Create
  • Sports News
  • WWE
  • WWE SmackDown
  • WWE SmackDown रिजल्ट्स & हाइलाइट्स, 21 फरवरी 2025: The Rock का धमाकेदार ऐलान, ब्लडलाइन में पड़ी फूट, चैंपियंस पर हुआ खतरनाक अटैक

WWE SmackDown रिजल्ट्स & हाइलाइट्स, 21 फरवरी 2025: The Rock का धमाकेदार ऐलान, ब्लडलाइन में पड़ी फूट, चैंपियंस पर हुआ खतरनाक अटैक

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedFeb 22, 2025 10:20 IST

WWE SmackDown में होगी द रॉक की वापसी, लाइव कमेंट्री को यहां फॉलो करें:

topic-thumbnail

10:20 (IST)22 FEB 2025

WWE SmackDown की लाइव कमेंट्री में हमारे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद। हम आपसे Raw में मिलेंगे।

09:36 (IST)22 FEB 2025

WWE SmackDown हाइलाइट्स

- जिमी उसो ने ड्रू मैकइंटायर को हराया। मैकइंटायर ने बाद में उसो पर हमला किया। 
- द मिज़ और कार्मेलो हेज ने टैग टीम मैच में आर-ट्रुथ और एलए नाइट को हराया। 
- टिफनी स्ट्रैटन, नाया जैक्स और कैंडिस लेरे का सैगमेंट देखने को मिला। 
- टिफनी स्ट्रैटन ने कैंडिस लेरे को हराया। बाद में नाया जैक्स और कैंडिस लेरे ने टिफनी और उन्हें बचाने आईं ट्रिश स्ट्रेटस पर हमला किया। 
- लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ ने बियांका ब्लेयर और नेओमी पर खतरनाक हमला किया। 
- द रॉक ने कोडी रोड्स को उनकी आत्मा सेल करने के लिए कहा और Elimination Chamber में जवाब मांगा। 
- स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के दखल के चलते DIY और प्रिटी डेडली का टैग टीम टाइटल मैच नो कॉन्टेस्ट में खत्म हुआ। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने इन दोनों टीम और मोटर सिटी मशीन गन्स की हालत खराब की। 
- डेमियन प्रीस्ट और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मिलकर जेकब फाटू और सोलो सिकोआ को हराया। 

09:30 (IST)22 FEB 2025

डेमियन प्रीस्ट ने सोलो सिकोआ पर हमला किया और जेकब फाटू को भी निशाना बनाया। डेमियन प्रीस्ट हट गए और जेकब ने गलती से सोलो पर सुपरकिक लगा दी। पूर्व जजमेंट डे मेंबर ने फाटू को रिंग के बाहर किया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रिंगसाइड पर जेकब फाटू और टामा टोंगा की हालत खराब की। रिंग में डेमियन प्रीस्ट ने फायदा उठाकर सोलो को साउथ ऑफ हैवन्स दिया और पिन किया।

नतीजा: डेमियन प्रीस्ट और ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत हुई

09:28 (IST)22 FEB 2025

सोलो सिकोआ ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिंग कॉर्नर में हिप अटैक दिया। जेकब फाटू ने टैग लिया और उन्होंने भी हिप अटैक लगाया। वो जब दूसरी बार यह मूव देने गए, तो ब्रॉन ने किक लगाकर काउंटर किया। मॉन्स्टर ने फाटू को स्पाइनबस्टर दिया। ब्रॉन ने डेमियन प्रीस्ट को टैग दिया और उन्होंने आते ही मोमेंटम हासिल किया। सोलो ने डेमियन पर सुपरकिक लगाई लेकिन उन्हें ज्यादा असर नहीं हुआ। डेमियन ने स्ट्राइक लगाने के बाद सिकोआ को फ्लैटलाइनर दिया। डेमियन ने सोलो पर रोप के ऊपर से कूदकर क्रॉसबॉडी लगाया और किक दी। प्रीस्ट पर जेकब ने हमला कर दिया। यह चीज रेफरी नहीं देख पाए और सिकोआ ने फायदा उठाकर स्पिनिंग सोलो दिया। वो पिन करने गए लेकिन किकआउट देखने को मिला। 

09:21 (IST)22 FEB 2025

डेमियन प्रीस्ट और ब्रॉन स्ट्रोमैन आ चुके हैं। जेकब फाटू और सोलो सिकोआ धमकी देते हुए रिंग में आ गए।

WWE SmackDown में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू vs ब्रॉन स्ट्रोमैन और डेमियन प्रीस्ट

दोनों टीमों का स्टेयरडाउन हो रहा है। सोलो सिकोआ और डेमियन प्रीस्ट द्वारा मैच की शुरुआत हो रही है। सोलो सिकोआ ने डेमियन पर पंच और हेडबट लगाए। डेमियन ने वापसी की और अब वो कोहनी से सोलो पर अटैक कर रहे हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने टैग लिया और रिंग में आकर सोलो को रिंग कॉर्नर में दो स्प्लैश दिए। जेकब फाटू ने टैग लिया लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उनपर क्रॉसबॉडी और बिग बूट लगाया। स्ट्रोमैन ने सोलो को रिंग के बाहर किया और जेकब पर शोल्डर टैकल लगाया। डेमियन प्रीस्ट ने रिंग के बाहर सोलो पर डाइव लगाई। ब्रॉन, जेकब पर हमला करने गए लेकिन टामा टोंगा बीच में आ गए। स्ट्रोमैन का ध्यान उनपर गया और जेकब ने फायदा उठाकर ब्रॉन को क्लोथ्सलाइन द्वारा रिंग अनाउंसर एरिया में भेज दिया। 

09:07 (IST)22 FEB 2025

केविन ओवेंस का वीडियो सैगमेंट देखने को मिला। केविन ने बताया कि सैमी ज़ेन खुद को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। केविन ने परिवार के बारे में बात की और दिखाया कि वो सैमी ज़ेन के घर के बाहर हैं। सैमी अंदर अपनी पत्नी और बेटे के साथ दिख रहे हैं। केविन ने सैमी को मतलबी बताया और टोरंटो में मिलने के लिए कहा। प्राइजफाइटर ने क्लियर किया कि जो कुछ होगा, उसमें सैमी ज़ेन की गलती होगी। 

08:58 (IST)22 FEB 2025

एल्टन प्रिंस ने काफी संघर्ष किया लेकिन किट विल्सन को टैग दिया। उन्होंने DIY के दोनों सदस्यों पर अपरकट लगाए और रिंग कॉर्नर में स्प्लैश दिया। विल्सन ने जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा को डबल क्लोथ्सलाइन दिया। किट ने प्रिंस को टैग दिया। जॉनी पर किट ने कोडब्रेकर लगाया। DIY ने वापसी का प्रयास किया लेकिन प्रिटी डेडली के पास ही मोमेंटम है। किट विल्सन टॉप रोप पर हैं और मूव लगाने की तैयारी में हैं। अचानक स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने एंट्री की। उन्होंने प्रिटी डेडली पर हमला किया और रेफरी द्वारा मैच को रोक दिया गया।

नतीजा: नो कॉन्टेस्ट में मैच खत्म हो गया

रिंग में जॉनी गार्गानो को निशाना बनाने के बाद एंजेलो डॉकिंस ने टॉमैसो चैम्पा पर फ्लैटलाइनर दिया और मोंटेज़ फोर्ड ने फ्रॉम द हैवन्स मूव लगाया। मोटर सिटी मशीन गन्स ने एंट्री की। मोंटेज़ ने एलेक्स शैली को क्लोथ्सलाइन देकर रिंग के बाहर किया। एंजेलो ने क्रिस सैबिन को बिग एंडिंग दिया। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने सैबिन पर डबल टीम मूव लगाया। 

08:51 (IST)22 FEB 2025

SmackDown में DIY vs प्रिटी डेडली (WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

DIY ने हमला किया और रेफरी ने मैच शुरू किया। चैम्पा ने क्लोथ्सलाइन लगाकर एल्टन प्रिंस को एप्रन पर भेजा और रनिंग नी मूव लगाया। जॉनी गार्गानो ने उनपर सुपरकिक लगाई। 

08:49 (IST)22 FEB 2025

WWE टैग टीम चैंपियन DIY रिंग में आ चुके हैं। उनके हाथ में माइक है। जॉन गार्गानो ने बताया कि वो कुछ बोलना चाहते हैं। 

WWE SmackDown में DIY का सैगमेंट

टॉमैसो चैम्पा: यह नाईट शानदार रही है। दो हफ्ते पहले प्रिटी डेडली ने हमारी बेइज्जती कराई थी और अब हम उनके WWE टैग टीम चैंपियन बनने के सपने को तोड़ने वाले हैं। आप लोग खड़े हो जाइए और अपनी कैप निकाल लीजिए। हम प्रिटी डेडली के प्रति सम्मान दिखाएंगे। 

प्रिटी डेडली ने दखल दिया और वो रिंग में आकर DIY से ब्रॉल कर रहे हैं। उन्होंने क्लोथ्सलाइन देकर DIY को रिंग के बाहर किया। 

08:42 (IST)22 FEB 2025

कोडी रोड्स: मेरी चैंपियनशिप? आपको यह चाहिए?

द रॉक: मुझे यह चैंपियनशिप नहीं, आपकी आत्मा चाहिए। मैं आपसे टोरंटो में Elimination Chamber के दौरान मिलूंगा। 

द रॉक स्टेज एरिया पर चले गए। इसी के साथ सैगमेंट खत्म हो गया। 

08:39 (IST)22 FEB 2025

द रॉक: मैं आपको एक चीज के बारे में सोचने के लिए मौका देना चाहता हूं। एक चीज जो मैंने कभी नहीं की और मैं चाहता हूं, वो असल में भाई है। आप मेरे भाई बन सकते हैं। पिछले साल WrestleMania में मेरा लक्ष्य अपने कजिन रोमन रेंस से लड़ना था। मैंने इस बारे में ट्रिपल एच और निक खान से बात की। मैंने कहा था कि प्लान में बदलाव करना पड़ेगा, क्योंकि यह बिजनेस के लिए सबसे बड़ा है। आपने क्या किया? आपने सबकुछ बदल दिया। आप मेरे सामने खड़े हुए। आपने मेरे ऊपर थप्पड़ जड़ दिया। कोई भी ऐसा नहीं करता है और फिर बच जाता है। इसी वजह से आप स्पेशल हैं। इसी वजह से आपको मेरा चैंपियन बनना चाहिए और मैं आपको अलग लेवल पर लेकर जाना चाहता हूं। आपके और मेरे पिता दोस्त थे। आप और मैं दोस्त हैं। मैं आपसे अभी जवाब नहीं चाहता हूं। आप अपनी पत्नी और मैं अपनी पत्नी से बात करूंगा। मैं आपसे Elimination Chamber में मिलूंगा और वहां आप जवाब दे सकते हैं। जाने से पहले मैं बताना चाहता हूं कि मुझे सबसे ज्यादा इसकी (चैंपियनशिप की ओर इशारा किया) जरूरत है। 

08:35 (IST)22 FEB 2025

द रॉक: मैंने आरी से WWE के बारे में पूछा था, तो उन्होंने मुझे बताया कि मैं असल में इसका मालिक हूं। मैं सबसे ज्यादा पावर में हूं। आप WWE चैंपियन हैं लेकिन मैं आपको मेरा चैंपियन बनते हुए देखना चाहता हूं।

कोडी रोड्स: मैंने नहीं सोचा था कि हम दोस्त बन जाएंगे, हमारी मां दोस्त बन जाएंगी। मैंने इस बारे में विचार नहीं किया था। आपका चैंपियन बनने की बात जहां तक आती है, तो मैं असल में इन लोगों का चैंपियन हूं।

द रॉक: आप इनके चैंपियन हैं। द रॉक असल में पीपल्स चैंपियन हैं। WWE इस बिजनेस का हिस्सा है। मैं इससे बड़ी चीज के बारे में बात कर रहा हूं। मुझे पता है कि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों का मनोरंजन करना चाहते हैं। आप वो व्यक्ति हैं। आप सोशल मीडिया पर फेमस हैं और आपके मिलियन में फॉलोअर्स हैं। रॉक के आधे बिलियन फॉलोअर्स हैं। द रॉक सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले अमेरिकन हैं। मैं आपको उस लेवल पर लेकर जाना चाहता हूं। आप मेरे चैंपियन बन गए, तो मैं आपके, आपकी पत्नी और बेटी हर किसी के सपने को पूरा कर सकता हूं। आप Moana पर मेरे सपोर्ट के लिए आए थे। मैं आपकी बेटी से मिला था। मैं आपको मेरा चैंपियन बनते हुए देखना चाहता हूं। 

08:32 (IST)22 FEB 2025

द रॉक: यह शानदार लगता है और यह लोग आपको प्यार करते हैं। सबसे जबरदस्त बात यह है कि पिछले साल WrestleMania के बाद हम अच्छे दोस्त बन चुके हैं। पिछले साल जब हम रिंग में थे, तो यह Raw Netflix डेब्यू था। उस समय मैंने आपकी तारीफ की थी और कहा था कि आप शानदार चैंपियन हैं। इसके साथ ही आप कंपनी को संभाल रहे हैं। बाद में हम 2 घंटे तक साथ रहे थे। हमने काफी बातें की। मैं आपको यहां एक चीज के लिए कॉलआउट करने आया हूं। आप एक शानदार WWE चैंपियन हैं। हम अच्छे दोस्त हैं और यहां तक कि हमारी मां भी अच्छी दोस्त बन चुकी हैं। आपका दोस्त बनना शानदार बात है। मैं आपको कुछ बातें बताने आया हूं। फाइनल बॉस असल में TKO के बोर्ड पर है और वो WWE के मालिक है। मैं वहां के बोर्ड पर हूं। द रॉक के दोस्त आरी एमुनेल असल में सभी चीजों के मालिक हैं। 

08:29 (IST)22 FEB 2025

द रॉक: फाइनल बॉस को इतने ट्रैश लोगों के सामने गाना गाते हुए अच्छा लगा। सिर्फ मैं आपको WrestleMania का गिफ्ट देने नहीं आया था। फाइनल बॉस यहां किसी को कॉलआउट करने आए हैं। हम उस व्यक्ति को बुलाएंगे, जिसका मैं सम्मान करता हूं। मैं और हम सभी उन्हें पसंद करते हैं। वो हमारे WWE चैंपियन कोडी रोड्स हैं। 

कोडी रोड्स का थीम सॉन्ग बजा और वो रिंग में आ गए हैं। द रॉक ने उन्हें गले लगाया। 

08:24 (IST)22 FEB 2025

द रॉक: आखिर WrestleMania भी न्यू ऑरलियन्स वापस आ रहा है। हम अभी इसे ऑफिशियल करेंगे। 2026 में WrestleMania 42 सुपरडोम से लाइव आएगा और यह न्यू ऑरलियन्स में होगा।

11 और 12 अप्रैल 2026 को WrestleMania 42 देखने को मिलेगा। बड़ी स्क्रीन पर इसका ग्राफिक सामने आया। द रॉक गाना गा रहे हैं।

द रॉक: आप चुप रहिए और फाइनल बॉस को गाने दीजिए। 

द रॉक ने सॉन्ग गाया। 

08:21 (IST)22 FEB 2025

द रॉक का थीम सॉन्ग बजा और वो रिंग में आ चुके हैं।

WWE SmackDown में द रॉक का सैगमेंट

द रॉक:
आपको महसूस हो रहा है? फाइनल बॉस इतनी दूर से फ्लाइट लेकर यहां आए हैं, तो कुछ बातें तो करेंगे। आखिर द रॉक की वापसी हो गई है। 

08:20 (IST)22 FEB 2025

बैकस्टेज निक एल्डिस ने लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ की हरकत पर गुस्सा दिखाया। दोनों हंसते हुए चली गईं। बाद में चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन की मुलाकात निक से हुई। उन्होंने बियांका ब्लेयर और नेओमी के Elimination Chamber में स्पॉट लेने की कोशिश की। निक ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता लेकिन वो Elimination Chamber 2025 का हिस्सा जरूर बनेंगी। इसी के साथ निक ने कहा कि अगले हफ्ते टोरंटो में होने वाले SmackDown में चेल्सी इन-रिंग एक्शन में नज़र आएंगी। 

08:12 (IST)22 FEB 2025

बिल्डिंग के बाहर द रॉक की कार आ चुकी है। फाइनल बॉस जल्द ही रिंग में देखने को मिलेंगे। 

08:10 (IST)22 FEB 2025

बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल ने एंट्री की। वो एप्रन पर आ गईं और अचानक से जजमेंट डे की मेंबर्स ने आकर उनपर हमला किया। लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ ने दोनों स्टार्स को धराशाई किया। राकेल रॉड्रिगेज़ ने बियांका ब्लेयर पर तहाना बॉम्ब लगाया और लिव ने नेओमी को ओब्लिवियन दिया। रेफरी ने आकर उन्हें रोका। 

08:08 (IST)22 FEB 2025

एलेक्सा ब्लिस का वीडियो पैकेज देखने को मिला। उन्होंने वापसी को लेकर बात की और Elimination Chamber को हाइप किया। 

08:03 (IST)22 FEB 2025

नेओमी और बियांका ब्लेयर ने बैकस्टेज इंटरव्यू में बताया कि अगले हफ्ते वो लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ को हराकर चैंपियनशिप रिटेन रखेंगी। नेओमी और ब्लेयर ने Elimination Chamber मैच में किसी एक की जीत की बात कही। 

07:55 (IST)22 FEB 2025

बैकस्टेज डेमियन प्रीस्ट और कोडी रोड्स की मुलाकात हुई। डेमियन ने द रॉक के बारे में सवाल किया और रोड्स ने बताया कि उन्हें नहीं पता है। प्रीस्ट ने कहा कि इस साल दोनों में से कोई एक चैंपियन के तौर पर बाहर आएगा। प्रीस्ट ने इससे दावा किया कि वो Elimination Chamber में जीत सकते हैं।

डेमियन प्रीस्ट और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पिछले हफ्ते हुए मैच को लेकर बात की। इसी बीच उन्होंने ब्लडलाइन को साथ मिलकर हराने का दावा भी किया। 

07:55 (IST)22 FEB 2025

टिफनी स्ट्रैटन के स्वॉन्टन बॉम्ब से कैंडिस लेरे ने खुद को बचाया। कैंडिस ने लायनसॉल्ट लगाया। टिफनी ने रोलिंग सेंटन लगाया और नाया ने कैंडिस को बचाया। टिफनी ने नाया पर ड्रॉपकिक लगाई। स्ट्रैटन ने कैंडिस को बैरिकेड पर अल्बामा स्लैम लगाया। टिफनी और शार्लेट फ्लेयर का स्टेयरडाउन हुआ। रिंग में स्ट्रैटन ने लेरे को प्रिटीएस्ट मूनसॉल्ट एवर लगाकर पिन किया।

नतीजा: टिफनी स्ट्रैटन की जीत हुई 

नाया जैक्स ने मैच के बाद टिफनी स्ट्रैटन पर हमला किया। ट्रिश स्ट्रेटस आईं और नाया पर हमला किया। उन्होंने कैंडिस पर भी मूव लगाया। कैंडिस और नाया ने वापसी की। बेबीफेस स्टार्स की हालत खराब हुई। नाया ने ट्रिश और टिफनी को एक साथ अनाइलेटर लगाया। नाया और कैंडिस के जाने के बाद शार्लेट फ्लेयर रिंग में आईं और घायल टिफनी स्ट्रैटन के पास खड़ी हो गईं। उन्होंने WrestleMania की ओर इशारा किया। 

07:43 (IST)22 FEB 2025

WWE SmackDown में टिफनी स्ट्रैटन vs कैंडिस लेरे

कैंडिस लेरे ने मोमेंटम बनाया लेकिन टिफनी स्ट्रैटन ने किक लगाकर वापसी की। अचानक शार्लेट फ्लेयर ने एंट्री की और टिफनी का ध्यान उनपर गया। कैंडिस ने फायदा उठाकर खुद को रिंग कॉर्नर स्प्लैश से बचाया और पलटवार करके पिन करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। कैंडिस ने WWE विमेंस चैंपियन पर सबमिशन लगाया। टिफनी ने रोप टच करके वापसी की और फिर कैंडिस को हिप अटैक दिया। कैंडिस ने वापसी की और स्ट्रैटन के लेफ्ट हाथ को निशाना बनाया। टिफनी ने कैंडिस को रिंग के बाहर किया और नाया जैक्स समेत उनपर टॉप रोप मूव लगाया। 

07:36 (IST)22 FEB 2025

नाया जैक्स: यह काफी क्यूट बात है। आपको लगा था कि आप मुझे हरा देंगी?

कैंडिस लेरे: अगर ट्रिश स्ट्रेटस नहीं होती, तो आप यहां नहीं होती।

नाया जैक्स: Elimination Chamber में जब हम दोनों आपकी हालत खराब कर देंगी, तो फिर मैं आपकी चैंपियनशिप के लिए आने वाली हूं। इसके बाद आप WrestleMania तक नहीं जा पाएंगी।

टिफनी स्ट्रैटन: बस कीजिए। यह चैंपियनशिप अब आपकी नहीं होने वाली है।

कैंडिस लेरे: अभी हमारे बीच मैच होने वाला है।

नाया जैक्स: मैं इसके पहले ही टिफनी की हालत खराब कर सकती हूं। 

नाया और कैंडिस ने अपने कदम बढ़ाए लेकिन रेफरी ने उन्हें रोक दिया। 

07:34 (IST)22 FEB 2025

WWE SmackDown में टिफनी स्ट्रैटन का सैगमेंट

टिफनी स्ट्रैटन:
मुझे पता है और आपको भी पता है कि जब से मैंने चैंपियनशिप जीती है, सभी का ध्यान मेरे ऊपर है। पिछले हफ्ते नाया जैक्स को मैं हराने वाली थीं, तभी कैंडिस लेरे ने आकर चीजों को खराब कर दिया। Elimination Chamber में मैं और ट्रिश स्ट्रेटस मिलकर दोनों को हरा देंगी। मैं इस बारे में नहीं, बल्कि शार्लेट फ्लेयर के बारे में बात करूंगी। उन्होंने समय निकाला और मेरे सामने चेयर लगाकर बैठ गईं। उन्होंने WrestleMania को लेकर ऐलान किया। सपने पूरे हो जाते हैं। WrestleMania में मैं आपकी लिगेसी के लिए नहीं, बल्कि इस कंपनी की टॉप स्टार का स्पॉट लेने के लिए आने वाली हूं। 

नाया जैक्स और कैंडिस लेरे ने दखल दिया। 

07:24 (IST)22 FEB 2025

एलए नाइट ने क्लोथ्सलाइन देकर द मिज़ को रिंग के बाहर किया और उन्हें बैरिकेड में दे मारा। कार्मेलो पर रेफरी का ध्यान था, तभी शिंस्के नाकामुरा ने आकर नाइट पर हमला किया। ट्रुथ रिंग में अकेले थे और कार्मेलो ने मिज़ को टैग दिया। उन्होंने स्कल क्रशिंग फिनाले और फर्स्ट 48 मूव का कॉम्बिनेशन लगाया। इसी के साथ मिज़ ने ट्रुथ को पिन किया।

नतीजा: द मिज़ और कार्मेलो हेज की जीत हुई 

07:22 (IST)22 FEB 2025

कार्मेलो हेज डॉमिनेट कर रहे हैं और आर-ट्रुथ ने अलग अंदाज का स्टनर लगाकर वापसी की। एलए नाइट को आखिर टैग मिल गया और दूसरी ओर कार्मेलो हेज ने द मिज़ को टैग दिया। मेगास्टार ने आकर दोनों विरोधियों की हालत खराब की। उन्होंने द मिज़ पर स्लैम लगाया और एल्बो ड्रॉप दिया। वो पिन करने गए लेकिन किकआउट देखने को मिला। कार्मेलो ने टैग ले लिया और यह चीज नाइट नहीं देख पाए। इसी का फायदा कार्मेलो ने उठाकर नाइट पर मूव लगाया। मेगास्टार से आखिर ट्रुथ ने टैग लिया। उन्होंने कार्मेलो पर शोल्डर टैकल, साइड स्लैम और फाइव नकल शफल लगाया। कार्मेलो पर आर-ट्रुथ ने STF लगाया। मिज़ ने आकर उन्हें रोका। 

07:16 (IST)22 FEB 2025

कार्मेलो हेज और द मिज़ आ चुके हैं। आर-ट्रुथ अपने मिस्ट्री पार्टनर के रूप में एलए नाइट को लेकर आए हैं।

WWE SmackDown में कार्मेलो हेज और द मिज़ vs आर-ट्रुथ और एलए नाइट

आर-ट्रुथ और कार्मेलो हेज मैच की शुरुआत कर रहे हैं। कार्मेलो ने काफी अच्छे मूव्स का उपयोग किया और ट्रुथ उन्हें रिंग कॉर्नर में ले गए। एलए नाइट को टैग मिला और उन्होंने कार्मेलो पर नेकब्रेकर लगाया। आर-ट्रुथ दोबारा रिंग में आए और उन्होंने कार्मेलो को आर्म ड्रैग मूव दिया। आर-ट्रुथ भूल गए और उन्होंने गलती से अपने पूर्व टैग टीम पार्टनर द मिज़ को टैग दे दिया, जो लीगल नहीं था। कार्मेलो ने फायदा उठाकर पूर्व 24/7 चैंपियन पर हमला करके उन्हें रिंग के बाहर किया। 

07:03 (IST)22 FEB 2025

कुछ समय पहले हुए एक सैगमेंट से पता चला कि द मिज़ ने कार्मेलो हेज के साथ टीम बनाने का फैसला किया और उनका सामना आर-ट्रुथ समेत मिस्ट्री स्टार से होगा। 

06:55 (IST)22 FEB 2025

सोलो सिकोआ ने एरीना में एंट्री की और उनकी मुलाकात जेकब फाटू-टामा टोंगा से हुई। सोलो ने बताया कि टामा पर पिछले हफ्ते गलती से हमला हो गया था। जेकब ने कहा कि वो सही कह रहे हैं, वरना अब तक उनकी हालत खराब हो जाती। जेकब ने बताया कि वो सोलो के साथ मिलकर टैग टीम मैच का हिस्सा बनेंगे। 

06:54 (IST)22 FEB 2025

ड्रू मैकइंटायर ने जे उसो पर सुपलेक्स लगाया और रिंग कॉर्नर में स्प्लैश दिया। उसो ने ड्रू को टॉप रोप से पटका और अब पंच लगा रहे हैं। रोमन रेंस के भाई ने समोअन ड्रॉप लगाया और मैकइंटायर को पिन किया लेकिन किकआउट देखने को मिला। ड्रू ने फ्लाइंग हेडबट लगाकर वापसी की और डॉमिनेट किया। वो अल्बामा स्लैम देने गए लेकिन जिमी ने काउंटर करते हुए रोलअप से पिन किया।

नतीजा: जिमी उसो की जीत हुई 

मैच के बाद ड्रू मैकइंटायर का जिमी उसो पर गुस्सा फूटा और उन्होंने खतरनाक तरीके से हमला किया। 

06:42 (IST)22 FEB 2025

WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर vs जिमी उसो

मैच शुरू होते ही जिमी उसो ने ड्रू मैकइंटायर पर पंच और किक्स लगाए। मैकइंटायर ने वापसी करके असली ब्लडलाइन मेंबर को दो बार बेली टू बेली लगाया। स्कॉटिश स्टार ने उसो को बैरिकेड में दे मारा और रिंग में लेकर आए। जिमी ने किक लगाकर ड्रू को रिंग के बाहर किया और उनपर डाइव लगाई। मैकइंटायर ने जिमी को एप्रन पर दे मारा और अब उनके पास मोमेंटम है। 

06:34 (IST)22 FEB 2025

WWE SmackDown की शुरुआत हो गई है। कोडी रोड्स की बैकस्टेज निक एल्डिस के साथ मुलाकात हुई। इसी बीच निक ने बताया कि रोड्स को सिक्स मैन टैग टीम मैच से बाहर कर दिया गया है। द रॉक असल में कोडी रोड्स से मिलना चाहते हैं। 

22:51 (IST)21 FEB 2025

द रॉक WWE में वापसी करने वाले हैं और वो SmackDown में आकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं। इसके अलावा कोडी रोड्स का भी मैच होने वाला है। जेकब फाटू और सोलो सिकोआ के बीच स्थिति क्या रहती है उसके भी सभी की नज़र रहेगी।

शनिवार 22 फरवरी को सुबह 6:30 बजे SmackDown के एपिसोड की शुरुआत होगी।

22:49 (IST)21 FEB 2025

नमस्कार, WWE SmackDown की लाइव कमेंट्री में आपका हार्दिक स्वागत है। यह एपिसोड काफी ज्यादा खास होने वाला है। 
chat-icon Live Chat online
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications