MMA में 29-0 का ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर रिटायर हुए खबीब, ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं का आया सैलाब

खबीब नर्मागोमेडोव
खबीब नर्मागोमेडोव

UFC 254 का आयोजन अबु धाबी में आयोजित हुआ, जिसमें एक से बढ़कर एक जबरदस्त एक्शनसे भरपूर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले देखने को मिले। इसी इवेंट में दागिस्तानी(रूस) मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स लैजेंड खबीब नर्मागोमेडोव को जस्टिन गेजी के खिलाफ UFC लाइटवेट टाइटल को डिफेंड करना था।

32 साल के हो चुके खबीब ने UFC 254 के मेन इवेंट में जस्टिन दूसरे राउंड में 1 मिनट 34 सेकंड बीत जाने के बाद ट्रायंगल चोक लगाकर टैप आउट करने पर मजबूर किया और अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।

ये खबीब के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर की लगातार 29वीं जीत रही और उन्हें अपने करियर में कभी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। यही बात उन्हें मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स और UFC के सबसे महान एथलीट्स में से एक बनाती है।

UFC लाइटवेट टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड करने के बाद उन्होंने सभी को चौंकाते हुए रिटायरमेंट की घोषणा कर पूरे MMA वर्ल्ड को चौंका दिया है।

खबीब नर्मागोमेडोव ने क्यों ली रिटायरमेंट

खबीब ने जस्टिन गेजी के खिलाफ मिली इस जीत को अपने पिता को समर्पित किया है, जिनका इसी साल जुलाई में COVID-19 संबंधी समस्याओं के चलते निधन हो गया था।

उन्होंने अपनी रिटायरमेंट को लेकर कहा, "ये मेरा आखिरी मैच था और अब मैं भविष्य में अपने पिता के बिना ऑक्टागोन में बिल्कुल नहीं आना चाहता। मैंने अपने पिता की मौत के बाद अपनी मां से वादा किया था कि ये मेरा आखिरी मैच होगा और मैं अब वचनबद्ध हूं, इसलिए मैं मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स से रिटायरमेंट ले रहा हूं।"

खबीब का प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर का रिकॉर्ड 29-0 का रहा। वहीं UFC की बात करें तो 2012 के बाद उन्होंने लगातार 13 UFC बाउट्स में जीत दर्ज करने में सफलता पाई।

UFC 54 रिजल्ट्स:

जोएल अल्वारेज़ ने एलेक्जेंडर याकोवलेव को हराया(कैचवेट 159.5 पाउंड्स)

मिरांडा मेवरिक ने लिआना जोजुआ को हराया(विमेंस फ्लाइवेट)

डा उन जुंग ने सैम एल्वी को हराया(लाइट हैवीवेट)

शावकात राखमोनोव ने एलेक्स ओलविएरा को हराया(कैचवेट 173 पाउंड्स)

केसी कैनी ने नाथनिएल वुड को हराया(कैचवेट 140 पाउंड्स)

टाइ टुइवासा ने स्टीफन स्ट्रूव को हराया(हैवीवेट)

मागोमेड एन्कालाएव ने इयोन कुटेलाबा को हराया(लाइट हैवीवेट)

लॉरेन मर्फी ने लिलिया शकिरोवा को हराया(विमेंस फ्लाइवेट)

फिल होवेस ने जेकब मैलकून को हराया(मिडलवेट)

एलेक्जेंडर वोल्कोव ने वॉल्ट हैरिस को हराया(हैवीवेट)

रॉबर्ट विटटेकर ने जैरेड कैनोनिएर को हराया(मिडलवेट)

खबीब नर्मागोमेडोव ने जस्टिन गेजी को हराया(लाइटवेट चैंपियनशिप)

Quick Links