'आत्मा चाहिए'- WWE में Cody Rhodes के ऊपर छाए संकट के बादल, The Rock का बड़ा ऐलान, Elimination Chamber में होगी आर-पार की लड़ाई?

WWE
SmackDown में हुआ द रॉक का सैगमेंट (Photo: X/@SKWrestling_)

The Rock Returns SmackDown: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते बढ़िया रहा। द रॉक (The Rock) ने धमाकेदार एंट्री की। उनका फैंस ने जोरदार अंदाज में स्वागत किया। उन्होंने WrestleMania 42 को लेकर बड़ा ऐलान किया। कोडी रोड्स को उन्होंने बुलाया और उनके तारीफ की। हालांकि, उन्होंने मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन से कुछ ऐसी बात कहीं जो शायद ही किसी को समझ आई होंगी। उन्होंने कोडी सहित पूरे WWE यूनिवर्स को कंफ्यूज कर दिया है।

Ad

द रॉक ने एक दिन पहले ब्लू ब्रांड में अपनी एंट्री की घोषणा की थी। वो आए और उन्होंने कहा कि अगले साल WrestleMania 42 सुपरडोम से लाइव आएगा, जो न्यू ओर्लांस में होगा। फैंस इस खबर के बाद खुश हो गए थे। रॉक ने हमेशा की तरह जनता के ऊपर चुटकी भी ली। कुछ देर बाद उन्होंने कोडी रोड्स को बुलाया। द ग्रेट वन ने रोड्स के साथ बिताए गए कुछ मोमेंट्स याद किए। उन्होंने चैंपियन की जमकर तारीफ की। दिग्गज ने कहा कि वो और रोड्स बहुत अच्छे दोस्त हैं और हमारी मां भी दोस्त बन चुकी हैं।

द फाइनल बॉस ने कहा कि वो WWE के मालिक हैं। इसके बाद उन्होंने जो बातें कोडी रोड्स के सामने रखी वो काफी चौंकाने वाली थीं। द ग्रेट वन ने कोडी से कहा कि वो उन्हें उनका चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं। ये बात सुनकर कोडी के चेहरे के हाव-भाव उड़ गए थे। कोडी ने कहा कि वो फैंस के चैंपियन हैं। रॉक ने कहा कि वो रोड्स के सभी सपनों को पूरा कर सकते हैं।

द रॉक ने कहा कि वो Elimination Chamber में आएंगे और वहां पर कोडी उन्हें जवाब दे सकते हैं। उन्होंने टाइटल की तरफ इशारा करते हुए बताया कि उन्हें इसकी जरूरत भी है। अंत में रॉक ने रोड्स से कहा कि उन्हें उनकी आत्मा चाहिए।

Ad

WWE Elimination Chamber में मचेगा बवाल

Elimination Chamber का आयोजन 1 मार्च को टोरंटो, कनाडा में होने वाला है। अब वहां पर कोडी रोड्स और द रॉक का आमना-सामना होगा। कोडी को एक तरह से संकट में रॉक ने डाल दिया है। वो अंत तक समझ ही नहीं पाए कि द ग्रेट वन ने उनसे क्या कहा। डर से उनका चेहरा लाल हो गया था। खैर अब देखना होगा कि रोड्स आगे जाकर क्या फैसला लेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications