Create
  • Sports News
  • WWE
  • WWE Raw
  • WWE Raw रिजल्ट्स LIVE, 8 जुलाई 2024: चैंपियन पर हुआ फेमस स्टार द्वारा खतरनाक हमला, CM Punk को मिली धमकी, Wyatt Sick6 में मौजूद नामों का हुआ खुलासा

WWE Raw रिजल्ट्स LIVE, 8 जुलाई 2024: चैंपियन पर हुआ फेमस स्टार द्वारा खतरनाक हमला, CM Punk को मिली धमकी, Wyatt Sick6 में मौजूद नामों का हुआ खुलासा

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedJul 09, 2024 08:38 IST

WWE Raw में होंगे कुछ बड़े मैच, किंग का मौजूदा चैंपियन से होगा सामना

topic-thumbnail

08:38 (IST)9 JUL 2024

WWE Raw की लाइव कमेंट्री में हमारे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद। हम आपसे SmackDown में मिलेंगे। 

08:38 (IST)9 JUL 2024

WWE Raw हाइलाइट्स

- सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का सैगमेंट देखने को मिला। 
- जे उसो ने चैड गेबल को हराया। बाद में सिस्टर एबीगेल ने आकर कमेंट्री टीम को डीवीडी दी। 
- ब्रॉन्सन रीड ने पीट डन को सिंगल्स मैच में हरा दिया। मैच के बाद शेमस ने आकर डन को रीड के हमले से बचाया। 
- सैमी ज़ेन और ब्रॉन ब्रेकर का सैगमेंट देखने को मिला। ब्रेकर ने सैमी पर खतरनाक हमला किया। इल्या ड्रैगूनोव बचाने आए। 
- जजमेंट डे और कार्लिटो ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और ऑसम ट्रुथ को टैग टीम मैच में हराया। 
- इल्या ड्रैगूनोव को ब्रॉन ब्रेकर पर DQ से जीत मिली। मैच के बाद बवाल मचा और सैमी ज़ेन भी आए। 
- डैमेज कंट्रोल ने लायरा वैल्किरिया, केडन कार्टर और कटाना चांस को हराया। सोन्या डेविल, ज़ोई स्टार्क और शेना बैज़लर ने मिलकर डैमेज कंट्रोल पर हमला किया। 
- डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन को रे मिस्टीरियो और ज़ेलिना वेगा पर जीत मिली। मैच के बाद रिया रिप्ली को वापसी हुई। 

08:33 (IST)9 JUL 2024

ज़ेलिना वेगा ने लिव मॉर्गन पर 619 लगाया। रिंग में रे मिस्टीरियो का पलड़ा भारी नज़र आ रहा था। वो डॉमिनिक पर टॉप रोप से मूव लगाने वाले थे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। लिव मॉर्गन ने स्टील चेयर रिंग में धकेली और रेफरी का ध्यान उसे हटाने पर था। इसी बीच लिव ने रोप्स का उपयोग करके रे पर हमला किया। डॉमिनिक ने रे पर फ्रॉग स्प्लैश लगाया और पिन किया।

नतीजा: लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो की जीत हुई 

मैच के बाद डॉमिनिक ने खुशी से लिव को गले लगाया और फिर दुरी बना ली। उनके बीच थोड़ा रोमांटिक एंगल देखने को मिला। इसी बीच रिया रिप्ली की वापसी हुई और उन्हें देखकर लिव मॉर्गन भाग गईं। वो डॉमिनिक मिस्टीरियो से खुश नज़र नहीं आईं। डॉमिनिक, रिया का पीछा करते हुए चले गए। 

08:28 (IST)9 JUL 2024

लिव मॉर्गन ने लगातार तीन सुपलेक्स ज़ेलिना वेगा पर लगाए। बाद में दोनों ने एक-दूसरे पर क्लोथ्सलाइन मूव लगाया। रे और डॉमिनिक को अपनी-अपनी पार्टनर्स से टैग मिला। रे ने डॉमिनिक पर टॉप रोप मूव लगाया और उन्हें किक दी। रे ने सेकेंड रोप से पूर्व नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन पर मूनसॉल्ट लगाया। वो पिन करने गए लेकिन डॉमिनिक ने किकआउट किया। डॉमिनिक ने रे पर सुपलेक्स लगाया। रे ने 619 लगाने की कोशिश की लेकिन डॉमिनिक ने उन्हें रोका। वेगा ने डॉमिनिक पर 619 लगाया। रे मिस्टीरियो ने टॉप रोप से स्प्लैश लगाकर पिन किया लेकिन लिव मॉर्गन ने उन्हें रोका। 

08:25 (IST)9 JUL 2024

डॉमिनिक मिस्टीरियो ने रे का मास्क फाड़ने की कोशिश की। अब वो अपने पिता पर हमला कर रहे हैं और उन्हें हेडलॉक में फंसा लिया है। Hall of Famer ने खुद को बचाया लेकिन डॉमिनिक के मूव का शिकार हो गए। रे ने कोहनी का उपयोग करके डॉमिनिक पर हमला किया। दिग्गज ने जजमेंट डे के सदस्य को रिंग के बाहर कर दिया। रे ने वेगा को टैग दिया। ज़ेलिना ने आकर लिव मॉर्गन पर क्लोथ्सलाइन की बारिश कर दी। उन्होंने विमेंस वर्ल्ड चैंपियन पर घुटने से वार किया और उन्हें फेसफर्स्ट दिया। टॉप रोप से ज़ेलिना ने लिव पर मिटिओरा मूव लगाया। वो पिन करने गईं लेकिन मॉर्गन ने किकआउट किया। 

08:22 (IST)9 JUL 2024

डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन vs रे मिस्टीरियो और ज़ेलिना वेगा

लिव मॉर्गन और ज़ेलिना वेगा ने मैच की शुरुआत की। वेगा का पलड़ा भारी रहा। डॉमिनिक मिस्टीरियो को टैग मिला और रे मिस्टीरियो के साथ उनका फेसऑफ हुआ। बाद में डॉमिनिक, लिव के पास जा गिरे। यह देखकर लिव खुश हो गईं। रिंगसाइड पर रे और वेगा ने हील स्टार्स की हालत खराब की। 

08:20 (IST)9 JUL 2024

WWE Raw के अगले हफ्ते से जुड़े बड़े ऐलान

- गुंथर और डेमियन प्रीस्ट का फेस ऑफ होगा। 
- शेमस vs ब्रॉन्सन रीड 
- ड्रू मैकइंटायर की वापसी होगी और एडम पीयर्स से मीटिंग देखने को मिलेगी। 

08:18 (IST)9 JUL 2024

गुंथर का वीडियो पैकेज देखने को मिला। गुंथर ने यहां खुद को अगला वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें WWE की जरूरत नहीं थी, WWE को उनकी जरूरत थी। उन्होंने SummerSlam में अपनी जीत का दावा किया। 

08:07 (IST)9 JUL 2024

बैकस्टेज शेना बैज़लर, ज़ोई स्टार्क और सोन्या डेविल ने डैमेज कंट्रोल और विमेंस डिवीजन को धमकी दी। आईला डौन और एल्बा फायर ने आकर बताया कि अभी वो चैंपियन हैं। 

चैड गेबल, क्रीड ब्रदर्स और आईवी नाइल से बात करते हुए नज़र आए। क्या यह टीम साथ आने वाली है?

07:58 (IST)9 JUL 2024

कायरी सेन ने कटाना चांस और लायरा वैल्किरिया पर डाइव लगाई। इयो स्काई ने टैग लिया और टॉप रोप से जीनियस ऑफ स्काई मूव लगाकर कटाना चांस को पिन किया।

नतीजा: डैमेज कंट्रोल की जीत हुई 

ज़ोई स्टार्क, शेना बैज़लर और सोन्या डेविल ने आकर डैमेज कंट्रोल पर हमला किया। सोन्या डेविल ने कायरी सेन पर रनिंग नी मूव लगाया। ज़ोई स्टार्क ने इयो स्काई पर सुपरकिक लगाई और शेना बैज़लर ने घुटने से स्काई पर वार किया। सोन्या ने स्काई पर अपना फिनिशर लगाया। 

07:56 (IST)9 JUL 2024

कटाना चांस काफी संघर्ष कर रही हैं लेकिन आखिर लायरा वैल्किरिया को टैग मिला। उन्होंने इयो स्काई पर किक लगाई और उन्हें अलग अंदाज में पावरबॉम्ब दिया। डैमेज कंट्रोल ने लगातार टैग एक्सचेंज करके लायरा पर दबदबा बनाया। सभी स्टार्स का एक शानदार सुपलेक्स सीक्वेंस देखने को मिला। बेबीफेस स्टार्स ने हील रेसलर्स पर सुपलेक्स लगाए। लायरा ने डकोटा काई को धराशाई किया। केडन कार्टर ने टॉप रोप से डकोटा पर मूव लगाया और वो पिन करने गईं लेकिन इयो स्काई ने उन्हें रोका। डकोटा काई ने रिंगसाइड पर केडन कार्टर की हालत खराब की। 

07:50 (IST)9 JUL 2024

डैमेज कंट्रोल vs लायरा वैल्किरिया, केडन कार्टर और कटाना चांस

मैच की शुरुआत में ही बवाल मचने लगा है। केडन कार्टर और कटाना चांस ने दबदबा बनाया। उन्होंने डैमेज कंट्रोल की सदस्यों पर वार किया। लायरा वैल्किरिया, केडन कार्टर और कटाना चांस ने डैमेज कंट्रोल को रिंग के बाहर किया। केडन और कटाना ने उनपर बेसबॉल स्लाइड मूव लगाया। 

07:48 (IST)9 JUL 2024

कैरियन क्रॉस ने कोफी किंग्सटन के चोटिल होने को लेकर बात की। उन्होंने ज़ेवियर वुड्स की तारीफ की और उन्हें अपने साथ जुड़ने का ऑफर दिया। 

07:39 (IST)9 JUL 2024

डेमियन प्रीस्ट का वीडियो सैगमेंट देखने को मिला और उन्होंने गुंथर के खिलाफ अपने मैच को लेकर बात की। अगले हफ्ते दोनों का फेसऑफ होगा। 

07:34 (IST)9 JUL 2024

इल्या ड्रैगूनोव रिंगसाइड पर ब्रॉन पर मूव लगाने की कोशिश में थे। इसी बीच ब्रॉन ब्रेकर ने उनपर ऑफिस चेयर फेंक दी। रेफरी ने मजबूरन मैच रोका।

नतीजा: इल्या ड्रैगूनोव की DQ से जीत हुई 

मैच के बाद ब्रॉन ब्रेकर ने ड्रैगूनोव पर हमला किया। सैमी ज़ेन ने आकर ब्रॉन के साथ ब्रॉल किया और उन्हें रिंग के बाहर कर दिया। रिंगसाइड पर ब्रॉन ने सैमी की हालत खराब की और फिर उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे इल्या को भी अनाउंसर्स टेबल के ऊपर से पटक दिया। 

07:32 (IST)9 JUL 2024

इल्या ड्रैगूनोव वापसी करने की कोशिश में हैं और ब्रेकर पर लगातार स्ट्राइक्स लगा रहे हैं। पूर्व NXT UK चैंपियन ने ब्रॉन पर नी अटैक मूव लगाया। ड्रैगूनोव ने विरोधी पर पावरबॉम्ब लगाया और उन्हें सेंटन दिया। वो पिन करने गए लेकिन ब्रॉन ने किकआउट किया। ब्रॉन ने आखिर वापसी की और घुटनों का उपयोग करके ड्रैगूनोव पर मूव लगाया। ब्रॉन ने इल्या को रिंग कॉर्नर में भेजा। मैड ड्रैगन टॉप रोप से मूव लगाने गए लेकिन ब्रेकर हट गए। ब्रॉन ने विरोधी को क्लोथ्सलाइन देकर रिंग के बाहर किया। बिग बूट लगाकर ड्रैगूनोव ने ब्रेकर के स्पीयर लगाने के प्रयास को रोका। 

07:24 (IST)9 JUL 2024

ब्रॉन ब्रेकर vs इल्या ड्रैगूनोव

मैच शुरू होते ही ब्रॉन ब्रेकर ने इल्या ड्रैगूनोव के मूव को काउंटर करते हुए उन्हें जर्मन सुपलेक्स दिया। इल्या ने ब्रॉन पर जर्मन सुपलेक्स लगाया। ब्रेकर ने इल्या पर वार किया। ब्रॉन ने ड्रैगूनोव को गुरिला प्रेस पावरस्लैम लगाया। वो पिन करने गए लेकिन ड्रैगूनोव ने किकआउट किया। 

07:18 (IST)9 JUL 2024

सिस्टर एबीगेल द्वारा दी गई डीवीडी को प्ले किया गया। इसमें बो डैलस से अपने परिवार (Wyatt Sick6) के बारे में सवाल किया गया। डैलस ने कहा कि वो उन ही लोगों को चुनते हैं, जिन्हें अपने परिवार से बाहर किया गया है। बो ने यह भी बताया कि यह सभी लोग खुश हैं कि फैंस उनके बारे में नहीं भूले हैं। फैक्शन के पीछे मौजूद स्टार्स का नाम भी सामने आया, जब सभी के चेहरे दिखाए गए। इस ग्रुप के पीछे जो गेसी, एरिक रोवन, डेक्सटर लूमिस और निकी क्रॉस हैं। 

बाद में बैकस्टेज चैड गेबल ने आकर एडम पीयर्स को Wyatt Sick6 के बारे में कुछ करने के लिए कहा। एडम ने कुछ खास जवाब नहीं दिया और इसी वजह से गेबल ने बताया कि वो छुट्टियों पर जा रहे हैं। जैसे ही एडम ने अपना गेट खोला, अंदर बो डैलस मौजूद थे। एडम ने गेट लगा लिया। 

07:12 (IST)9 JUL 2024

बैकस्टेज लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो को देखकर डेमियन प्रीस्ट, फिन बैलर और जजमेंट डे के अन्य सदस्य चौंक गए। डॉमिनिक ने चीज़ों को सही करने का वादा किया और चले गए। डेमियन प्रीस्ट ने कहा कि उनके पास एक सरप्राइज है और यह जल्द ही डॉमिनिक मिस्टीरियो को पता चलेगा। 

07:05 (IST)9 JUL 2024

बैकस्टेज एडम पीयर्स ने सीएम पंक को बताया कि वो ड्रू मैकइंटायर से अगले हफ्ते कॉल पर मीटिंग रखेंगे। अगर वो सही बर्ताव करते हैं, तो उनकी वापसी संभव है। एडम ने पंक को अगले हफ्ते नहीं आने के लिए कहा। 

07:03 (IST)9 JUL 2024

जेडी मैकडॉना फैंस के बीच से भाग रहे हैं और ब्रॉन स्ट्रोमैन उनका पीछा कर रहे हैं। फिन बैलर ने रिंग में मौजूद ट्रुथ पर ड्रॉपकिक मूव लगाया और कू डी ग्रा देकर पिन किया।

नतीजा: फिन बैलर, जेडी मैकडॉना और कार्लिटो की जीत हुई 

मैच के बाद फिन को सेलिब्रेट करने का मौका नहीं मिला क्योंकि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उन्हें भगा दिया। 

07:00 (IST)9 JUL 2024

द मिज़ काफी समय से रिंग में संघर्ष कर रहे हैं। फिन और मिज़ ने एक-दूसरे पर डबल क्लोथ्सलाइन मूव लगाया। फिन ने जेडी को टैग दिया और मिज़ टैग देने गए लेकिन जेडी मैकडॉना ने उन्हें रोका। आखिर ब्रॉन को टैग मिला और उन्होंने जेडी पर शोल्डर टैकल, बॉडी स्लैम, टेकडाउन और रिंग कॉर्नर में स्प्लैश मूव दिया। उन्होंने कार्लिटो को भी रिंग कॉर्नर में स्प्लैश दिया। ब्रॉन ने फिन बैलर पर चोकस्लैम लगाया और पिन करने गए लेकिन जेडी & कार्लिटो ने आकर उन्हें रोका। मॉन्स्टर अमंग मैन ने कार्लिटो और जेडी को रिंगसाइड पर भेजा। ब्रॉन ने ट्रुथ के साथ मिलकर कार्लिटो और फिन पर शोल्डर टैकल मूव लगाया। 

06:55 (IST)9 JUL 2024

फिन बैलर, जेडी मैकडॉना और कार्लिटो ने एंट्री कर ली है। अब ऑसम ट्रुथ आ गए हैं। उनपर जजमेंट डे ने हमला कर दिया है और ब्रॉन ब्रेकर ने एंट्री की। उन्होंने कार्लिटो को बैरिकेड पर दे मारा। रिंग में ऑसम ट्रुथ ने वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस पर एटीट्यूड एडजस्टमेंट मूव लगाया। मिज़ ने जेडी पर डाइव लगाई। मैच ऑफिशियल तौर पर शुरू हुआ।

ब्रॉन स्ट्रोमैन और ऑसम ट्रुथ vs जजमेंट डे और कार्लिटो

मैच शुरू होते ही आर-ट्रुथ ने कार्लिटो पर कुछ शोल्डर टैकल मूव लगाए और फाइव नकल शफल दिया। उन्होंने कार्लिटो पर एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाया और पिन करने गए लेकिन फिन बैलर ने आकर उन्हें रोकने की कोशिश की। इसी बीच फिन ने गलती से कार्लिटो पर ही हमला कर दिया। 

06:48 (IST)9 JUL 2024

मेडिकल रूम का एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। सैमी काफी दर्द में नज़र आ रहे थे। इसी बीच इल्या ड्रैगूनोव ने ब्रॉन ब्रेकर से मैच की मांग की और यह तय कर दिया गया। 

06:42 (IST)9 JUL 2024

सैमी ज़ेन: आप यहां किस कारण से आए हैं? क्या आप मुझसे लड़ना चाहते हैं और मुकाबला चाहते हैं? आप सिर्फ यहां आकर मुझे घूरेंगे या कुछ बोलेंगे?

ब्रॉन ब्रेकर: आप वो व्यक्ति है, जो लॉकर रूम में कह सकते हैं कि आपने मुझे हराया है। आप चतुर व्यक्ति हैं। मैं भी स्मार्ट हूं। मेरे पास रीमैच मांगने के लिए कोई कारण नहीं है। इसी वजह से मैं सोच रहा हूं कि...

ब्रॉन ब्रेकर ने अचानक सैमी ज़ेन पर स्पीयर लगा दिया। अब वो उनपर पंच लगा रहे हैं। एडम पीयर्स और अन्य ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें रोका। ब्रेकर जाने लगे लेकिन रिंगसाइड पर उन्होंने सैमी ज़ेन पर स्पीयर लगाया। ब्रेकर को ऑफिशियल्स द्वारा ले जाया गया और इल्या ड्रैगूनोव ने आकर सैमी को चेक किया। 

06:38 (IST)9 JUL 2024

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी ज़ेन ने एंट्री कर ली है।

सैमी ज़ेन का सैगमेंट

सैमी ज़ेन:
सबसे पहले मैं यह बोलना चाहता हूं कि मैं कनाडा के कैपिटल में अपने देश का नेतृत्व करके चैंपियन बना हुआ हूं। ब्रॉन ब्रेकर ने अपनी स्पीड और ताकत का उपयोग किया। उन्होंने सोचा कि मैं अंडरडॉग हूं लेकिन ऐसा नहीं है। मैं एक चैंपियन हूं। मैं लगातार टॉप लेवल परफॉर्मेंस दे रहा हूं और इसी वजह से मैंने इस रिंग में सम्मान हासिल किया है। ब्रॉन ब्रेकर को यह चीज़ पता चली है कि मुझे धराशाई करना आसान है लेकिन मुझे धराशाई रखे रखना बहुत मुश्किल है। 

ब्रॉन ब्रेकर ने दखल दिया। 

06:34 (IST)9 JUL 2024

बैकस्टेज डेमियन प्रीस्ट की जजमेंट डे से बात हो रही है। सैथ रॉलिंस ने दखल दिया और डेमियन की तारीफ की। सैथ ने बताया कि अब भले ही वो चैंपियनशिप के लिए चैलेंज नहीं कर सकते लेकिन वो प्रीस्ट को गुंथर के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं। प्रीस्ट ने कहा कि जब वो गुंथर को हरा देंगे, तो उसके बाद वो सैथ को एक और मौका जरूर देंगे। डेमियन प्रीस्ट ने किसी का कॉल उठाया और उनसे पूछा, 'आप कहां हैं?'

क्या रिया रिप्ली की वापसी होने वाली है?

06:27 (IST)9 JUL 2024

पीट डन ने ब्रॉन्सन रीड की फिंगर्स को निशाना बनाया और फिर नी अटैक मूव लगाया। दोबारा पीट ने उनकी फिंगर्स पर वार किया। ब्रॉन्सन रीड ने रिंग कॉर्नर में पूर्व NXT UK चैंपियन को पटका और फिर उनपर पावरबॉम्ब लगाया। ब्रॉन्सन टॉप रोप पर गए लेकिन पीट ने उन्हें रोकने की कोशिश की। वो सफल नहीं हुए और ब्रॉन्सन ने उनपर सुनामी मूव लगाकर पिन किया।

नतीजा: ब्रॉन्सन रीड की जीत हुई 

ब्रॉन्सन रीड ने पीट डन को एक और सुनामी मूव के लिए सेटअप किया। शेमस ने दखल दिया और वो आकर ब्रॉन्सन रीड से ब्रॉल कर रहे हैं। शेमस ने उनपर घुटने से वार किया और डन ने उनका साथ दिया। दोनों ने मिलकर रीड को रिंग के बाहर कर दिया। शेमस ने पीट को गले लगाया लेकिन वो हाथ छोड़कर चले गए। लग रहा है कि पीट, शेमस से खुश नहीं हैं। 

06:21 (IST)9 JUL 2024

कमेंट्री टीम ने ऐलान किया कि NXT के आखिरी एपिसोड में टायलर बेट को चोट लगी थी और वो एक्शन से दूर रहेंगे।

ब्रॉन्सन रीड vs पीट डन

ब्रॉन्सन रीड ने अपने साइज का उपयोग करके दबदबा बनाया। उन्होंने पीट पर कुछ पंच लगाए लेकिन पूर्व NXT UK चैंपियन ने उन्हें अनोखे आर्मबार में लॉक किया। पीट डन ने कुछ अच्छी स्ट्राइक्स लगाई और रीड को रिंग के बाहर कर दिया। पीट ने ब्रॉन्सन पर डाइव लगाई और उन्हें दो मूनसॉल्ट दिए। 

06:11 (IST)9 JUL 2024

बैकस्टेज शेमस का इंटरव्यू हुआ और इसी बीच ब्रॉन्सन रीड ने दखल दिया। शेमस ने उनसे लड़ने की इच्छा जताई। रीड तैयार हो गए लेकिन वो इस शो में नहीं लड़ेंगे क्योंकि उनका सामना पीट डन से होने वाला है। 

06:09 (IST)9 JUL 2024

जीत दर्ज करते ही जे उसो रिंग छोड़कर चले गए। लाइट पूरी तरह बंद हो गई और इसके वापस आते ही रिंग में धुआं हो गया। रिंगसाइड पर सिस्टर एबीगेल आ गई हैं। चैड उन्हें देखकर बैकस्टेज भाग गए। सिस्टर एबीगेल एक बॉक्स लेकर आईं और उन्होंने इसे कमेंट्री टेबल पर रख दिया। इसी के साथ सैगमेंट खत्म हुआ। 

06:07 (IST)9 JUL 2024

चैड गेबल ने अपना मोमेंटम जारी रखा और जे उसो पर फ्लाइंग हेडबट लगाया। उसो ने अल्फा अकादमी के लीडर को रिंग के बाहर कर दिया और उनपर डाइव लगाई। रिंग में जे ने चैड पर क्रॉसबॉडी मूव लगाया। वो पिन करने गए लेकिन किकआउट देखने को मिला। जे ने जबरदस्त किक लगाई और रिंग कॉर्नर में उनपर हिप अटैक मूव लगाया। चैड ने जे उसो को टॉप रोप मूव लगाने से रोका और उन्हें एंकल लॉक में फंसाया। अचानक लाइट कम होने लगी और ऐसा महसूस हुआ कि Wyatt Sick6 का दखल होगा। यह देखकर गेबल का ध्यान भटक गया और जे ने उनपर स्पीयर लगाकर पिन किया।

नतीजा: जे उसो की जीत हुई 

06:01 (IST)9 JUL 2024

चैड गेबल vs जे उसो

चैड गेबल ने शुरुआत में कुछ मूव्स लगाए और अब जे उसो पंच लगा रहे हैं। चैड गेबल ने जबरदस्त टेकडाउन मूव लगाया। जे ने गेबल को रिंग के बाहर किया और उनपर सुसाइड डाइव लगाई। गेबल ने काउंटर करते हुए जे उसो को रिंगसाइड पर बेली टू बेली सुपलेक्स दिया। 

05:55 (IST)9 JUL 2024

बैकस्टेज डॉमिनिक मिस्टीरियो ने एडम पीयर्स से लिव मॉर्गन के साथ टीम के तौर पर काम नहीं करने को लेकर बात की। पीयर्स ने बदलाव करने से इंकार कर दिया। एडम के जाने के बाद विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन आईं और उन्होंने डॉमिनिक के साथ काम करने को लेकर उत्साह जताया। 

05:52 (IST)9 JUL 2024

सैथ रॉलिंस: आप किसी और जगह इस तरह का काम कर सकते हैं। अगर आप नहीं होते, तो मैं वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में यहां खड़ा होता। मुझे उस टाइटल के लिए अब मौका चाहिए होगा। यह सिर्फ एक सपना नहीं है। यह आपके लिए सपना होगा। मेरे लिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रहना सबसे जरुरी चीज़ है। आप ड्रू मैकइंटायर से बदला लेना चाहते हैं और इसी बीच आपको दूसरी चीज़ों के बारे में सोचने का मौका नहीं मिल रहा है। मैं अभी धोखे से आपके ऊपर हमला कर सकता हूं लेकिन आप लड़ने के लिए क्लियर नहीं हैं। जब आप लड़ने के लिए क्लियर होंगे, तो आप मेरे सामने खड़े भी नहीं हो पाएंगे। हर चीज़ का कोई परिणाम जरूर होता है। 

सैथ रॉलिंस चले गए और सैगमेंट का अंत हुआ। 

05:49 (IST)9 JUL 2024

सीएम पंक: आप जो बोलते हैं, उस बारे में सोचिए।

सैथ रॉलिंस: मैं बेस्ट इन द वर्ल्ड की बेइज्जती कर रहा हूं? नहीं। हर एक्शन का कोई नतीजा होता है। मैं सोच रहा हूं कि यह चीज़ आपके ऊपर कैसे लागू नहीं होती? रेफरी से गलती हुई और हर स्पोर्ट्स में होती है। ड्रू मैकइंटायर ने कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया, क्योंकि वो ऐसा कर सकते थे लेकिन आपने मेरे बिजनेस में दखल दिया।

सीएम पंक: आपका बिजनेस? मैं अपनी चीज़ों के लिए आया था। मैंने किसी भी तरह से आपकी बेइज्जती नहीं की। आपका भी परिवार है। एक व्यक्ति मेरी पत्नी और डॉग का ब्रेसलेट लेकर घूम रहा है। मैं आपको देख रहा हूं। मुझे आपसे कोई दिक्कत नहीं है। अगर किसी तरह से मेरे कारण आपकी हार हुई, तो मैं आपसे माफी मांगता हूं। मुझे माफ कर दीजिए। मैं आपके खिलाफ नहीं जाना चाहता था। मुझे आपसे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन मेरे सामने आप हैं, तो मुझे बुरा नहीं लग रहा है।

सैथ रॉलिंस: आपके पास हमेशा कुछ होता है। आप कभी भी अपने जीवन में माफी नहीं मांगते हैं। आपको हर चीज़ सही लगती है। आप मेरे जीवन में मुझे मिले सबसे मूर्ख व्यक्ति है। आपको समझ नहीं आता कि यह दुनिया आपके इर्दगिर्द नहीं घूमती है। 

05:45 (IST)9 JUL 2024

सीएम पंक: मैंने खुद से वादा किया था कि जब तक मेरी सांस चल रही है, तब तक आप चैंपियन नहीं बनेंगे। मैं ड्रू मैकइंटायर से बदला लेना चाहता हूं लेकिन वो बैन हैं। मुझपर 25 हजार डॉलर्स का फाइन लगा है। ड्रू को डबल फाइन लगा है क्योंकि वो अपने कीबोर्ड से कुछ भी लिखते रहते हैं। मैं चाहता हूं कि ड्रू मैकइंटायर पर से सस्पेंशन हटा दिया जाए। आप क्या कहते हैं? मैं एडम पीयर्स से यहां मिलना चाहता हूं।

सैथ रॉलिंस ने दखल दिया। वो रिंग में आ रहे हैं और सीएम पंक कमेंट्री टेबल पर जाकर बैठ गए हैं।

सैथ रॉलिंस: अब आप साइड में जाकर बैठ गए हैं। रिंग में आइए क्योंकि मुझे पता है कि आपको स्पॉटलाइट पसंद है। आप यहां आइए, वरना मैं आपकी हालत खराब करूंगा। 

05:43 (IST)9 JUL 2024

सीएम पंक का सैगमेंट

सीएम पंक: मैं पहले उस व्यक्ति के बारे में बात करना चाहता हूं, जिनके साथ मैंने रिंग में काफी काम किया। मेरी ओर से जॉन सीना को रिटायरमेंट की बधाई। मुझे फ्यूचर का नहीं पता लेकिन मैं उनके साथ रिंग शेयर करना चाहता हूं। जॉन सीना यहां नहीं है, मैं यहां हूं। एक और व्यक्ति हैं, जो यहां नहीं है, उनका नाम ड्रू मैकइंटायर है। मुझे लगा था कि वो रिंग के नीचे तो नहीं है लेकिन उन्हें तो सस्पेंड कर दिया गया है। मैंने ड्रू मैकइंटायर को सबक सिखाया और इसी वजह से मैंने वापसी की। मुझसे पंगा लेने पर आपको दिक्कतें जरूर आएंगी। आपके टाइटल रन का अंत 5 मिनट 46 सेकेंड्स में हो गया। आप कंटेंडर्स मैच हार गए और Clash at the Castle में आपको फिर हार मिली। आपने बोला था कि आप Money in the Bank जीतेंगे और उसी दिन कैश-इन करके चैंपियन बनेंगे। 

05:35 (IST)9 JUL 2024

WWE Raw की शुरुआत हो गई है और सीएम पंक की एंट्री हो रही है। 

19:38 (IST)8 JUL 2024

WWE Raw की शुरुआत मंगलवार 9 जुलाई 2024 को सुबह 5:30 को होगी। हम आपके साथ जुड़ेंगे। 

19:37 (IST)8 JUL 2024

WWE Raw से जुड़े बड़े ऐलान

- वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट और गुंथर का कंफ्रंटेशन होगा। 
- जे उसो vs चैड गेबल 
- ब्रॉन स्ट्रोमैन और ऑसम ट्रुथ vs जजमेंट डे और कार्लिटो 
- डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन vs रे मिस्टीरियो और ज़ेलिना वेगा 
- डैमेज कंट्रोल vs लायरा वैल्किरिया, केडन कार्टर और कटाना चांस 

19:32 (IST)8 JUL 2024

WWE Raw की लाइव कमेंट्री में आप सभी का स्वागत है। इस शो के लिए कई बड़ी चीज़ें तय हो गई हैं। ड्रू मैकइंटायर सस्पेंड हैं लेकिन वो किसी तरह Raw में बवाल मचा सकते हैं। Money in the Bank में हार के बाद सैथ रॉलिंस की प्रतिक्रिया देखने लायक रहेगी। 
chat-icon Live Chat online
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications