 2024 :आज के आईपीएल मैच के लिए SRH बनाम RCB का लाइव स्कोर प्राप्त करें और गेंद-दर-गेंद शीर्ष कमेंट्री के लिए स्पोर्ट्सकीड़ा को फॉलो करें।

topic-thumbnail

23:28 (IST)25 APR 2024

हम आपसे जुड़ेंगे अब कल, जब आईपीएल 2024 के 42वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना कोलकाता में पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा।

रजत पाटीदार को 20 गेंदों में 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।  

23:24 (IST)25 APR 2024

आईपीएल 2024 के 41वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा मुकाबले में 35 रनों से हराया और 25 मार्च के बाद अपनी पहली जीत (लगातार 6 हार) दर्ज की। आरसीबी के 206/7 के जवाब में एसआरएच की टीम 20 ओवर में 171/8 का स्कोर ही बना सकी। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से शाहबाज़ अहमद ने 37 गेंदों में सबसे ज्यादा 40 रन बनाए, वहीं शुरुआत में अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों में 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी लेकिन उनके अलावा सभी प्रमुख बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। पैट कमिंस ने 15 गेंदों में 31 रनों की तेज़ पारी खेली लेकिन उनके आउट होने के बाद मैच पूरी तरह से एकतरफा हो गया।

आरसीबी की तरफ से कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह और कैमरन ग्रीन ने 2-2 एवं यश दयाल और विल जैक्स ने 1-1 विकेट लिया।   

23:16 (IST)25 APR 2024

End of over 20 (8 runs), Sunrisers Hyderabad 171/8

Jaydev Unadkat 8(10)
Shahbaz Ahmed 40(37)
Yash Dayal 18/1

23:16 (IST)25 APR 2024

19.6 यश दयाल

जयदेव उनादकट को, ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद पर एक्स्ट्रा कवर की तरफ ड्राइव और सिंगल के साथ पारी का अंत किया, सनराइजर्स हैदराबाद की 35 रनों से एकतरफा हार और 6 मैचों में लगातार हार के बाद आख़िरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जबरदस्त जीत

23:14 (IST)25 APR 2024

19.5 यश दयाल

शाहबाज़ अहमद को, ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गेंद और इसे वाइड लॉन्ग ऑफ की तरफ लॉफ्ट करके एक रन लिया, बाउंड्री पर विराट कोहली काफी तेज़ और दूसरे रन का मौका नहीं दिया

23:14 (IST)25 APR 2024

19.4 यश दयाल

शाहबाज़ अहमद को, ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गेंद और कट के प्रयास में सही से टाइम नहीं कर सके, पॉइंट की तरफ गई गेंद और डॉट बॉल 

23:13 (IST)25 APR 2024

19.3 यश दयाल

शाहबाज़ अहमद को, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर फुल गेंद और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से गैप में खेलकर 2 रन पूरे किये

23:12 (IST)25 APR 2024

19.3 यश दयाल

शाहबाज़ अहमद को, इस बार लेग स्टंप के काफी बाहर फुल टॉस गेंद और घुमाने के प्रयास में चूके, एक और वाइड 

23:12 (IST)25 APR 2024

19.3 यश दयाल

शाहबाज़ अहमद को, धीमी गेंद का प्रयास लेकिन ऑफ स्टंप के काफी ज्यादा बाहर से निकल गई गेंद, वाइड का फैसला किया गया और नो बॉल होने के भी काफी करीब थी

23:11 (IST)25 APR 2024

19.2 यश दयाल

शाहबाज़ अहमद को, ऑफ स्टंप के बाहर धीमा बाउंसर और कट करने के प्रयास में पूरी तरह से चूके, कीपर की तरफ गई गेंद और डॉट बॉल 

23:10 (IST)25 APR 2024

19.1 यश दयाल

शाहबाज़ अहमद को, ऑफ स्टंप के बाहर फुल गेंद और इसे मिड ऑफ के बगल से सामने की तरफ ड्राइव किया, गैप की वजह से तेज़ी से 2 रन पूरे किये

आखिरी ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए अब 44 रनों की जरूरत और आरसीबी की जीत पक्की

23:09 (IST)25 APR 2024

End of over 19 (4 runs), Sunrisers Hyderabad 163/8

Jaydev Unadkat 7(9)
Shahbaz Ahmed 35(32)
Mohammed Siraj 20/0

23:09 (IST)25 APR 2024

18.6 मोहम्मद सिराज

जयदेव उनादकट को, अंदर आती यॉर्कर गेंद को गेंदबाज की दिशा में डिफेंड किया और डॉट बॉल के साथ ओवर का अंत किया, मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली

23:07 (IST)25 APR 2024

18.5 मोहम्मद सिराज

शाहबाज़ अहमद को, ऑफ स्टंप के बाहर की छोटी गेंद पर डीप मिडविकेट की तरफ पुल शॉट लेकिन फील्डर की तरफ गई गेंद और एक ही रन लेने का मौका

23:07 (IST)25 APR 2024

18.4 मोहम्मद सिराज

जयदेव उनादकट को, लेग स्टंप की फुल गेंद पर जगह बनाकर सामने की तरफ बड़े शॉट का प्रयास लेकिन चूके और पैड से लगकर गेंद शॉर्ट फाइन लेग की तरफ गई, एक रन लेग बाई का मिला 

23:06 (IST)25 APR 2024

18.4 मोहम्मद सिराज

जयदेव उनादकट को, लेग साइड में धीमा बाउंसर और इसे पुल करने के प्रयास में चूके, बल्लेबाज के ऊपर से निकली गेंद और अंपायर ने वाइड का इशारा किया, फाफ डू प्लेसी ने डीआरएस लिया लेकिन काफी ऊपर से गई थी गेंद और वाइड का फैसला कायम, रिव्यु बेकार

23:05 (IST)25 APR 2024

18.3 मोहम्मद सिराज

जयदेव उनादकट को, लेग स्टंप की तरफ बढ़िया यॉर्कर और जगह बनाकर खेलने के प्रयास में चूके, स्टंप के बगल से गेंद कीपर के पास गई और डॉट बॉल 

23:04 (IST)25 APR 2024

18.2 मोहम्मद सिराज

शाहबाज़ अहमद को, ऑफ स्टंप के बाहर लो फुल टॉस गेंद और इसे लॉन्ग ऑफ की तरफ ड्राइव करके इस बार सिंगल लिया

23:03 (IST)25 APR 2024

18.1 मोहम्मद सिराज

शाहबाज़ अहमद को, ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर डीप पॉइंट की तरफ कट शॉट लेकिन एक टप्पे में फील्डर के पास गई, रन के लिए शाहबाज़ ने मना किया

23:03 (IST)25 APR 2024

End of over 18 (15 runs), Sunrisers Hyderabad 159/8

Jaydev Unadkat 7(6)
Shahbaz Ahmed 33(29)
Lockie Ferguson 28/0

23:03 (IST)25 APR 2024

17.6 लोकी फर्ग्युसन

जयदेव उनादकट को, ऑफ स्टंप की छोटी गेंद पर डीप मिडविकेट की तरफ हल्के गैप में पुल शॉट और एक टप्पे में फील्डर की तरफ गई, तेज़ी से 2 रन लेकर 15 रन वाले महंगे ओवर का अंत किया

23:02 (IST)25 APR 2024

17.5 लोकी फर्ग्युसन

जयदेव उनादकट को, अंदर आती छोटी गेंद और जगह बनाकर इसे हुक कर दिया, बल्ले के ऊपरी किनारे से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गई, चार रन 

23:01 (IST)25 APR 2024

17.4 लोकी फर्ग्युसन

शाहबाज़ अहमद को, ऑफ स्टंप के बाहर फुल गेंद और बल्ले के निचले हिस्से से इसे एक्स्ट्रा कवर की तरफ ड्राइव किया, तेज़ी से सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

23:01 (IST)25 APR 2024

17.3 लोकी फर्ग्युसन

शाहबाज़ अहमद को, इस आर ऑफ स्टंप के बाहर की छोटी गेंद पर डीप मिडविकेट की तरफ हल्के गैप में पुल शॉट और तेज़ी से 2 रन पूरे किये

23:00 (IST)25 APR 2024

17.2 लोकी फर्ग्युसन

शाहबाज़ अहमद को, फिर से छोटी गेंद पर डीप मिडविकेट की तरफ पुल शॉट और विल जैक्स बाउंड्री पर कैच लेने से चूके, बढ़िया प्रयास था लेकिन सफलता नहीं मिली, शाहबाज़ ने रन के लिए मना किया

22:59 (IST)25 APR 2024

17.1 लोकी फर्ग्युसन

शाहबाज़ अहमद को, ऑफ स्टंप के बाहर धीमी छोटी गेंद और जबरदस्त तरीके से पुल करके इसे सीधे डीप मिडविकेट के ऊपर से बाउंड्री के बाहर भेजा, बेहतरीन छक्के से एसआरएच के 150 रन पूरे हुए

22:58 (IST)25 APR 2024

End of over 17 (3 runs), Sunrisers Hyderabad 144/8

Jaydev Unadkat 1(4)
Shahbaz Ahmed 24(25)
Mohammed Siraj 17/0

22:58 (IST)25 APR 2024

16.6 मोहम्मद सिराज

जयदेव उनादकट को, लेग स्टंप की तरफ फुल टॉस गेंद और इसे गेंदबाज की दिशा में ड्राइव किया, सिराज ने गेंद को रोका और डॉट बॉल के साथ सिर्फ 3 रन वाला ओवर खत्म

22:57 (IST)25 APR 2024

16.5 मोहम्मद सिराज

शाहबाज़ अहमद को, ऑफ स्टंप के बाहर फुल गेंद और इसे स्वीपर कवर की तरफ खेला, फील्डर की तरफ गई गेंद और एक ही रन लेने का मौका

22:56 (IST)25 APR 2024

16.4 मोहम्मद सिराज

जयदेव उनादकट को, इस बार अंदर आती फुल टॉस गेंद पर वाइड कवर की तरफ ड्राइव और सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला, सही से बल्ले पर नहीं आई थी गेंद 

22:56 (IST)25 APR 2024

16.3 मोहम्मद सिराज

जयदेव उनादकट को, लेग स्टंप के बाहर फुल गेंद और जगह बनाकर ड्राइव के प्रयास में चूके, बल्ले के किनारे के बगल से गेंद कीपर के पास गई और डॉट बॉल 

22:55 (IST)25 APR 2024

16.2 मोहम्मद सिराज

शाहबाज़ अहमद को, बाउंसर पर पुल शॉट का प्रयास लेकिन सही से बल्ले पर नहीं आई गेंद और मिडविकेट की तरफ हवा में गई, फील्डर से दूर और एक रन लेने का मौका था

22:54 (IST)25 APR 2024

16.1 मोहम्मद सिराज

शाहबाज़ अहमद को, ऑफ स्टंप के बाहर धीमी छोटी गेंद और एक्स्ट्रा कवर की तरफ कट शॉट लेकिन फाफ डू प्लेसी की बढ़िया फील्डिंग और रन लेने का मौका नहीं, डॉट बॉल 

22:53 (IST)25 APR 2024

End of over 16 (9 runs), Sunrisers Hyderabad 141/8

Jaydev Unadkat 0(1)
Shahbaz Ahmed 22(22)
Cameron Green 12/2

22:53 (IST)25 APR 2024

15.6 कैमरन ग्रीन

जयदेव उनादकट को, इस बार ऑफ स्टंप पर लो फुल टॉस गेंद और इसे मिड ऑफ की तरफ पुश किया, डॉट बॉल के साथ सफल ओवर का हुआ अंत

22:52 (IST)25 APR 2024

15.5 कैमरन ग्रीन

भुवनेश्वर कुमार को, अंदर आती फुल गेंद पर हवा में फ्लिक शॉट लेकिन शॉर्ट मिडविकेट पर मोहम्मद सिराज का बढ़िया कैच और एसआरएच को लगा आठवां झटका, भुवनेश्वर कुमार 13 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट

22:51 (IST)25 APR 2024

15.4 कैमरन ग्रीन

भुवनेश्वर कुमार को, छोटी गेंद और अजीब तरह से डिफेंड करने का प्रयास, किनारा लेकर गेंद हवा में पॉइंट की तरफ गई लेकिन फील्डर के आगे गिरी और डॉट बॉल 

22:50 (IST)25 APR 2024

15.3 कैमरन ग्रीन

भुवनेश्वर कुमार को, इस बार लेग स्टंप पर छोटी गेंद और इसे फाइन लेग की तरफ गैप में पुल करके तेज़ी से बाउंड्री के बाहर भेजा, फील्डर के पास मौका नहीं और लगातार दूसरा चौका 

22:49 (IST)25 APR 2024

15.2 कैमरन ग्रीन

भुवनेश्वर कुमार को, ऑफ स्टंप की फुल गेंद पर कवर के ऊपर से लॉफ्टेड ड्राइव का प्रयास लेकिन बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर के बगल से थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई, चार रन 

22:49 (IST)25 APR 2024

15.1 कैमरन ग्रीन

शाहबाज़ अहमद को, ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को स्वीपर कवर की तरफ खेला और सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला 

दिनेश कार्तिक की जगह कीपिंग के लिए अनुज रावत आये हैं

15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 132/7 और अब उन्हें जीत के लिए 30 गेंदों में 75 रनों की जरूरत जो लगभग असंभव है, अगर विकेट बचे रहते तो शायद एसआरएच के पास जीत का मौका रहता

22:46 (IST)25 APR 2024

End of over 15 (6 runs), Sunrisers Hyderabad 132/7

Bhuvneshwar Kumar 5(9)
Shahbaz Ahmed 21(21)
Karn Sharma 29/2

22:46 (IST)25 APR 2024

14.6 कर्ण शर्मा

भुवनेश्वर कुमार को, ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद पर आराम से सामने की डिफेंड किया और डॉट बॉल के साथ ओवर का हुआ अंत, कर्ण शर्मा ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए

22:45 (IST)25 APR 2024

14.6 कर्ण शर्मा

भुवनेश्वर कुमार को, ऑफ स्टंप के काफी बाहर गेंद और खेलने के प्रयास में चूके, अंपायर ने वाइड का इशारा किया

22:45 (IST)25 APR 2024

14.5 कर्ण शर्मा

भुवनेश्वर कुमार को, इस बार फुल गेंद और जगह बनाकर इसे मिडविकेट के ऊपर से फ्लिक करके काऊ कॉर्नर बाउंड्री के बाहर भेजा, चौका मिला 

22:44 (IST)25 APR 2024

14.4 कर्ण शर्मा

भुवनेश्वर कुमार को, इस बार लेग स्टंप की गेंद को आराम से गेंदबाज की दिशा में डिफेंड किया, एक और डॉट बॉल 

22:43 (IST)25 APR 2024

14.3 कर्ण शर्मा

भुवनेश्वर कुमार को, ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद पर ड्राइव का प्रयास लेकिन बाहरी किनारा लेकर स्लिप की तरफ गई गेंद लेकिन कैच लेने से चूके कैमरन ग्रीन, उनके हाथ से छिटककर गेंद ऑफ साइड में गई 

22:43 (IST)25 APR 2024

14.2 कर्ण शर्मा

भुवनेश्वर कुमार को, ऑफ स्टंप के बाहर टर्न लेती गेंद पर लेग साइड में बड़े शॉट का प्रयास लेकिन चूके और कीपर के पास गई गेंद, कैच की अपील लेकिन अंपायर ने नकारा और फाफ डू प्लेसी ने डीआरएस लिया लेकिन बल्ले का किनारा लेकर नहीं गई थी गेंद और रिव्यु बेकार

22:41 (IST)25 APR 2024

14.1 कर्ण शर्मा

शाहबाज़ अहमद को, अंदर आती गेंद को डीप स्क्वायर लेग की तरफ स्वीप किया लेकिन सीधे फील्डर की तरफ गई गेंद, एक ही रन लेने का मौका 

22:41 (IST)25 APR 2024

End of over 14 (3 runs), Sunrisers Hyderabad 126/7

Bhuvneshwar Kumar 1(4)
Shahbaz Ahmed 20(20)
Cameron Green 3/1

22:40 (IST)25 APR 2024

13.6 कैमरन ग्रीन

भुवनेश्वर कुमार को, ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर ड्राइव का प्रयास लेकिन पूरी तरह से चूके और बाहरी किनारे के बगल से गेंद कीपर के पास गई, डॉट बॉल के साथ सिर्फ 3 रनों वाला सफल ओवर खत्म
chat-icon Live Chat online