जानिए 5 ऐसे कारण जो जो कॉनर मैक्ग्रेगर को यूएफसी का सबसे बड़ा स्टार बनाता है

ऐसे लगता है जैसे कॉनर मैक्ग्रेगर हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहते हैं। वो क्लासरुम के उस बच्चे की तरह हैं जो चुप नहीं बैठ सकता है। मैक्ग्रेगर ना केवल बेस्ट है बल्कि सुपर है वो रिंग में जमकर अपनी ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन करता है। ये चीजें उसे यूएफसी का सबसे बेस्ट फाइटर बनाती हैं - जब ब्राक लेसनर ने WWE और ऑक्टेगन में अपना नाम कमाया। तो वहीं मैक्ग्रेगर ने MMA के द्वारा अपने लिए एक नया मुकाम हासिल किया। इंटरनेशन अपील- यूएफसी और एमएमए की सबसे खास बात ये है कि इसके द्वारा नए इंटरनेशनल स्टार निकल मेनस्ट्रीम में आते हैं। मैक्ग्रेगर में अपने देश आयरलैंड समेत सभी देशों की संस्कृति समाहित है। यूके से माइकल बिसपिंग, ब्राजील से जूनियर डॉस सेंटो, क्रोएशिय से मिक्रो क्रो क्राप जिस तरह हिट हैें उसी तरह यूएफसी में मैक्ग्रेगर। मैक्ग्रेगर अपने देश के हीरो हैं। विवादों से बनता है पैसा- ऐसा नहीं है कि मैक्ग्रेगर हमेशा जो बोलते हैं वो बिना किसी तैयारी के होता है। वो सोंच-समझकर बोलते हैं, फिर भी चीजें कभी-कभी हाथ से बाहर हो जाती हैं। मीडिया को अंदाजा भी नहीं होता है कि रिंग में या बाहर उनके साथ कब क्या हो सकता है और इसका ताजा उदाहरण है हाल ही में यूएफसी 202 के प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोतल फाइटिंग एपीसोड। तो प्रमोशन में विवाद की वजह से पैसा बनता है। कई सारे खेलों में दशकों से विवाद होते रहे हैं। मुहम्मद अली और अन्य कई मशहूर फाइटर इसके लिए फेमस थे। रिंग में उसकी स्किल- मैक्ग्रेगर रिंग में बहुत तेज है। वो ताइक्वांडो, किक बॉक्सिंग और कराटे में स्पेशलिस्ट है। विरोधी फाइटर को उसके खिलाफ तैयारी करने में काफी मुश्किल आती है। उनके हाथ में बहुत ताकत है, जो बिजली की तरह विरोधियों पर गिरती है। रिंग में उतरते ही वो विरोधी फाइटर पर टूट पड़ते हैं। इन सबके बावजूद वो अपनी गलतियों से सीखने की कोशिश करते हैं। उसका जबरदस्त लुक- मैक्ग्रेगर का स्टाइल, उसकी टैटू शानदार है। उनकी तरह बहुत कम ही लोग हैं। वो बेस्ट है क्योेंकि रिंग से बाहर जो चीचें होती हैं, वैसे ही रिंग में उनके लिए होती हैं। उन्हें पता है कि साइकोलॉजिकल प्रेशर बनाने के लिए मैच से पहले क्या बोलना चाहिए। आगे के लिए हमेशा तैयार रहना- बेस्ट फाइटर का मतलब केवल मैच जीतना ही नहीं है। मैक्ग्रेगर के फैन हमेशा संशय में रहते हैं कि क्या वो WWE या किसी और जगह फाइट करने जा रहे हैं खुद को प्रूव करने के लिए। वो हमेशा चुनौतियों को स्वीकार करते हैं, जो उन्हें बेस्ट बनाती हैं।