एंडरसन सिल्वा अपने 17 साल के बेटे को दे रहे हैं कड़ी ट्रेनिंग - भविष्य के चैंपियन की तैयारी

अक्सर हमने देखा है कि बड़े खिलाड़ी अपने बाद अपनी परछाईं किसी ना किसी तरह छोड़ जाते हैं। ताकि अगली जेनरेशन उनकी लीजेसी को आगे बढ़ा सके। लैला अली अपने पिता मुहम्मद अली के खिलाफ जाकर वर्ल्ड की बेस्ट फीमेल फाइटर बनीं। फ्लोयड मेवेदर जूनियर का कभी ना हारने वाला जज्बा कहीं ना कहीं उनके फैमिली की लीजेसी का असर उन पर दिखाता है। अब एमएमए में हम हो सकता है वर्ल्ड की बेस्ट पिता-पुत्र की जोड़ी देखें। तस्वीरों में हम देख सकते हैं कि किस तरह एंडरसन सिल्वा अपने बेटे केलिल सिल्वा को तैयार कर रहे हैं और केलिल सिल्वा को देखकर ऐसा लगता है कि वो अपने पिता की परछाईं हैं। निश्चित ही हम कह सकते हैं कि एंडरसन सिल्वा का बेटा भी अपने पिता की तरह नाम रोशन करा। स्पाइडर के फैन युवा सिल्वा को निश्चित ही एक नए मुकाम पर देखना चाहते हैं। और चाहते हैं कि वो पिता से भी ऊंचा मुकाम हासिल करें। वापस अगर हम सीनियर सिल्वा की बात करें तो 2012 में क्रिस वेडमैन से हारने के बाद उनके हारने का सिलसिला जारी रहा। लेकिन उनके फैन 41 साल की उम्र में भी उनसे अच्छी फाइट की उम्मीद करते हैं। सिल्वा के पिछले 4 साल के करियर में कई चीजें घटित हुईं। वेडमैन से उनका हारना। उसके बाद रिमैच में उनका हारना भी एक हादसा ही रहा। क्योंकि उनका पैर फिसलने से वेडमैन को उन पर अटैक का मौका मिल गया। निकल डियाज के साथ सुपर फाइट में पहले वो ही जीते लेकिन बाद में बाद में उसे 'नो कंटेस्ट' घोषित कर दिया गया। क्योंकि स्पाइडर को प्रतिबंधित दवाओं का दोषी पाया गया। माइकल बिसपिंग के साथ फाइट काफी विवादित रहा। बिना किसी ठोस कारण के उन्हें हारा हुआ घोषित कर दिया गया। UFC 203 में उनकी रिसेंट फाइट भी काफी उथल-पुथल भरी रही। निस्सन्देह एंडरसन सिल्वा फाइटिंग इतिहास के सबसे बेस्ट फाइटर हैं। और उसी तरह उन्हें जाना जाएगा। लेकिन ऐसा लगता है कि अपने नाम के अनुरुप उन्हें वो कुछ अब तक नहीं मिला जिसके वो हकदार थे।